यक्ष – संजय झा संवाद: ऐसे प्रश्न और ऐसे उत्तर जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे

संजय झा

पांडवजन अपने तेरह वर्ष के वनवास पर वनों में विचरण कर रहे थे । प्यास तो सबको लगती है उन्हें भी लग गयी. उन्होंने प्यास बुझाने के लिए जल की तलाश शुरू की । जल का प्रबंध करने का जिम्मा प्रथमतः सहदेव को दिया गया, उन्हें वन के बीच एक जलाशय दिखा परन्तु उस जलाशय का स्वामी एक हठी यक्ष था जिसकी बस एक शर्त थी।

युधिष्ठिर के भाइयों, ओ पांडू की परछाइयों
उत्तर दो पानी लो, उत्तर दो पानी लो,

पर सहदेव ने अवहेलना कर दी और उसे अपने प्राण गवाने पड़े , फिर नकुल के साथ भी वही हुआ, फिर अर्जुन के साथ, फिर भीम के साथ. परन्तु धर्मराज ने एक से बढ़ कर एक सटीक उत्तर देकर न सिर्फ जल की प्राप्ति की बल्कि अपने मृत भाइयों को वापस जीवित भी किया.

फिर इस बात के कुछ वर्ष बीत गए, फिर कई साल, फिर दशक, फिर सदियाँ फिर शताब्दियाँ यहाँ तक की युग बीत गए. ना यक्ष के पास कोई पानी पीने आये और ना हुआ कोई संवाद.

बहुत दिनों से कोई करारा संवाद नहीं करने के कारण यक्ष शिथिल सा पड़ने लगा, तब उसने सोचा की चलो मृत्युलोक में किसी से संवाद करते हैं. ट्विटर पर लॉग इन करते ही यक्ष की नजर इस ट्वीट पर पड़ी.



यक्ष समझ गया की संजय झा ही है कलियुग का चीता, पल भर में योग्यता  का सर्टिफिकेट देने की ऐसी क्षमता तो स्वयं केजरीवाल में भी नहीं है.

एक अच्छे संवाद की लालसा में यक्ष सीधे संजय झा के घर धमक पडा जहाँ झा जी ट्विटर पे अगली ट्वीट ड्राफ्ट कर रहे थे.

यक्ष: सावधान संजय झा तुम्हे ट्वीट करने से पहले मेरे प्रश्नों का उत्तर देना पडेगा, वरना मैं तुम्हारा अकाउंट हैक कर लूँगा

संजय: हु आर यु? हैज़ मोदी सेंट यु टू ट्रौमाटाईज मी?

यक्ष: मैं यक्ष हूँ, मैं किसी मोदी वोदी को नहीं मानता, मेरा कोई प्रधान मंत्री नहीं?

संजय: वाह सही बोला भाई, आप राहुल बाबा को  प्रधान मंत्री मानते हैं?

यक्ष: राहुल बाबा को मैं वही मानता हूँ जो बाकी दुनिया उसे मानती है, अब सीधे सीधे प्रश्न का उत्तर देते हो या करूं अकाउंट हैक?

संजय: ठीक है ठीक है पूछो

यक्ष: ये बताओ की भारत के सबसे घटिया खिलाड़ी कौन है?

संजय: वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, फोगाट बहने और योगेश्वर दत्त, क्योंकि वो फेल्ड स्पोर्ट्समेन हैं

यक्ष: तबीयत तो ठीक है ना, गंभीर ने टी20 और ODI दोनों वर्ल्ड कप जितवाने में अहम् भूमिका निभायी, सहवाग सा विस्फोटक बल्लेबाज़ ना हुआ है ना होगा, फोगाट बहनों ने कई पदक जीते हैं और दत्त साहब तो ओलिंपिक में अपना लोहा मनवा चुके हैं

संजय: भाई एक्सप्लेन मैं बाद में करूंगा

यक्ष: ठीक है, भारत के सबसे घटिया गायक कौन है?

संजय: अभिजित और सोनू निगम

यक्ष: अबे ओ, हेलो? कुमार सानु और उदित नारायण और जोड़ देते तो पूरा नाइनटीज़ ही निपट जाता, पता है इन दोनों ने कितने हिट्स दिए हैं इंडस्ट्री को?

संजय: भाई एक्सप्लेन मैं बाद में करूंगा

यक्ष: ठीक है, भारत के सबसे घटिया अभिनेता कौन है?

संजय: अजय देवगन और अक्षय कुमार

यक्ष: बावला है के संजय झा? लीजेंड ऑफ भगत सिंह नहीं देखी क्या? और ज़ख्म, रेनकोट, दृश्यम? अबे संघर्ष नहीं देखी? हेरा फेरी या एयरलिफ्ट. ये नेशनलअवार्ड विनर कलाकार हैं.

संजय: भाई एक्सप्लेन मैं बाद में करूंगा

यक्ष: नहीं अभी कर एक्सप्लेन

संजय: हैक तो नहीं करोगे

यक्ष: डीपेंडस

संजय: ह्म्म्म, ये दरअसल ये सब बीजीपी सपोर्टर हैं, इसलिए ऐसा बोल रहा था

यक्ष: अच्छा तो दो एक अच्छे महान कलाकारों के नाम बता दे

संजय: दिया मिर्ज़ा

यक्ष: वाओ

संजय: श्रुति सेठ

यक्ष: गज़ब की च्वाइस

संजय: शिरीष कुंदर

यक्ष: शिरीष कुंदर?

संजय: शिरीष कुंदर जोकर वाला

यक्ष: यू आर गेटिंग हैक्ड संजय झा, ए मैंन कैन टेक ओनली सो मच बुलशिट

यह लेख एक व्यंग/कटाक्ष है और इसका वास्तविकता से कोई सम्बन्ध नहीं
Exit mobile version