कहानी सोनू निगम और मस्जिद के अजान की: अभिव्यक्ति की आजादी है सबके लिए, शर्ते लागू*

सोनू निगम अजान

कश्मीर घाटी में कश्मीरी आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ़ के जवान के साथ की गई अमानवीय बदसलूकी पर कोलकाता  नाईट राइडर्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर के ट्वीट पर मचा बवाल अभी शांत भी नही हुआ था की सोमवार सुबह बॉलीवुड के मशहूर गायक एवं प्लेबैक सिंगर सोनू निगम के ट्वीट ने नया बवाल खड़ा कर दिया और शाम होते होते सोशल मीडिया क्रिया और प्रतिक्रिया से भर उठा और हमारी मीडिया ने तो इस ट्वीट को विवादित तक घोषित कर दिया |

प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने मस्जिदों में होने वाली अजान पर एक ट्वीट किया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है। सोनू निगम ने लाउडस्पीकरों से मस्जिदों में होने वाली अजान पर आपत्ति जताई है । सोनू निगम ने ट्वीट किया कि “अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो उन्‍हें क्‍यों रोज अज़ान की आवाज से उठना पड़ता है | उन्‍होंने यह भी लिखा कि कब तक भारत में ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्‍ती ढोना पड़ेगा | सोनू निगम के इस ट्वीट के बाद अब सोशल मीडिया पर एक नयी बहस छिड़ गई है | कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग समर्थन में उतर आये है |

https://twitter.com/sonunigam/status/853758848133242880

सोनू यहाँ नहीं रुकें इसके बाद सोनू निगम ने लिखा, “मोहम्मद ने जब इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी, तो फिर एडिसन के बाद मुझे यह शोर क्यों सुनना पड़ता है ?” अपने ट्वीट पर लोगों के रियेक्‍शन का जवाब देते हुए उन्‍होंने लिखा,’ जब पैग़म्बर मोहम्‍मद ने इस्‍लाम की स्‍थापना की थी तब बिजली नहीं थी तो फिर एडिसन के अविष्‍कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्‍या जरुरत है.’

https://twitter.com/sonunigam/status/853760205368078336

हालाँकि गंगा–जमीनी तहजीब को मेन्टेन करने के लिए उन्होंने इसमे मंदिर और गुरूद्वारे को भी नहीं बक्शा और उन्‍होंने आगे लिखा,’ मैं ऐसे किसी भी मंदिर और गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखता जो लोगों को जगाने के लिए बिजली का इस्‍तेमाल करते हैं जो धर्म में यकीन नहीं रखते. फिर क्‍यों? ईमानदारी से बताईए ? सच क्‍या है ?’

सोनू निगम के ट्वीट का समर्थन करते हुए कईयों ने लिखा है की जब अल्पसंख्यकों को हमारे राष्ट्रीय गान और गीतों से समस्या हो सकती है और ये उनके बोलने की आजादी है तो हमें अजान से परेशानी हो रही तो ये उनका धार्मिक मसला कैसे हुआ |

इस ट्वीट के बाद से सुबह से ही ट्विटर पर #SonuNigam ट्रेंड करने लगा | सोनू के इन ट्वीट्स पर दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं वहीं कुछ उनके खुद के गाए भजनों को भी शोर बता रहे हैं तो  कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे है |

बॉलीवुड को एक से एक बेहतरीन गाने देने वाले सोनू निगम भारत के सबसे ज्यादा मशहूर गायकों में से एक हैं | उन्होंने   ‘संदेशे आते हैं’  ‘अभी मुझमें कहीं’ और ‘मैं हूं न’, ‘ये दिल दीवाना’, ‘पंछी नदिया पवन के झोंके’  ‘कल हो न हो’, ‘मैं अगर कहूं’, जैसे सैकड़ो सुपरहिट गाने गाये है | हाल ही में सचिन तेंदुलकर के एल्बम ‘क्रिकेट वाली बीट’ में उन्होंने उनके साथ भी काम किया है |

हद तो तब हो गई जब लोग सोशल मीडिया पर सोनू निगम की जगह एक्टर सोनू सूद को ट्रोल करने लगे थे | सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अभी तक यह सोच रहा हूं कि किसने किसे क्या कहा है और कौन मुझे क्या समझाने की कोशिश कर रहा है | कुछ ऐसा ही पिछले दिनों हुआ था जब Snapchat के सीईओ ने इंडिया को गरीब देश कहकर ट्वीट किया था और लोगों ने सोशल मीडिया पर snapdeal पर भड़ास निकाल डाली थी |

सोनू निगम यहीं नहीं रुके उन्होंने ने इसे खुलेआम गुंडागर्दी तक बता दिया और एक साथ चार ट्वीट कर डालें |

https://twitter.com/sonunigam/status/853764889671720960

हालांकि उन्होंने यह भी लिखा कि मंदिर और गुरुद्वारों में भी ऐसा होने से उनको समस्या है | बिजली का आविष्कार इस काम के लिए नहीं हुआ था |

https://twitter.com/sonunigam/status/853761583666806784

बता दें कि मस्जिदों में सुबह ऊंची आवाज में अजान होती है और इसके लिए लाउड स्पीकर भी लगाए जाते हैं | जाहिर है कि इस आवाज से सभी की नींद खुल जाती है | इसी पर सोनू निगम ने ट्वीट किया है कि अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है | अगर सबको अपनी बात रखने का अधिकार मिला है तो सोनू ने भी यहाँ महज अपने दिल की बात रखी है लेकिन मीडिया ने इसे देर न करते हुए तुरंत विवादित ट्वीट बता दिया क्युकी ये मामला मुस्लिम धर्म से जुड़ा हुआ था | क्या मीडिया मंदिर से जुड़े किसी ट्वीट को भी इतनी ही प्रमुखता से और विवादित घोषित करती ? बताया जा रहा है सोनू के इस ट्वीट से मुस्लिम संघठनों की भावनाएं आहत हुई है लेकिन सोनू निगम के खिलाफ अबतक किसी तरीके का कोई फतवा जारी नही किया गया है |

Exit mobile version