GST लागू होने से सबसे ज्यादा दुखी ये लोग हैं

GST

GST अब एक सच्चाई है और इसी के साथ माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी के द्वारा देखा गया एक सपना पूरा हो गया| एक बहुत बड़ा बदलाव है ये और हर बदलाव के आरम्भ में सभी को कुछ न कुछ समस्या तो होती ही है | कुछ लोगों की समस्याएँ सही होंगी, उनको सच में समस्या हो सकती है और ऐसी समस्याओं का समाधान भी संभव है | कुछ लोगों की राजनीतिक समस्याएं होगी और कुछ लोगों की समस्याएं होंगी की अब वो टैक्स की चोरी उस मात्रा में नहीं कर पाएंगे जैसा की अभी तक करते आए हैं, ऐसी समस्याओं का तो कोई समाधान कभी भी नहीं हो सकता |

GST से सबसे ज्यादा समस्या कुछ भ्रष्ट व्यापारियों को है| ये लोग ऐसे परेशान हो रहे है जैसे की GST का सारा बोझ इन लोगों को ही झेलना है | अगर GST से किसी प्रकार की महंगाई आती भी है तो ये लोग सामान का दाम ज्यादा करके अपने ग्राहकों से वसूल कर ही लेंगे, यह बात ग्राहक भी अच्छे तरह से जानते हैं | छोटे व्यापारियों को वैसे भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला है तो वो विरोध करने नहीं निकलेंगे | रही बात थोड़े भ्रष्ट व्यापारियों की तो उनको जनता का साथ इसलिए नहीं मिलेगा क्योंकि जनमानस को लगता है की व्यापारी लोग अपना फायदा निकलने से कभी चूकते नहीं और विरोध करने का कारण इनकी कर चोरी का बंद हो जाना है |

GST लागू होने के साथ ही विपक्ष में टूट एक बार फिर से साफ़ साफ़ दिखाई पड़ी है | ममता, सोनिया और लालू ने इस मौके का यह कह कर बहिष्कार कर दिया की इसको रात में क्यों लांच कर रहे है | वही नितीश, मुलायम के साथ साथ NCP भी इस मौके पर सरकार के साथ खड़े दिखाई पड़ी | अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को किसी ने पूछा तक नहीं की उनकी क्या राय है, और कपिल मिश्रा से डरे हुए केजरीवाल ने आजकल चुप रहने में ही भलाई समझी है | मनीष सिसोदिया ने जरूर सामने से आकर GST की बुराई की और दिखा दिया की मोदी सरकार कुछ भी करें वो उसके खिलाफ ही रहेंगे |

अभी तक GST की केवल बाते चल रही थीं, लेकिन कुछ लोगो ने एजेंडा बनाकर इसकी बुराई करना बहुत पहले से ही शुरू कर दिया था | इसका इस तरीके से दुष्प्रचार हो रहा था जैसे की अभी तक देश में कोई टैक्स नहीं लगता हो और अब टैक्स लगने की शुरुआत हो रही है |

पुराने टैक्स को न बताकर केवल अभी का टैक्स दिखा कर लोगों को बहकाने की भी बहुत कोशिश हुई | बहुत से व्यापारी मंडल आज से ही हड़ताल पर चले गए है, हालांकि अंदर ही अंदर उन्हें भी पता है कुछ भी होने वाला नहीं है और उन्हें आगे से ईमानदारी से अपना कर चुकाना ही होगा | पहले भी सर्राफा व्यापारी सरकार के खिलाफ असफल हड़ताल कर चुके हैं और उस टाइम पर कैसे जनता और व्यापारी सोशल मीडिया में आपने सामने टकराव के लिए आए थे वो भी किसी से छिपा नहीं है, और इस सब बातों से व्यापारियों की छवि खराब ही होती है सुधरती नहीं है |

GST लागू करने का उद्देश्य बहुत बड़ा है, एक देश एक टैक्स की सोच रखने वाली यह पहल देश की आर्थिक दशा को सुधारने में अहम योगदान देगी | मोदी सरकार ने अपने सबसे भरोसेमंद वोटर, व्यापारियों के नाराज़ होने पर भी, बिना किसी सत्ता की चिंता किए हुए एक और सख्त कदम उठाया है और हम सब को उम्मीद है की GST अपने प्रस्तावित लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेगा |

GST के लागू होने से लगभग हर इंसान के मन में एक आस पैदा हुई है देश के सकारात्मक विकास और बदलाव की | मेरा मानना है की कोई भी व्यक्ति कर चोरी नहीं करना चाहता |लेकिन जब सरकार भ्रष्ट हो और टैक्स का प्रयोग नेता अपनी जेब भरने के लिए करें न की देश का विकास करने के लिए, ऐसे में लोगों को टैक्स देना बेमानी ही लगता है | पुरातन की सरकारों के भ्रष्टाचारों से आमजन और व्यापारी परेशान थे और इसलिए लोगों ने अपने खून पसीने का पैसा सरकार से छिपाना शुरू किया | मोदी सरकार के अभी तक के कार्यकाल में किसी भी तरह का घोटाला सामने नहीं आया है और लोगों को जमीन पर विकास होते हुए भी दिख रहा है | ऐसे में कोई कारण नहीं बनता की लोग टैक्स चोरी करने के बारे में सोचें |

Exit mobile version