दुनिया का सबसे टॉप यूट्यूब चैनल बना T-series

टी-सीरीज यूट्यूब

PC: Office Chai

देश की म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज यूट्यूब का टॉप चैनल बनने वाला है। टी-सीरीज ने स्वीडन के एक यू-ट्यूब चैनल पीउडाईपाई को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन बन गया है। प्यूडाईपाई स्वीडन के कॉमेडियन और वीडियो गेम कंमेंटेटर फेलिक्स ज्वेलबर्ग का यूट्यूब चैनल7 करोड़ 2 लाख सब्सक्राइबर के साथ पिछले पांच सालों से सबसे टॉप पर चल रहा था जोकि एक गेम और जोक चैनल है लेकिन T-series के सब्सक्राइबर ने इस आंकड़े को पार कर दिया है।

बता दें कि टी-सीरीज भारत के लोकप्रिय गीतकार गुलशन कुमार का चैनल है जिन्होंने 1980 के दशक में इसकी शुरुआत की थी। गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने उनकी हत्या के बाद 1997 में T-series की जिम्मेदारी संभाली थी। भूषण कुमार के साथ उनके चाचा कृष्ण कुमार (गुलशन कुमार के छोटे भाई) भी टी-सीरीज से जुड़े थे। भूषण कुमार ने जल्द कंपनी पर अपनी पकड़ बना ली। फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया अभी कदम रखे हुए कुछ ही समय हुआ था कि ये देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी बन गयी और आज ये यूट्यूब का टॉप चैनल भी बन गया है। साल 2010 के अंत में T-series ने यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करना शुरू किया था और 2016 के बाद इस चैनल के सब्सक्राइबर बहुत तेजी से बढ़ने लगे और देखते ही देखते आज ये दुनिया भर के यूट्यूब चैनलों को पीछे छोड़ नंबर वन के स्थान पर पहुंच गया है।

आपको जानकार हैरानी होगी कि टेलर स्विफ्ट और एड शीरन जस्टिन बीबर के गानों को यूट्यूब पर जितने व्यूज मिलते हैं उससे कहीं ज्यादा टी-सीरीज के गानों को मिलते हैं। टी सीरीज के एक वीडियो पर 700 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज दर्ज किये गये हैं। हर रोज इस चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या में एक लाख से ज्यादा इजाफा हो रहा है ऐसे में वो दिन भी आयेगा जब इस चैनल का कोई मुकाबला नहीं होगा। भक्ति गानों से इस शुरू हुई थी ये कंपनी इसके बाद जल्द ही इसने फिर मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते इसकी लोकप्रियता बढ़ती गयी। अभिजीत, सोनू निगम, लता मंगेशकर, अनुराधा पौडवाल यहां तक कि हरिहरन के गाने भी टी-सीरीज पर खूब सुने जाने लगे। आज देश के कई मशहूर गायकों के गीत इस चैनल पर सुने जाते हैं। मशहूर हिंदी फिल्म एयरलिफ्ट, तुम्हारी सुलू, सोनू की टीटू की स्वीटी, रेड आदि जैसे गानों को खूब व्यूज मिले हैं ऐसे और भी कई गाने हैं जिन्हें दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है।     

भजन हो या फ़िल्मी गीत या हो एल्बम टी-सीरीज लोगों की पहली पसंद बन गया है और लोगों से मिली प्रतिक्रिया का ही कमाल है कि आज टी-सीरीज पहला हिंदी चैनल बन गया है जो दुनिया भर में यूट्यूब पर टॉप पर चल रहा है।

Exit mobile version