मणिकर्णिका का समर्थन न करने के लिए कंगना रनौत ने बॉलीवुड का किया पर्दाफाश

कंगना रनौत मणिकर्णिका

(PC: Dainik Bhaskar)

कंगना रनौत ने एक बार फिर से अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से दर्शकों को प्रभावित किया है। झांसी की रानी पर आधारित ‘मणिकर्णिका’। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल भी होने वाली है। इस फिल्म की सफलता के साथ ही एक बार फिर से कंगना को बतौर एक्ट्रेस अपने काम को सबित किया है।

‘मणिकर्णिका’ फिल्म की सफलता के बावजूद कंगना रनौत ज्यादा खुश नहीं है। बॉलीवुड की तरफ से जो प्रतिक्रिया उनकी फिल्म को मिली है उससे वो खुश नहीं हैं। कंगना ने कहा, ‘इन लोगों द्वारा मेरी फिल्म मणिकर्णिका के प्रमोशन करने से मुझे क्या फायदा होगा? मुझे तो पहले से ही तीन से चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। मैं आज 31 साल की उम्र में एक फिल्म निर्माता हूं। ये लोग खुद को ही प्रमोट कर लें तो बहुत बड़ी बात होगी।’

कंगना रनौत ने आगे कहा, “क्या झांसी की रानी मेरी चाची थीं? वो आपकी भी इतनी ही हैं, जितनी मेरी हैं। तो फिर ये लोग क्यों डर रहे हैं? क्यों खिसिया रहे हैं? क्या इन लोगों के डर और खिसयाने की वजह यह है कि मैंने परिवारवाद पर बोला था? मैंने बोला और इन सबकी हवाइंया उड़ गई। इसलिए सभी मेरे खिलाफ हैं।”

कंगना ने जबसे डायरेक्टर राधा कृष्ण जगरलामुदी (कृष) ने कंगना को पूरा क्रेडिट लेने के लिए दोष ठहराया तबसे पूरा बॉलीवुड एकजुट हो गया है। कंगना ने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री के लोग फिल्म के खिलाफ हैं और फिल्म के खिलाफ एक गैंग बना लिया है। वो कुछ कह नहीं रहे और इसे अनदेखा कर रहे हैं। ये गैंग इतना मजबूत है कि एक छोटा कलाकार इस फिल्म की प्रशंसा भी खुलकर नहीं कर कर रहा। वो सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से डर रहे हैं। ’

अब कंगना रनौत ने सभी को चुनौती देते हुए कहा है कि ‘बॉलिवुड जिस तरह से उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है और ये सब गलत हरकत कर रहा है, मैं इन लोगों को यहां-वहां फॉल ऑउट करती रहती थी, जैसे सेक्सिज्म हो या नेपोटिजम हो या फीस की समानता हो, लेकिन अब तो मैं इन लोगों में एक-एक के पीछे पड़ जाऊंगी और मैं इन बॉलिवुड वालों की वाट लगा दूंगी। अब मैं एक-एक को एक्सपोस करूंगी और मैं ये विश्वास दिलाती हूं यह सब लोग मुश्किल में पड़ेंगे।’ 

वैसे ये पहली बार नहीं जब कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर इस तरह का हमला किया है। नेपोटिज्म पर करण जौहर को लेकर जो खुलासा कंगना ने किया था उसने सभी को चौंका दिया था। सोनम कपूर और स्वरा भास्कर जैसी अभिनेत्रियों को मी टू अभियान का मजाक उड़ाने के लिए लताड़ लगाई थी।

कंगना से जब कृष, सोनू सूद और मिष्टी चक्रवर्ती द्वारा लगाये गये आरोपों के बारे पूछा गया तो कंगना ने कहा, ये सभी लोग जो दावा कर रहे हैं उनसे कुछ वादा किया था लेकिन उन्हें वो चीज नहीं मिली लेकिन वो मुझे कुछ और मैसेज कर रहे हैं। बाहर कुछ और अंदर कुछ और कह रहे हैं। मणिकर्णिका फिल्म को लेकर जो कुछ कर रहे हैं वो इनके एजेंडा से जुड़ा हुआ है।“

कंगना ने कहा, मैं खुद अंकिता लोखंडे, प्रसून जोशी और शंकर माधवन के काम से खुश हूँ और सराहना भी करती हूँ। ये लोग इन लोगों की तरह पब्लिक डोमेन में इस तरह से हमले नहीं कर रहे और न फिल्म मणिकर्णिका के रिलीज़ के बाद कोई हमला किया।”

कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ इस पर कुछ कहना उचित नहीं होगा लेकिन हम कंगना रनौत को जानते हैं कि वो कभी दबकर नहीं रहती। वो बेबाकी से जवाब देने के लिए जानी जाती हैं। वो उस सच को सामने रखती हैं जो बॉलीवुड के दोहरे रुख और ढोंग का पर्दाफाश करती रही हैं। अब कंगना ने एक बार फिर से बॉलीवुड के उस सच को समाने रखा है जो गैंग बनाकर गंदी राजनीति करते हैं, हम उम्मीद करते हैं कि कंगना के इस वार से एलीट बॉलीवुड वर्ग कुछ सबक जरुर लेगा।

Exit mobile version