पाकिस्तान पर फूटा सौरव गांगुली का गुस्सा, कहा, ‘क्रिकेट ही नहीं, पाक से तोड़ दो सभी संबंध’

सौरव गांगुली पाकिस्तान क्रिकेट

PC: Amar Ujala

14 फरवरी को पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है वहीं जवानों के परिवारवालों के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पाकिस्तान के इस घिनौने कृत्य की पूरे देश में आलोचना हो रही है और गुस्सा इतना है कि लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड और खेल जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। जहां बॉलीवुड ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया है वहीं, अब सौरभ गांगुली ने पाकिस्तान के साथ सभी खेल रिश्ते तोड़ने की बात कही है। इससे पहले टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने विश्व कप में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलने की बात कही थी। हरभजन के इसी बयान का समर्थन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने भी किया।

पूर्व कप्तान गांगुली ने टीम इंडिया के अपने पूर्व साथी हरभजन सिंह का समर्थन करते हुए कहा, “ये 10 टीमों का विश्व कप है और प्रत्येक टीम अन्य टीम के साथ खेलेगी और मुझे लगता है कि अगर भारत विश्व कप में एक मैच नहीं खेलता है तो इससे भारत की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।“ जब सौरव गांगुली से ये सवाल किया गया कि अगर आईसीसी कहे कि जब तक पाकिस्तान वर्ल्ड कप में है तब तक भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा तब भी ये वर्ल्ड कप संभव है तो इसपर अप क्या कहेंग? इस सवाल के जवाब में गांगुली ने कहा “बिना हिंदुस्तान के आईसीसी वर्ल्ड कप नहीं करवा सकता, बहुत मुश्किलें होगी उन पर वित्तीय संकट आएगा और भारत के इस फैसले से बहुत बड़ा मुद्दा बन जाएगा। अगर भारत बैकआउट करता है तो वर्ल्ड कप बहुत मुश्किल हो जाएगा।”

दादा ने सही कहा बिना टीम इंडिया के आईसीसी के सामने वित्तीय संकट आ जायेगा क्योंकि कमाई के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की ताकत दुनिया में किसी से छुपी नहीं है. बीसीसीआइ दुनिया का सबसे अमीर और ताकतवर क्रिकेट बोर्ड है और जब भी भारतीय टीम का मैच किसी दूसरे देश के साथ होता है तो उसे देखने के लिए भीड़ देखने लायक होती है। इससे न सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि इसे आयोजित करने वाले आयोजकों की भी खूब कमिया होती है। आज बीसीसीआई का नेट वर्थ 295 मिलियन यूएस डॉलर है जो इसे विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नेट वर्थ 55 मिलियन यूएस डॉलर है जो भारतीय क्रिकेट बर्ड से कहीं ज्यादा कम है। ऐसे में आईसीसी अपना इतना बड़ा नुकसान नहीं झेलना चाहेगा।

सौरव गांगुली ने पुलवामा हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा सिर्फ क्रिकेट ही क्यों खेल रिश्ता ही पाकिस्तान के साथ तोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, ”भारत के लोगों ने जो भी प्रतिक्रिया दी वह सही है। इस घटना के बाद पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने की कोई संभावना नहीं है। मैं सहमत हूं कि इस हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट, हाकी या फुटबाल ही नहीं बल्कि सभी संबंध तोड़ देने चाहिए।“

इसके साथ ही सौरव गांगुली ने भारत सरकार से पाकिस्तान को सख्त संदेश देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘इस कठिन समय मैं लोगों के साथ हूं, उनकी भावनाओं से मैं सहमत हूं। मैं समझता हूं कि भारत सरकार को इसपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।‘

इससे पहले टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने सख्त लहजे में कहा था कि, ‘ये हमारे देश के लिए मुश्किल का समय है। हमारे जवानों पर जो हमला हुआ वो अविश्वसनीय और बहुत ही गलत था। हमारी सरकार निश्चित तौर पर इस पर कड़ा एक्शन जरूर लेगी, लेकिन जहां तक क्रिकेट का सवाल है, तो मैं नहीं समझता कि हमारे उनके साथ संबंध होने चाहिए। अगर हम उनके साथ इन हालात में खेलते भी हैं, तो फिर वो हमारे साथ ऐसा ही व्यवहार करेंगे।’ भज्जी ने आगे कहा था, ‘भारत को वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। भारतीय टीम इस वक्त इतनी मजबूत टीम है कि अगर पाक से न भी खेले तो भी वो वर्ल्ड कप जीतने का माद्दा रखती है। क्रिकेट एक खेल है जो इतना जरूरी नहीं है, जितना कि अपने सुरक्षाबलों के हर जवान के साथ खड़ा रहना जरूरी है। उनका त्याग व्यर्थ नहीं जाना चाहिए।’

सौरव गांगुली और हरभजन सिंह ने साफ़ लहजे में कहा कि देश के जवान पर वार होगा तो वो उस देश के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने के मूड में नहीं है वो देश के साथ हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ रोष दिखा है। जब भी पाकिस्तान ने अपना मुंह खोला है और घिनौनी हरकत की है हमारे खिलाड़ियों ने करारा जवाब दिया है। एक बार तो गौतम गंभीर ने अपने जवाब से पाकिस्तानी एंकर की कर दी बोलती बंद कर दी थी। एक कार्यक्रम के दौरान जब पाकिस्तानी एंकर के बोल सिर्फ भारत को शर्मिंदा करने के लिए थे तब गौतम गंभीर ने उन्हें अपने जवाब से बता दिया कि असली चैंपियन कौन है और पाकिस्तान भारत के आसपास भी नहीं है। पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेल भावना से नहीं दुश्मनी की भावना से क्रिकेट खेलते हैं लेकिन हर बार पाक खिलाड़ियों को उनकी असली जगह टीम इंडिया ने दिखाई है। अब विश्व कप में पाकिस्तान के साथ भारत ने खेलने से मना कर दिया है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम अपने दम पर फाइनल तक पहुंच जाएगी लेकिन पाकिस्तानी टीम इतनी मजबूत नहीं कि वो एक मैच गवाकर आगे की राह तय कर सके। ऐसे में हर स्तर पर भारत ने भी पाक  उसकी असली जगह दिखाने की तैयारी कर ली है।

Exit mobile version