उड़ता बॉलीवुड – क्या आदर्श स्थापित करना चाहते हैं हमारे फिल्मी सितारे

बॉलीवुड हस्तियां

PC: Hindustan

हाल ही में करण जौहर  द्वारा शेयर किये गये एक सोशल मीडिया पोस्ट से तब बवाल खड़ा हो गया, जब इस पोस्ट में शामिल एक वीडियो पर शिरोमणि अकाली दल के विधायक मंजिन्दर सिंह सिरसा ने आपत्ति जताते हुए पोस्ट किया –

सिरसा ने ट्वीट कर कहा, “ये पार्टी ड्रग पार्टी थी। और अगर यह एक ड्रग पार्टी नहीं थी तो वहां खाने-पीने की चीजें क्यों नहीं मौजूद थीं?” इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठाये जा रहे हैं। बता दें कि ड्रग पार्टी से जुड़ी जो वीडियो सिरसा ने शेयर की थी वो करण जौहर ने अपने इन्स्टाग्राम पेज पर अपलोड की थी, जिसमें कई चर्चित बॉलीवुड सितारे शामिल थे, और अधिकांश नशे में धुत दिखाई दे रहे थे। इन हस्तियों में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, विकी कौशल, रणबीर कपूर, एवं निर्देशक ज़ोया अख्तर, अयान मुखर्जी जैसे लोग शामिल थे। वीडियो में ये साफ दिख रहा है कि इनमें से अधिकतर सितारे नशे में धुत नजर आ रहे हैं।  

https://twitter.com/ThatDopedGuy/status/1156521640290734080

इसी पर मंजिन्दर सिंह सिरसा ने अपनी आपत्ति जताते हुए इनकी हिपोक्रिसी के विरुद्ध लोगों को आवाज़ उठाने के लिए कहा है, और साथ ही साथ मुंबई पुलिस से इन सितारों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज़ करने की भी मांग की है

हालांकि, इस बात का खंडन करते हुए कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि इस पार्टी में उनकी पत्नी भी उपस्थित थीं, और किसी ने वहां नशीले पदार्थों का सेवन नहीं किया था। इसके साथ-साथ मिलिंद ने मंजिन्दर से बिना शर्त एक माफीनामा प्रकाशित करने का निर्देश किया, जिसे मंजिन्दर ने बिना किसी हिचकिचाहट के ठुकरा दिया –

इसके पश्चात मंजिन्दर ने हाल ही में अपने ट्विटर टाइमलाइन पर एक ओपन लेटर पत्र शेयर किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के सितारों को भी उनकी इस शर्मनाक गतिविधि को लेकर उनपर निशाना साधा:

पत्र में उन्होंने पहले देश में क्रिकेट और बॉलीवुड के महत्व का उल्लेख किया, और फिर उन्होंने बताया कि कैसे वर्तमान घटना ने उनकी इस धारणा को बहुत गहरा आघात पहुंचाया है। पत्र के एक अंश अनुसार, ‘यदि यह एक ड्रग पार्टी नहीं थी, तो वहां खाने पीने की कोई सामग्री क्यों नहीं दिखाई दे रही? आप लोग क्यों नशे में धुत लग रहे थे? क्या ड्रग्स और मादक पदार्थों को लेकर आपकी नापसंदगी केवल ऑन-स्क्रीन में उपस्थिति और कुछ सस्ती पब्लिसिटी के लिए एक राज्य को बदनाम करने (और चंद पैसों) तक ही सीमित है? जो भी आप करते हैं उसके पीछे आप कोई न कोई सन्देश जनता को देते हैं लेकिन क्या ये संदेश केवल ढोंग है वो भी विशेष वर्ग को खुश करने के लिए?” सिरसा ने आगे लिखा है, ‘आप सभी पब्लिक फिगर्स हैं! आपको स्टार्स कहकर बुलाया जाता है और आप कई सारी सुविधाओं का उपभोग करते हैं। आज इस वीडियो में दिखाई देने वाले नशे से प्रभावित अपने इन चेहरों के लिए वे प्रत्येक भारतीय के लिए जवाबदेह हैं।’

इसके साथ सिरसा ने इस मामले पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “मैं करण जौहर से पूछता हूं, यदि हार्दिक पाण्ड्या जैसे खिलाड़ी पर आप ही के शो में ओछी भाषा का प्रयोग करने के लिए कार्रवाई की जा सकती है, तो भला बॉलीवुड के सितारे अपने कार्यों के लिए उत्तरदायी क्यों नहीं हो सकते? यदि हम निर्वाचित नेता जनता को उत्तरदायी हैं, तो हमारे सितारे भी ऑफ स्क्रीन अपने एक्शन्स के लिए उत्तरदायी हैं ”।

यदि मंजिन्दर द्वारा लगाए आरोप पूर्णतया सत्य नहीं है, और वीडियो में दिखाई दे रही हस्तियाँ केवल शराब के नशे में धुत थीं, तो भी आखिर वे ऐसा करके हमारी युवा पीढ़ी के लिए क्या आदर्श स्थापित करना चाहते हैं? पर्दे पर यदि आप किसी भी प्रकार के नशे का विरोध करें, और पर्दे के पीछे उन्हीं नशीले पदार्थों का सेवन करते पाये जायें, तो इसे क्या कहेंगे? और ये कहां तक उचित है।

इसी के साथ एक प्रश्न विकी कौशल पर भी उठता है, जो ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अपने बेहतरीन अभिनय और अपने आगामी परियोजनाओं ‘सरदार उधम सिंह’ और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित बायोपिक ‘सैम’ के कारण लाखों युवाओं के आदर्श बन चुके हैं। यदि वे इस वीडियो में नशीले पदार्थों का सेवन नहीं कर रहे थे, तो भी वे नशे में धुत होकर युवाओं को क्या संदेश दे रहे हैं? हम आशा करते हैं कि वीडियो में शामिल हस्तियां उस पार्टी के बारे में अपनी बात खुलकर सामने रखे, और यदि वे दोषी हैं, तो अपनी गलती को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करें।

Exit mobile version