बड़ा फैला रहे थे हिंदू फोबिया का एजेंडा, अब शिवसेना के कार्यकर्ता ने कर दिया केस

PC: Firstpost

शिवसेना के एक सदस्य ने अमेरिकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। रमेश सोलंकी नामक इस शिवसेना सदस्य ने अपनी शिकायत में आरोप लगाए हैं कि नेटफ्लिक्स अपने कॉन्टेंट से हिंदुओं और भारत की छवि खराब कर रहा है। शिवसेना ने ‘सेक्रेड गेम्स’ ‘लैला’ और ‘घोल सहित स्टैंडअप कमेडियन हसन मिन्हाज के शो का हवाला देते हुए नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में हिन्दुओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है साथ ही शिकायत में कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की मांग भी की है।

शिवसेना के सदस्‍य रमेश सोलंकी ने एलटी मार्ग पुलिस स्‍टेशन में यह शिकायत दर्ज किया है। सोलंकी ने अपनी शिकायत में कहा, “नेटफ्लिक्स इंडिया पर दिखाई जाने वाली लगभग सारी सीरीज़ वैश्विक स्तर पर भारत को बदनाम करने की मंशा दर्शाती हैं। नेटफ्लिक्स (इंडिया) पर आने वाली तकरीबन सभी सीरीज़ वैश्विक स्तर पर भारत को बदनाम करने की नीयत से बनाई जा रही हैं। ये प्लेटफॉर्म हिंदुफोबिया फैलाकर हमारे देश को गलत तरीके से दिखा रहा है।” सोलंकी ने इसके साथ ही हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए नेटफ्लिक्स के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायत पत्र में रमेश ने ‘घोउल’, ‘लैला’ और ‘सेक्रेड गेम्स 2’ जैसी वेब सीरीज़ का भी उदारहरण दिया है। उन्होंने कहा कि सेक्रेड गेम्स में ‘अहं ब्रह्मास्मि’ को गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस मंत्र का ज़िक्र वेदों में है लेकिन इस सीरीज़ में उसे हिंसा के लिए इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा रमेश सोलंकी ने कॉमेडियन हसन मिनाज पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हसन मिनाज जो एक कमेडियन हैं कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ फर्जी प्रोपेगैंडा फैलाता है, और इसका शो भी नेटफ्लिक्स पर बना हुआ है, जिसे दुनियाभर के लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि ऊपर बताई गई इन सारी सीरीज़ पर नजर डालें और नेटफ्लिक्स टीम को समन भेजने से लेकर उनका लाइसेंस रद्द करने तक जो भी जरूरी कदम लगे, वह उठाएं।’

रमेश सोलंकी ने अपनी इस शिकायत की कॉपी और इन सीरीज़ की सीडी, मुंबई पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, मुंबई के पुलिस कमिश्नर और मुंबई साइबर सेल के सीनियर इंस्पेक्टर को भी भेजा है।

इससे पहले नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज सेक्रेड गेस्स -2 को लेकर खूब विवाद हुआ था। शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सेक्रेड गेम्स के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। सेक्रेड गेम्स 2 में सिख पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के एक सीन को लेकर अकाली दल के नेता ने अनुराग कश्यप पर सिख धर्म के अपमान करने का आरोप लगाया था।

बता दें कि पिछले कई सालों से इस्लामिक संगठनो द्वारा किये गये हमलों को सफ़ेदजामा पहनाने की कोशिश की जा रही है और नेटफ्लिक्स इस प्रोपेगैंडा में सबसे आगे है। इन सभी हमलों को छिपाने के लिए इसने कई ऐसी सीरीज निकाली जो हिन्दुओं की छवि को धूमिल करती है। लेकिन इनमें इतना साहस नहीं है कि वो इस्लामिक स्टेट, बोको हराम जैसे आतंकी संगठनो पर कोई वेब सीरीज बना कर दुनिया को दिखाए।

आतंकवाद पर पर्दा डालने के लिए इन निर्माता कंपनियों ने हिन्दुओं को निशाने पर लिया है तथा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उनकी छवि को नकारात्मक तरीके से पेश किया जा रहा है ताकि लोगों में दिखावटी डर को बढ़ावा दे सके जिसका वास्तविकता से कोई नाता ही नहीं है। नेटफ्लिक्स की प्रवृत्ति हमेशा से हिंदू विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा देने की रही है। इसने ‘Ghoul’, ‘Sacred Games’ और ‘लीला’ के रूप में ऐसी कई वेब सीरिज बनाई है जो हिंदू विरोधी भावनाओं को जन्म दे रही और इससे विश्व में हिंदू धर्म की नकारात्म छवि पेश की जा रही है। लीला वेब सीरिज़ में सनातन धर्म के अनुयायियों को सबसे हिंसक और दमनकारी मानसिकता वाले लोगों के तौर पर दिखाया गया है जो सिर्फ लोगों को बांटकर उन पर राज करना चाहते हैं। वेबसीरीज़ में आर्यावर्त समाज को भयंकर जातिवाद, कट्टरवाद और असहिष्णुता से ग्रसित दिखाया गया है। जहां मामूली अपराध करने पर भी कड़ी सज़ा दी जाती है। यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यह वेबसीरिज़ प्रयाग अकबर द्वारा लिखित एक विवादित किताब पर आधारित है जिसमें लेखक ने सच्चाई और तथ्यों की जगह सिर्फ अपने एजेंडे का ही प्रचार किया है। अब समय आ गया है कि भारतीय जनता ऐसी वेब सीरीज बनाने वाली कंपनियों का बहिष्कार करे और ऐसे कंटेंट के खिलाफ आवाज उठाए जिससे विश्व में हिंदुओं की छवि धूमिल हो।

Exit mobile version