हैदराबाद (Hyderabad) में वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप व हत्या के चारों आरोपियों को तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने एक एनकांउटर (Encounter) में मार दिया है। हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Polce) कमिश्नर वीसी सज्जनार ने बताया कि ये चारो आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान पुलिस ने ढेर कर दिया। तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) आरोपियों को नेशनल हाईवे-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी। उसी दौरान ये भागने की कोशिश किए और पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें ढेर हो गए।
Hyderabad: Senior Police officials arrive at the site of the encounter. All four accused in the rape and murder of woman veterinarian in Telangana were killed in an encounter with the police when the accused tried to escape while being taken to the crime spot. https://t.co/TB4R8EuPyr pic.twitter.com/7fuG87MP0m
— ANI (@ANI) December 6, 2019
कमिश्न वीसी सज्जनार के मुताबिक यह घटना 3-6 बजे सुबह की है। तेलंगाना पुलिस ने बताया कि चेन्नाकेशवुल, शिवा, मोहम्मद आरिफ नवीन इस एनकाउंटर में मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस घटना की पूरी जानकारी साझा की जाएगी।
Hyderabad: Heavy police presence at the spot where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter earlier today. #Telangana pic.twitter.com/tpIzyBgxdZ
— ANI (@ANI) December 6, 2019
बता दें कि 27-28 नवंबर की रात को हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात को इन चारो आरोपियों ने अंजाम दिया था। पीड़िता का शव जलाकर आरोपियों ने हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेंक दिया था।
तेलंगाना सरकार के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया से पहले ही भगवान ने उन्हें सजा दे दी है। आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मार गिराया। हैदराबाद समेत पूरे देश में इस कार्रवाई से खुशी की लहर है। रेड्डी ने यह भी कहा कि आरोपी पुलिस से उनका हथियार छिनकर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने पलटकर कार्रवाई कर दी।
#WATCH Hyderabad: Reaction of girl students when news of encounter of the accused in murder and rape of woman veterinarian broke out pic.twitter.com/z238VVDsiC
— ANI (@ANI) December 6, 2019
चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद महिला वेटनरी डॉक्टर के पिता ने सरकार और पुलिस को बधाई देते हुए कहा है कि अब मेरी बेटी के आत्मा को शांति मिलेगी। इसी तरह वेटनरी डॉक्टर की बहन ने खुशी जताते हुए कहा- ‘उन चारों दरिंदो का एनकाउंटर हुआ है। मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं। यह एक उदाहरण है। रिकॉर्ड टाइम में इंसाफ मिला है। मैं उन लोगों के लिए शुक्रगुजार हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे।’
My daughter's soul at peace now: Hyderabad veterinarian's father on encounter
Read @ANI story | https://t.co/pTLxgCcSV3 pic.twitter.com/SizszIrRw8
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2019
बता दें कि इस हत्या और रेप कांड के बाद देश में आरोपियों के खिलाफ आक्रोश का माहौल था। लोग आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग कर रहे थे। पीड़िता की मां तो यहां तक मांग कर रही थीं कि उन चारों आरोपियों को जिंदा जला दिया जाए। हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई से एक तरफ पूरे देश में खुशी की लहर है लेकिन कई लोग पुलिस को कटघरे में खड़े कर रहे हैं। न्याय पर सवाल उठा रहे हैं।