कुलभूषण मामले पर पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने वाले हरीश साल्वे को ब्रिटेन की महारानी ने सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी

हरीश साल्वे

वरिष्ठ वकील और देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ा सम्मान मिला है। दरअसल, इंग्लैंड और वेल्स की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने हरीश साल्वे को अपना काउंसल नियुक्त किया है। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वारा हर साल कॉमनवेल्थ देशों से कुछ वरिष्ठ वकीलों को नियुक्त किया जाता है, जिसमें इस बार हरीश साल्वे का नाम है। हरीश साल्वे भारत के जाने माने चेहरे हैं, और कुलभूषण मामले में अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में इन्होंने ही सफलतापूर्वक भारत का पक्ष रखा था। अब नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ने की उम्मीद है।

ब्रिटिश सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, “महारानी ने आज अपने 114 वकीलों को बतौर क्वीन काउंसल (QC) नियुक्त किया है। ये उपाधि उन सभी को दी जाती है जो वकालत के क्षेत्र में शानदार काम करते हैं। इन 114 से इतर महारानी ने 10 वकीलों को सम्मानित करने का भी ऐलान किया है”।

बार एंड बेंच के मुताबिक साल्वे और अन्य नियुक्तियों को औपचारिक रूप से इस वर्ष 16 मार्च को रानी के वकील के रूप में नियुक्त किया जाएगा। रानी के वकील का खिताब उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने वकालत के संचालन में विशेष कौशल और विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है।

हरीश साल्वे भारत के एक वरिष्ठ वकील हैं और आईसीजे में शुरू से ही वे कुलभूषण मामले को देखते आए हैं। वर्ष 2017 में जब आईसीजे ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया था, तब हरीश साल्वे की इसमें सबसे बड़ी भूमिका थी। तब उन्होंने सिर्फ 1 रुपए की फीस लेकर भारत के पक्ष को आईसीजे के सामने रखा था और आईसीजे में पाकिस्तान को एक्सपोज किया था। तब हरीश साल्वे ने बताया था कि कैसे पाकिस्तान ने कुलभूषण को काउन्सलर एक्सेस ना देकर अंतराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है। पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ने इस मामले में भारत के पक्ष में ही अंतिम फैसला सुनाया था।

हरीश साल्वे समय-समय पर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं। CAB का मामला हो, या कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मामला, सभी पर अपनी राय रखते हुए हरीश साल्वे ने केंद्र सरकार के पक्ष का ही समर्थन किया था और कहा था कि भारत सरकार के ये कदम संविधान के तहत ही लिए गए हैं। हरीश साल्वे की गिनती ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के बड़े वकीलों में होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी एक दिन की फीस 30 लाख रुपये के आस-पास होती है। हरीश साल्वे ने पिछले साल कुलभूषण जाधव का केस हैंडल किया था, इससे पहले वो सलमान खान, मुकेश अंबानी, इटली सरकार और वोडाफोन जैसे बड़े क्लाइंटेस के लिए पेश हो चुके हैं। अब उन्हें महारानी एलिजाबेथ के द्वारा उनका काउंसल नियुक्त किया जाना उनकी सबसे नई उपलब्धियों में गिना जा रहा है।

Exit mobile version