कुणाल कामरा की बदतमीजी के बावजूद अर्नब गोस्वामी के शांत चित व्यवहार की सराहना की जानी चाहिए

अर्नब गोस्वामी

PC: द छीछालेदर

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने को है और देश की जनता का ध्यान दिल्ली चुनावों की ओर है परंतु कल एक अन्य खबर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह खबर थी अपने आप को कॉमेडियन कहने वाले कुणाल कामरा नामक व्यक्ति द्वारा republic TV के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी को इंडिगो की एक flight में परेशान करने को लेकर। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर की जा रही है। वीडियो में कुणाल कामरा को बदसलूकी करते हुए सुना जा सकता है। वे अर्नब गोस्वामी को कॉवर्ड (कायर) भी कह रहे हैं। वीडियो में कुणाल नामक इस व्यक्ति को स्पष्ट तौर पर अर्नब गोस्वामी को टुकड़े-टुकड़े गैंग तो कभी रोहित वेमूला के नाम पर उकसाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अर्नब बिना कोई प्रतिक्रिया दिए ईयर फोन लगाकर वीडियो देखते हुए नजर आ रहे हैं।

TV पर अपने आक्रामक रुख के लिए चर्चित पत्रकार और Republic TV के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी का यह शांत रूप देखकर सभी आश्चर्यचकित थे। कुणाल नामक इस व्यक्ति के बार-बार उकसाये जाने के बाद भी अर्नब गोस्वामी ने अपना आपा नहीं खोया और एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपनी सीट पर बैठ कर अपने ऊपर हो रहे शब्दों के हमलों को नजरंदाज करते रहे। वहीं कुणाल ने अन्य यात्रियों की सुविधा की परवाह किए बिना अपनी बकवास जारी रखी और वीडियो बनाते रहे। दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो को खुद कुणाल ने ही ट्विटर पर पोस्ट किया था।

किसी भी यात्रा के दौरान, चाहे वो फ्लाइट हो यह ट्रेन या फिर बस ही क्यों न हो, एक यात्री को किसी दूसरे यात्री से इस इस तरह के बर्ताव की अपेक्षा नहीं की जाती है। इंडिगो ने कुणाल कामरा के इस व्यवहार के कारण उन पर 6 महीने का प्रतिबंध भी लगा दिया है। यही नहीं एयर इंडिया ने भी इस तरह के बदसलूकी पर कामरा के ऊपर प्रतिबंध लगा दिया है।

अर्नब द्वारा इस तरह शांत चित हो कर, एक जिम्मेदार नागरिक की भांति व्यवहार किये जाने को लेकर सोशल मीडिया ने उन्हें खूब सराहा। जो लोग अर्नब के आक्रामक पत्रकारिता को पसंद नहीं भी करते हैं उन्होंने भी अर्नब को खूब सराहा।

अगर अर्नब गोस्वामी चाहते तो वह कामरा के खिलाफ आवाज़ उठा सकते थे और कामरा यही चाहता था। कामरा की कॉमेडी सिर्फ पीएम मोदी और अर्नब जैसे लोगों को गाली दे कर ही चलती है।

अगर अर्नब को कामरा के उकसावों का जवाब देने या प्रतिक्रिया देने की परवाह होती, तो वह आसानी से कर सकते थे जो अनावश्यक रूप से फ्लाइट के अन्य यात्रियों को परेशान करती। इस कारण आपातकालीन लैंडिंग भी करनी पड़ सकती थी और उससे कठिनाई पैदा हो सकती थी।

वैसे भी कामरा के विपरीत, अर्नब गोस्वामी अपने कार्य क्षेत्र में अत्यधिक सफल हैं। उनका चैनल, रिपब्लिक टीवी भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला न्यूज चैनल बना हुआ है, और लेफ्ट लिबरल गैंग उनसे नफरत करता है। इस विवाद के आगे बढ़ने पर कामरा को फायदा होता, वहीं गोस्वामी की प्रतिष्ठा दांव पर होती। इसलिए अर्नब ने जो भी किया वह सराहनीय है। उनकी पत्रकारिता को नहीं पसंद करने वाले भी उनके इस शांत चित को देख कर उनकी सराहना करते देखे गए।

 

 

Exit mobile version