बस यूनियन से लेकर ऑल इंडिया सुलभ शौचालय यूनियन तक, पैरोडी अकाउंट्स ने कामरा के मजे लिए

कुणाल कामरा

स्वघोषित कॉमेडियन कुणाल कामरा ने चर्चित पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ गुंडई क्या की, महोदय को लेने के देने पड़ गए। पहले इंडिगो ने क्लास लगाते हुए 6 महीने तक कुणाल कामरा को निलंबित किया, और फिर इंडिगो की देखा देखी स्पाइसजेट, गो एयर और एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा पर अगली नोटिस आने तक प्रतिबंध लगा दिया। परंतु ऐसा लगता है कि जनाब की बेइज्जती का डोज़ अभी पूरा नहीं हुआ था।

एक के बाद एक कई पैरोडी अकाउंट्स ने कुणाल कामरा की क्लास लगानी शुरू कर दी। बस यूनियन से लेकर ऑल इंडिया सुलभ शौचालय यूनियन नाम के पैरोडी अकाउंट्स ने कुणाल कामरा के मजे लेना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी इसका खूब आनन्द उठाया।

बता दें कि कुणाल कामरा ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की था। इस वीडियो में वो अर्नब गोस्वामी को गाली देते हुए और उन्हें घेरते हुए दिखाई दे रहे थे। अर्नब गोस्वामी ने कामरा के इस व्यवहार को नजरअंदाज किया और अपना धैर्य बनाये रखा ताकि अन्य यात्रियों को असुविधा न हो, परंतु कथित कॉमेडियन कुणाल कामरा को इससे क्या? उन्हें तो अपना एजेंडा चलाना था, जो ट्वीट में भी स्पष्ट दिखा, “मैंने ये अपने हीरो के लिए किया, मैंने ये रोहित के लिए किया” –

 

परंतु Kunal Kamra ‘महोदय’ को जल्द ही अपनी इस हरकत के लिए परिणाम भी भुगतने पड़े। इंडिगो ने सबसे पहले Kunal Kamra के फ्लाइट बोर्ड करने पर 6 महीने तक रोक लगाई, और उसके स्पाइसजेट, एयर इंडिया, गो एयर इत्यादि कंपनियों ने अगली नोटिस आने तक कुणाल कामरा के फ्लाइट बोर्ड करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इस घोषणा के साथ सोशल मीडिया पर कुछ शरारती यूजर्स ने कुणाल कामरा को अपने स्टाइल में ट्रोल करने की सोची, आखिर मौके पर चौका मारने का मज़ा ही कुछ और होता है।

इसकी शुरुआत हुई ऑल इंडिया सुलभ शौचालय यूनियन नामक ट्विटर अकाउंट के एक ट्वीट से। ऑल इंडिया सुलभ शौचालय यूनियन ने अपने ट्वीट में लिखा, “इंडिगो में जो कुछ भी हुआ, हम उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। ऐसे लोगों को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से हम घोषणा करते हैं कि कुणाल कामरा अगली नोटिस तक कोई भी सुलभ शौचालय का उपयोग नहीं कर पाएंगे”।

इसके बाद तो मानो Kunal Kamra को रोस्ट करने के लिए एक लाइन सी लग गयी। ऑल इंडिया डेंटल एसोसिएशन नामक ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया, “इंडिगो पर जो भी घटना हुई, उसे ध्यान में रखते हुए एआईडीए बताना चाहती है कि उक्त व्यक्ति का व्यवहार अस्वीकार्य है। भारत में डेंटिस्ट्स और उनके मरीजों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए Kunal Kamra को अगली नोटिस तक कोई भी डेंटल फैसिलिटी का लाभ उठाने से प्रतिबंधित किया जाता है” –

https://twitter.com/Damsel_is_High_/status/1222463125133201408

एक अन्य पैरोडी अकाउंट फ़ुटपाथ स्लीपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भाई वाला ट्विस्ट देते हुए कहा, “देखिये Kunal Kamra जी, बड़े दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि आप को अगली नोटिस तक मुंबई के किसी भी फुटपाथ से गुजरने नहीं दिया जाएगा। ये सुरक्षा के लिहाज से एक बेहद अहम कदम है, क्योंकि हम इतिहास को दोहराना नहीं चाहते और अपने एसोसिएशन के सदस्यों की जान को खतरे में डालना नहीं चाहते” –

अब तो भैया पैरोडी अकाउंट्स ने ऐसे ट्वीट्स की झड़ी लगा दी। चप्पल स्टैंड एसोसिएशन से लेकर पानीपूरी ठेला एसोसिएशन तक, सभी ने कुणाल कामरा को जमकर ट्रोल किया – विश्वास नहीं होता, तो इसे ही देख लीजिये –

 

पैरोडी न्यूज़ पोर्टल फेकिंग न्यूज़ तक अपने आप को नहीं रोक पाया और एक आर्टिक्ल को पोस्ट किया-

पर हमारे लिबरल पत्रकारों को भला पैरोडी और ओरिजनल ट्वीट्स में अंतर कहाँ पता होता है? ऐसे ट्वीट्स पर नाक भौं सिकोड़ते हुए ये लोग इन ट्वीट्स को सच मानकर Kunal Kamra के लिए अश्रु गंगा बहाने लगे। मारया शकील कहती हैं, “ये तो कुछ ज़्यादा ही गया, अब क्या करेंगे – जहाज़ और सबमरीन से बैन कराओगे कुणाल कामरा को?”

 

पल्लवी घोष भी इन ट्वीट्स से बौखला गयी और मोहतरमा ने पूछा, “ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ने कुणाल कामरा को बैन किया है। यह कहां तक उचित है?” –

सच कहें तो Kunal Kamra ने अपने ही गलतियों की सज़ा भुगती है। ये कोई राष्ट्रीय नायक नहीं है, जैसा कुछ ‘politically वोक’ राजनीतिक प्रवक्ताओं का मानना है, और न ही वे कोई क्रांतिकारी जिसने एक अत्याचारी सरकार की जड़ें हिला कर रख दी हों। कुणाल कामरा को उसी की भाषा में सोशल मीडिया पर जवाब दिया गया है। अब वो रोएँ या धोएँ, बैन तो नहीं हटेगा।

 

Exit mobile version