“घनघोर बेइज्जती”, Love Vistara बोलने वाले कुणाल कामरा पर अब विस्तारा एयरलाइंस ने भी लगाया प्रतिबंध

विस्तारा एयरलाइंस ने हाल ही में एक अहम निर्णय लेते हुए कथित स्टैंड अप कॉमेडियन और प्रोपगैंडावादी कुणाल कामरा पर एयर विस्तारा ने प्रतिबन्ध लगा दिया है. एयरलाइन ने दो महीने पहले विमान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी से बहस करने के मामले में यह फैसला लिया। ऐसा करने वाली विस्तारा एयरलाइंस एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और गो एयर के बाद पाँचवी एयरलाइंस बन चुकी है –

अब जिन्हे नहीं पता, उन्हें बता दें कि जनवरी के अंत में कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस के एक फ्लाइट में सुप्रसिद्ध पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ बदतमीजी की, और हवाई जहाज़ में काफी देर तक उत्पात मचाया। कुणाल कमरा ने दावा किया कि उन्होंने यह काम रोहित वेमुला के लिया, जिसने 2015 में संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या कर ली थी –

जब वीडियो सामने आई, तो उसमें स्पष्ट दिखाई दिया कि कुणाल कमरा अर्णब को किसी भी तरह भड़काना चाहते थे, परंतु अर्णब ने कुणाल की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और चुपचाप अपने काम में लगे रहे। कुणाल का वर्बल डायरिया स्पष्ट दिखाई रहा था, जहां जनाब कह रहे थे, “यहाँ मैं कायर अर्णब गोस्वामी से पत्रकारिता पर कुछ सवाल पूछ रहा हूँ और वो वही कर रहे हैं जो मैंने उनसे एक्सपेक्ट किया था”। पूरे वीडियो में कुणाल उन्हें राष्ट्रवादी कहकर संबोधित कर रहे थे, मानो राष्ट्रवादी होना कोई शर्म की बात है।

कुणाल कामरा के इस उपद्रव के कारण नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री [स्वतंत्र प्रभार], हरदीप सिंह पूरी को मामला अपने हाथों में लेना पड़ा, और उन्होंने इंडिगो को कुणाल को प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया। फलस्वरूप कुणाल को पहले इंडिगो, फिर एयर इंडिया, फिर स्पाइस जेट और गो एयर जैसे कई अहम एयरलाइंस से छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया –

 

हालांकि, विस्तारा एयरलाइंस ने इस बात पर कोई निर्णय नहीं लिया, जिसपर कुणाल कमरा ने विस्तारा की तारीफ करते हुए कहा कि वे विस्तारा एयरलाइंस के बहुत आभारी हैं, जो उन्होंने अभी तक उसे बैन नहीं किया है –

वहीं, कुछ वामपंथी इन एयरलाइंस के निर्णय को ‘सरकार की तानाशाही’ का परिणाम बताते हुए कुणाल कामरा के समर्थन में सामने आए। अनुराग कश्यप कोलकाता आने वाले थे, और जिस इवैंट में वे हिस्सा लेने वाले थे, उसके आयोजकों ने उनके लिए इंडिगो की फ्लाइट बुक कराई थी। परंतु अनुराग ने हो हल्ला मचाते हुए विस्तारा से फ्लाइट बुक कारवाई, और उसके बारे में जनाब ने डींगे हाँकते हुए ट्वीट किया कि वे तब तक इंडिगो की फ्लाइट पर नहीं बैठेंगे, जब तक कुणाल कामरा पर से प्रतिबंध हटा दिया जाये –

अब चूंकि एयर विस्तारा ने कुणाल कामरा पर बैन लगा ही दिया है, ऐसे में ये देखना होगा कि क्या अनुराग कश्यप जैसे लोग अब भी उनके समर्थन में खड़े रहेंगे और सभी उक्त एयरलाइंस का बहिष्कार करेंगे, या फिर अपने स्वभाव अनुसार हिपोक्रेसी की परिभाषा को अपने उदाहरणों से समझाएँगे।

Exit mobile version