PM मोदी ने सोशल मीडिया से ‘इस्तीफा’ देने की बात कही, फिर उनके फॉलोवर्स ने क्या कहा?

पीएम मोदी, ट्विटर, सोशल मीडिया,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संकेत दिया कि वह आगामी रविवार से सोशल मीडिया को छोड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया के विभिन्न अकाउंट पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में शुमार हैं। मोदी द्वारा सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों को छोड़ने की इच्छा जताने के बाद देश के बड़े नेताओं के साथ ही आम नागरिकों ने भी तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोग तो मोदी से गुजारिश करने लगे हैं कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को न छोड़ें।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। मोदी ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं। इसके बारे में आगे जानकारी दूंगा।

इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी पर कटाक्ष करने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने मोदी के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए कहा, नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।

हालांकि त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने राहुल गांधी को जबरदस्त तरिके से ट्रोल किया। उन्होंने कहा- तो यही कारण है कि सोनिया गांधी का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है?

पीएम मोदी के फॉलोवर्स ने क्या कहा-

देश में मोदी के फॉलोअर्स व उन्हें चाहने वाले लोगों की कमी नहीं है। इनमें से एक ट्विटर यूजर Shubhangi Sharma ने ट्वीट किया-

‘’इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपने जो बनाया है उसे पूरा न करें। भक्तों और चौकीदारों ने आपका धन्यवाद करने के लिए एक लंबा रास्ता तय किया है। हमने कई झूठ पर्दाफाश किया,  हमने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई अफवाहों को खारिज किया है। आपने जो बनाया है, उसे छोड़ नहीं सकते। यदि आप छोड़ देते हैं, तो सुनिश्चित करें कि ये प्लेटफ़ॉर्म सफल नहीं है।‘’

https://twitter.com/shubh19822/status/1234505975006023680?s=20

‘’आदरणीय पंतप्रधान जी केवल आपके लिए लाखों की संख्या में राष्ट्रहित के लिए सदैव खड़े रहने वाले युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचारों को, अपने अभिमत को सार्वजनिक किया। यदि आप ही सोशल मीडिया का परित्याग कर देंगे तो हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं का मानस विखंडित हो जाएगा’’। #NoSir

इसी तरह एक और यूजर ने ट्वीट कर कहा-

‘’अगर मोदीजी नही ट्विटर पर तो हम भी नही रहेंगे ट्विटर पर. ट्विटर पर हमारे होने का उद्देश्य ही सिर्फ हमारे हिंदुस्थान के सच्चे सपूत मोदी जी की हर मिनट की सलामती की खबर रखना व संपूर्ण कार्य की जानकारी. अगर मोदीजी नहीं होंगे ट्विटर पर तो उसी वक्त हम भी ट्वीटर छोड देंगे.

#NoModiNoTwitter

https://twitter.com/Bharatmata990/status/1234559199813816322?s=20

एक यूजर ने तो बॉलीवुड की सुपरहीट फिल्म बाहुबली का चर्चित गाना भी पीएम मोदी के नाम किया। उन्होंने लिखा- ‘’ क्या कभी अम्बर से,सूर्य बिछड़ता है

क्या कभी बिन बाती दीपक जलता है

कैसी है ये अनहोनी,हर आँख हुई नम

छोड़ गया जो तू कैसे जियेंगे हम

तूही किनारा तूही सहारा

तू जग सारा, तू ही हमारा

सूरज तूही तारा

जय जयकारा, जय जयकारा

स्वामी देना साथ हमारा

#MyHeroNaMo

#NarendraModi

https://twitter.com/cstlic/status/1234554132666732544?s=20

इसी के साथ पीएम मोदी के फॉलोवर्स ने उनके लिए #NoModiNoTwitter नाम से हैश टैग चलाया। जो रात भर ट्रेंड करता रहा।

Facebook पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा

इसी के साथ फेसबुक पर भी मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। फेसबुक पर रोहित त्रिपाठी ने लिखा, मोदी हमारे प्रधानमंत्री होने के साथ ही देश की आन-बान शान भी हैं। वह सोशल मीडिया पर लगातार महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय रखने के साथ ही हमें प्रोत्साहित भी करते हैं। वह फेसबुक व ट्विटर पर हैं तो लगता है जैसे हमारे बीच में ही हैं। मैं भगवान और खुद मोदीजी से प्रार्थना करता हूं कि वह सोशल मीडिया छोड़कर न जाएं।

प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स भारत में तो सबसे ज्यादा हैं ही, साथ ही वह विश्व स्तर पर भी सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले नेताओं में शुमार है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही विश्व के ऐसे बड़े नेता हैं, जो उनसे ट्विटर पर आगे हैं।

सोशल मीडिया पर अपार फॉलोवर्स

वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर में लोगों के साथ संपर्क में रहते हैं। ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि वह खुद 2373 लोगों को फॉलो करते हैं।

इसी तरह फेसबुक पर उनके पेज पर चार करोड़ 47 लाख से ज्यादा लाइक हैं। यूट्यूब पर मोदी के 45 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी 3 करोड़ 52 लाख लोग प्रधानमंत्री मोदी को फॉलो करते हैं। नागरिकता संशोधन कानून समेत कई मुद्दों पर अपने विचारों को जनता के सामने रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अक्सर सोशल मीडिया मंच का उपयोग किया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी अकाउंट से पिछले छह महीने में हर दो घंटे में एक ट्वीट किया गया था। अक्तूबर 2018 से मार्च 2019 के बीच मोदी ने कुल 2143 ट्वीट किए।

-IANS इनपुट के साथ…

Exit mobile version