मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यहां सोमवार को भाजपा मुख्यालय में हुई विधायकों की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है।
Bhopal: BJP's Shivraj Singh Chouhan takes oath as the Chief Minister of #MadhyaPradesh, at Raj Bhavan. pic.twitter.com/nJuy5TCQR2
— ANI (@ANI) March 23, 2020
राजभवन सूत्रों के अनुसार, रात नौ बजे राजभवन में एक समारोह में शिवराज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा विधायकों की बैठक में शिवराज को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था।
गौरतलब है कि कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो जाने के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में आ गई थी। कई दिन तक चले राजनीतिक उठापटक के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 20 मार्च को फ्लोर टेस्ट होना था, लेकिन उससे पहले ही कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि पिछले दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल का खेल कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ था। इसके बाद उनका समर्थन करने वाले विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था। अब सिंधिया भाजपा में शामिल हो चुके हैं। 11 मार्च को कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधायक के पद से अपना त्यागपत्र देने से सियासी संकट पैदा हुआ। इनमें से 6 के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत स्वीकार कर लिया था, जबकि 16 बागी विधायकों के इस्तीफे एक दिन बाद मंजूर हुए थे। इससे कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आ गई थी।
कमलनाथ ने तब इस्तीफा देने के बाद कहा था कि ‘विधायकों को कौन कर्नाटक ले गया। किसने पैसा दिया। आज के बाद कल भी आएगा और कल के बाद परसों भी आता है। परसों तो आएगा ही।‘