अपनी शर्तों के अनुसार चीन अब Hollywood फिल्मों में काट-छांट नहीं कर पाएगा, Ted Cruz लाने जा रहे हैं कानून

अमेरिकी सांसद चाहते हैं कि हॉलीवुड में चीन का हस्तक्षेप कम हो!

टेड क्रूज, चीन, अमेरिका, हॉलीवुड

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अमेरिका को वुहान वायरस के कारण काफी नुकसान हुआ है, और वह चीन से इसका पाई-पाई का हिसाब चुकता करेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में रिपब्लिकन पार्टी के सांसद टेड क्रूज़ ने एक ऐसे प्रस्ताव को पेश किया, जो अमेरिका की छवि के साथ-साथ अमेरिका की कूटनीति में व्यापक बदलाव करेगी।

टेड क्रूज़ के नए विधेयक के अनुसार यदि हॉलीवुड की प्रोडक्शन कंपनियां चीन के उल जुलूल मांगों के अनुसार अपने कंटेंट में बदलाव करती रहेंगी, तो उन्हें आगे से अमेरिकी सरकार या अमेरिकी सेनाओं से किसी प्रकार की सहूलियत उन्हें आगे प्रदान नहीं की जाएगी.

यूं तो यह निर्णय टॉप गन पर चले अनावश्यक कैंची के परिप्रेक्ष्य में लिया गया था, परन्तु इसके पीछे भी कहीं ना कहीं हॉलीवुड उद्योग द्वारा चीन का अनावश्यक महिमामंडन है। पिछले कुछ वर्षों से हॉलीवुड अपने अधिकांश फिल्मों में यह सुनिश्चित करने में लगा हुआ है कि किसी भी स्थिति में चीन की नकारात्मक छवि ना पेश की जाए, जो इस समय खतरे से ख़ाली नहीं होगा।

परन्तु यह पहला ऐसा विधेयक नहीं है, जिसे टेड क्रूज़ ने अपना समर्थन दिया है। कुछ दिन पहले ट्विटर अकाउंट के माध्यम से टेड क्रूज़ बताते हैं कि वे कैसे चीनी अफसरों और राजनयिकों को वुहान वायरस से संबंधित जानकारी छुपाने के अपराध में एंडिंग चाइनीज मेडिकल सेंसरशिप एंड कवर अप एक्ट 2020 के अन्तर्गत ऐसे चीनी अफसरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान रखें.

इतना ही नहीं, टेड क्रूज़ चीन पर आक्रामक होते हुए बोले, “जब चीन के वुहान में ये महामारी फैल रही थी, तो चीन ने हर उस व्यक्ति की आवाज़ दबाई जो इस महामारी की भयावहता को दुनिया के सामने उजागर करना चाहते थे। उन्होंने अपने निजी एजेंडा को जनकल्याण के ऊपर प्राथमिकता दी, जिसके कारण आज विश्व भर में त्राहिमाम मचा हुआ है।

यदि चीन ने ज़िम्मेदारी से काम किया होता, तो आज वुहान वायरस इतनी बड़ी महामारी नहीं बनता, और लाखों लोगों के जीवन और उनकी रोज़ी रोटी को बचाया जा सकता था। जैसा पिछले कुछ हफ्तों में देख सकते हैं, चीन सरकार का तानाशाही रवैया ना केवल चीन के लिए, अपितु अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा और उसकी अर्थव्यवस्था के लिए और भी बड़ा खतरा है। जब सदन में दोबारा बैठक होगी, तो इस विधेयक के जरिए मैं ऐसे चीनी अफसरों को आड़े हाथों लेना चाहता हूं”।

जब से वुहान वायरस ने अमेरिका में अपने पांव पसारे हैं, तभी से अमेरिका चीन को कठघरे में लाने के लिए दिन रात एक किए जा रहा है। अब रिपब्लिकन पार्टी के सांसद टेड क्रूज़ ने यह निर्णय लिया है कि वह चीन से सम्बंधित हर वो व्यक्ति, जिसने वुहान वायरस से संबंधित आवश्यक जानकारी छुपाई है, उन्हें कठघरे में खड़ा करेगें, और हॉलीवुड के चीनी प्रेम पर लगाम लगाकर चीन को सबक सिखाएंगे.

Exit mobile version