90 के दशक के बाद अब लॉकडाउन में दोबारा प्रसारित हो रहे प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण ने फिर से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। डीडी न्यूज के मुताबिक, बीते 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ (77 million) दर्शकों के साथ यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मनोरंजन शो बन गया। डीडी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुरुवार की देर रात यह जानकारी दी गई।
Rebroadcast of #Ramayana on #Doordarshan smashes viewership records worldwide, the show becomes most watched entertainment show in the world with 7.7 crore viewers on 16th of April pic.twitter.com/edmfMGMDj9
— DD India (@DDIndialive) April 30, 2020
जनता की मांग पर बीते 28 मार्च से रामायण का दोबारा प्रसारण चल रहा है। खास बात है कि पहली बार प्रसारण के दौरान भी इस धारावाहिक ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस प्रकार देखें तो रामायण ने इतिहास दोहराया है।
गेम ऑफ थ्रोन्स और फ्रेंड्स को भी पछाड़ा
दुनिया भर में देखी जाने वाली सबसे चर्चित सीरिज गेम ऑफ थ्रोन्स और फ्रेंड्स के भी रामायण ने व्यूअसशीप में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रामायण 77 मिलियन व्यूअरशीप के साथ नंबरवन बन गया है. बता दें कि F R I E N D S (फ्रेंड्स) के दर्शकों की संख्या 52.5 मिलियन है. वहीं गेम ऑफ थ्रोन्स की सातवें सीजन तक, सभी प्लेटफार्मों में औसत दर्शक संख्या मात्र 30 मिलियन प्रति एपिसोड है।
रामायण के री-टेलीकास्ट को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। यही वजह है कि ये शो दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है। पहले प्रसार भारती के सीईओ ने ट्वीट कर लिखा था कि दूरदर्शन पर रामायण के री-टेलीकास्ट ने हिंदी जीईसी (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) शो कैटिगरी में 2015 के बाद से अभी तक की हाईएस्ट रेटिंग पाई है। रामायण एक बार फिर लोगों के दिलों में बस गई है। वाकई मैं बेहद खुश हूं.
Thrilled to share that the re-telecast of RAMAYAN on @ddnational has garnered the highest ever rating for a Hindi GEC show since 2015 ( source: @BARCIndia )
— Shashi Shekhar Vempati शशि शेखर (@shashidigital) April 2, 2020
लोगों ने मांग की थी तब फिर से चलाया गया रामायण
बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर 24 मार्च को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। ऐसे में लोगों को घर से बाहन न निकलने के लिए कहा गया। इसके बाद कई लोगों ने सरकार को पत्र लिख कर और सोशल मीडिया से यह अनुरोध किया था कि दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत का पुनः प्रसारण किया जाए। इसके बाद सरकार ने दूरदर्शन पर प्रचलित सीरियल रामायण को दोबारा प्रसारित करने की घोषणा की ताकि लोगों को घर पर बोरियत महसूस न हो। अब दर्शकों ने रामायण को दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना दिया है जोकि हर भारतवासी के लिए गर्व का क्षण है.
1987 में पहली बार टीवी पर रामायण दिखाया गया था
रामानंद सागर ने अपने निर्देशन में वाल्मीकि कृत रामायण और तुलसीदास के रामचरित मानस पर आधारित इस धारावाहिक के कुल 78 एपिसोड बनाए थे। देश में पहली बार इस धारावाहिक का मूल प्रसारण 25 जनवरी, 1987 से लेकर 31 जुलाई, 1988 तक हुआ था। तब हर रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे यह धारावाहिक टीवी पर आता था।
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में रामायम ने जगह बनाई है
1987 से 1988 तक चले प्रसारण के दौरान रामायण, देश ही नहीं दुनिया में सबसे अधिक देखा जाने वाला धारावाहिक बन गया था। जून 2003 तक लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में यह विश्व के सर्वाधिक देखे जाने वाले पौराणिक धारावाहिक के रूप में दर्ज रहा।
रोचक बात है कि इस धारावाहिक का जब पहली बार देश में प्रसारण होना शुरू हुआ तो उस वक्त मानो सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू लग जाता था। हाल यह था कि देश की अधिकांश जनता रामायण देखने के लिए तय समय पर टीवी के सामने बैठ जाती थी। उस वक्त घरों में टेलीविजन कम थे। जिनके घरों में टेलीविजन होते थे वहां पड़ोसियों की भीड़ उमड़ पड़ती थी.