भाग्य कैसे पलटता है, इसका अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता। यूट्यूब का सर्वाधिक सबस्क्राइब किया जाने वाला चैनल T-Series आज फिर से सुर्खियों में है, पर गलत कारणों से। पिछले कुछ महीनों से T-series की किस्मत काफी खराब चल रही है। चाहे पुराने अच्छे गानों का remake बनाकर उन्हें बर्बाद करना हो, या फिर बॉलीवुड के music mafia का हिस्सा बनकर नए टैलेंट को उजाड़ना हो, T-Series ने पिछले कुछ समय से हर विवादित काम में अपना सहयोग किया है।
अभी हाल ही में T-Series ने ‘मरजावाँ’ फिल्म के गीत ‘किन्ना सोणा’ का कवर रिलीज़ किया, जिसपर सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त बवाल खड़ा हो गया। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी गायकों और कलाकारों के साथ किसी भी प्रकार का काम करने पर पाबन्दी लगाई गई थी। लेकिन इसके बावजूद T-Series ने आतिफ़ असलम की आवाज़ में इस गाने को पेश किया, और इसे अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित भी किया। इसके कारण सोशल मीडिया पर न केवल #TakeDownAtifAslamSong ट्रेंड हुआ, अपितु महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सिनेमा विभाग के अध्यक्ष अमय खोपकर ने T-Series को लिखित चेतावनी भेजी, जिसके कारण टी सीरीज़ को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। साथ ही T-Series को अपनी वीडियो को प्राइवेट भी करना पड़ा। –
WARNING TO TSERIES
Take down Pakistani singer Atif-Aslam song from your TSeries youtube channel immediately else we will take a major action against @TSeries. #TakeDownAtifAslamSong @itsbhushankumar @mnsadhikrut @rajupatilmanase— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) June 23, 2020
सोनू निगम ने जिस तरह से भूषण कुमार की पोल खोलते हुए धुलाई की, उससे पूरा बॉलीवुड और सोशल मीडिया सकते में आ गया। अब ज़ाहिर सी बात है कि भूषण कुमार का परिवार चुप तो रहने वाला नहीं था। इसलिए भूषण की रक्षा में दिव्य खोसला कुमार सामने आई। इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की गई वीडियो में उन्होंने भूषण कुमार के बचाव में कई दलीलें दी, और सोनू निगम को स्वार्थी भी कहा। दिव्या ने कहा कि सोनू एक ऐसे लीजेंड हैं, जो केवल खुद को प्रोमोट करते हैं, दूसरों को नहीं –
https://www.instagram.com/tv/CB09zZJBXyi/?igshid=1wg1ktdtv4n08
इस वीडियो में दिव्या ने न केवल सोनू की भर्त्सना की, अपितु उनपर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से मिले होने का आरोप भी लगाया। लेकिन इस विरोध का असर ठीक उल्टा हुआ। सोनू निगम के समर्थन में पूरा सोशल मीडिया सामने आ गया, और इन्स्टाग्राम के साथ साथ भी ट्विटर पर जमकर उनकी ट्रोलिंग की गई। पूरे वीडियो में जहां अबू सलेम को अब्बू सलेम बुलाने के लिए ट्विटर पर उनकी खूब मौज ली गई, तो वहीं अपनी बात को सिद्ध करने के लिए अपने खानसामा को बुलाने के कदम पर एक यूजर ने तंज़ कसा, “यह दृश्य कुछ जाना पहचाना सा नहीं लगता, ये तो उदय भाई भी करते थे” –
Close enough?
'#Sheru the cook' in#divyakhoslakumar latest cringy video pic.twitter.com/3z6FWJdMbh— Soham Naskar (@SohamNaskar) June 24, 2020
पर बात वहीं पे नहीं रुकी। सोनू निगम ने स्वयं मौके पर चौका जड़ते हुए दिव्या का वीडियो शेयर किया, और लिखा, “Presenting Divyaaaaa Khoslaaaaaa Kumaarrrr! लगता है मोहतरमा को कमेन्ट खोलकर पढ़ना नहीं आता, आइये उनकी मदद करते हैं” –
https://www.instagram.com/tv/CB09zZJBXyi/?igshid=1wg1ktdtv4n08
लेकिन सबसे धमाकेदार ट्रोलिंग तो अभी बाकी थी। ट्विटर पर Adharma Movies नामक एक पैरोडी अकाउंट ने परत दर परत दिव्या खोसला कुमार के पूरे करियर की बखिया उधेड़ कर रख दी। जनाब अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हैं, “आइये देखते हैं दिव्या खोसला कुमार के करियर को, जिन्होंने सोनू निगम के विरुद्ध युद्धभूमि में उतरने का फैसला किया है। उन्होंने वर्ष 2004 में अभिनय में कदम रखा, पर भूषण कुमार से ब्याह करने के बाद उन्होने अभिनय को त्याग् दिया। मतलब वे अपने काम के प्रति passionate तो बिलकुल नहीं है।
फिर नौ साल के अंतराल के बाद मोहतरमा ने निर्देशन में कदम रखा ‘यारियाँ’ से, जिसकी स्क्रिप्ट “स्टूडेंट ऑफ द इयर” से भी वाहियात थी, फिर ‘सनम रे’ की, जो फ्लॉप थी, और फिर उन्होंने निर्देशन भी छोड़ दिया। दिव्या खोसला कुमार तो करियर ऐसे बदलती हैं जैसे बच्चे का खेल हो” –
A Thread to show how our beloved Yoddha #DivyaKhoslaKumar who is about to go to Rannbhoomi for a Yuddh, has been a misfortune and a money waster for #Tseries and Bhushan Kumar pic.twitter.com/FVIZwbCrtj
— Adharma Movies (@starkidlauncher) June 25, 2020
परंतु यह थ्रेड वहीं नहीं रुका, और दिव्या खोसला के प्रोड्यूसिंग करियर और म्यूज़िक वीडियो की असफलता के बारे में जमकर ट्रोलिंग की। ऐसा लगता है कि T-Series के बहुत बुरे दिन चल रहे हैं, और इस समय उन्हें दुआ की सख्त ज़रूरत है। इस समय तो भूषण कुमार और उनकी पत्नी की अंतरात्मा उनसे खुद कह रही होगी, “क्यों, करवा ली बेइज्जती?”