आजकल सनातन संस्कृति को गाली देना फ़ैशन बन चुका है, और कई बार तो कुछ लोग इस अभियान में हर सीमा पार कर हमारे देवी देवताओं के लिए अभद्र से अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं। पर भारतीयों ने भी अपने इरादे स्पष्ट किए हैं – बस अब और नहीं। इसी दिशा में एक अहम निर्णय में हिंदुस्तान टाइम्स की एक पत्रकार को इसलिए नौकरी से निकाला गया है, क्योंकि उसने भगवान श्रीक़ृष्ण के विरुद्ध बेहद अभद्र भाषा कही थी।
पर समस्या किस बात की थी? दरअसल, नेटफ्लिक्स पर हाल ही में एक फिल्म रिलीज़ हुई, ‘कृष्ण एण्ड हिस लीला’। तेलुगू में प्रदर्शित इस फिल्म में कृष्ण नाम के इस युवक को व्यभिचारी के तौर पर दिखाया गया था, और उसकी अनेकों गर्लफ्रेंड्स में से एक का नाम रखा गया था राधा। अब ज़ाहिर सी बात है कि श्रीक़ृष्ण का अपमान ऐसे तो सहा नहीं जाएगा, तो सोशल मीडिया पर ‘Boycott Netflix’ कैम्पेन चलने लगा था।
इसी बीच हिंदुस्तान टाइम्स की पत्रकार सृष्टि जसवाल ने एक ऐसे ही ट्वीट पर श्रीक़ृष्ण के लिए बेहद आपत्तीजनक बातें कहीं। उसने ट्वीट किया था, “श्री कृष्ण के लिए ये सही रूपान्तरण है, क्योंकि वे ऐसे थे। वे व्यभिचारी थे, वे कमिटमेंट से डरते थे और वे नीच थे। हाँ, मैं हिन्दू हूँ और मैंने धर्म शास्त्र पढ़े हैं”।
अब थोड़ी छानबीन करने पर पता चला कि सृष्टि जसवाल हिंदुस्तान टाइम्स की पत्रकार है, जिसने ये आपत्तिजनक ट्वीट लिखा था। लिहाजा सोशल मीडिया पर आक्रोश उमड़ पड़ा और लोगों ने सृष्टि जसवाल के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी दिशा में भाजपा के सोशल मीडिया सेल के पूर्व सदस्य और उद्यमी गौतम अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने हिन्दू भावनाओं को आहत करने और भड़काऊ पोस्ट्स डालने के लिए सृष्टि जसवाल के विरुद्ध साइबर क्राइम के अंतर्गत एफ़आईआर दर्ज कराई है। क्या हिंदुस्तान टाइम्स इसके विरुद्ध कोई एक्शन ले सकता है?”।
Filed complaint against @08srijas for her derogatory Tweet against Lord Krishna & hurting #Hindu sentiments
Will @htTweets take action against her
Please RT this & follow me back as your mark of support @HinduITCell@MODIfiedVikas @Rajput_Ramesh @GSVKapoor @TajinderBagga pic.twitter.com/w1goqSDsaU
— Gautam Agarwal 🇮🇳 (@gauagg) July 2, 2020
गौतम की याचना अनसुनी नहीं गई। हिंदुस्तान टाइम्स ने आगे आते हुए ट्वीट किया, “हम सृष्टि जसवाल के विचारों से बिल्कुल सहमत नहीं है। उसे तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित किया गया है और इस मामले की जांच पड़ताल हेतु एक कोड ऑफ कंडक्ट कमेटी को बुलाया गया है”।
सच कहें तो अब सोशल मीडिया पर जनता काफी अधिक जागरूक हो चुकी है। जनता अब हिन्दू आस्था पर उछाले जाने वाले लांछनों को हल्के में लेना बंद कर दिया है। इसीलिए यदि सृष्टि ने सोचा था कि वे श्रीक़ृष्ण के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके बच निकल जाएगी, तो काफी गलत थीं। परिणाम आपके सामने है!