‘बकाया न चुकाने की कीमत भरेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी’, यूके की कंपनी लंदन में पाकिस्तान को बड़ा झटका देने वाली है

यहाँ भी पकिस्तन की बेइज्जती होने वाली है

Broadsheet

PC: Daily Times

सच कहें तो पहले मुर्गी आई कि अंडा से भी जटिल प्रश्न ये है कि बेइज्ज़ती का दूसरा नाम पाकिस्तान है या फिर पाकिस्तान बेइज्ज़ती का पहला नाम? एक बार फिर पाकिस्तानी सरेआम बेइज़्ज़त हुआ है। अपने कर्ज़ों के सागर में डूबे हुए पाकिस्तान को अब एक और करारा झटका लगा है, क्योंकि लंदन में स्थित Broadsheet LLC कंपनी इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के उपकरण और अन्य संपत्ति को जब्त कर सकती है।

दरअसल, Broadsheet LLC कंपनी ने पाकिस्तानी सरकार और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के खिलाफ मध्यस्थता का मुकदमा जीत लिया है। इस कंपनी पर पाकिस्तान का धन बकाया था, जिसे चुका न पाने के एवज में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम एवं पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की संपत्तियाँ ज़ब्त हो सकती थी, और हुआ भी वही। अब लंदन कोर्ट के निर्णय के अनुसार लंदन में स्थित पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की सभी सम्पत्तियों को ज़ब्त कर ब्रॉडशीट एलएलसी के बकाए धनराशि की भरपाई होगी।

पाकिस्तान की द न्यूज़ की रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान और पाकिस्तान की नेशनल Accountability ब्यूरो के ऊपर 33 मिलियन डॉलर्स की धनराशि बकाया है, लेकिन चुकाना तो बहुत दूर की बात, पाकिस्तान इसके बारे में बात तक नहीं करना चाहता। Broadsheet एलएलसी द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार, “हमको मालूम है कि पाकिस्तान इंग्लैंड के विरुद्ध यूके में टेस्ट सीरीज़ की तैयारी कर रही है। हमें लगता है कि ये टीम अपने आप में अभियुक्त की साझेदार है, और टीम से जुड़ी सभी संपत्ति अभियुक्त [पाकिस्तानी प्रशासन] की संपत्ति है”।

ब्रॉडशीट एलएलसी और पाकिस्तानी सरकार के बीच कानूनी विवाद की शुरुआत 2000 में हुई थी, जब तत्कालीन पाकिस्तानी राज्य प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने कंपनी को विदेशों में पाकिस्तान के नागरिकों की छिपी हुई संपत्ति का पता लगाने के लिए एग्रीमेंट किया था। परंतु इस एग्रीमेंट को पाकिस्तानी एनएबी यानि नेशनल Accountability ब्यूरो ने अकारण ही 2003 में तोड़ दिया और कंपनी का बकाया भी नहीं दिया। इसके बाद Broadsheet LLC इस मामले को अदालत में ले गया और जीत भी गया। फलस्वरूप पाकिस्तान को 33 मिलियन डॉलर के बकाए धनराशि को अपने क्रिकेट टीम से जुड़ी संपत्तियाँ गवाकर चुकानी पड़ेगी।

वैसे भी पाकिस्तान कर्जे में कितना डूबा हुआ है, इसके लिए कोई विशेष शोध करने की आवश्यकता नहीं है। इसीलिए पाकिस्तान ने चीन का दामन थामा था, ताकि कर्जे की समस्या से छुटकारे के साथ भारत के विरुद्ध उसे चीन का साथ भी मिले। लेकिन जिस प्रकार से वुहान वायरस के प्रकोप ने सारी बाज़ी पलट दी है, उससे न सिर्फ चीन को ज़बरदस्त आर्थिक झटके लगे हैं, अपितु पाकिस्तान पर से भी उसका भरोसा धीरे-धीरे उठ रहा है, क्योंकि चीन के बहुप्रतिष्ठित ग्वादर पोर्ट प्रोजेक्ट के पीछे बलूच क्रांतिकारी हाथ धोके जो पीछे पड़े हुए हैं।  

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित टेस्ट सीरीज़ 5 अगस्त से प्रारम्भ होने वाली है, जिसमें पहला टेस्ट ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाएगा। पाकिस्तान यहां पर इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट और 3 टी20 खेलेगा। ऐसे समय में Broadsheet LLC द्वारा पाकिस्तानी टीम की संपत्ति जब्त करना न केवल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उसकी बेइज्जती है, अपितु पाकिस्तान की कंगाली को खुलकर जगजाहिर भी करेगा।

Exit mobile version