NDTV ने गुजरात में तनिष्क शोरूम पर हमले की फेक न्यूज़ फैलाई, अब होगी कड़ी कार्रवाई

हर बार NDTV बच जाता था, इस बार नहीं!

ndtv

जैसे सफ़ेद झूठ बोलने में पाकिस्तान का कोई सानी नहीं है, वैसे ही फेक न्यूज़ फैलाने में NDTV का कोई मुक़ाबला नहीं है। तनिष्क एड के विवाद के सिलसिले में NDTV ने एक भ्रामक खबर फैलाई, जिसके कारण अब गुजरात सरकार को कुछ कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ा है।
तनिष्क ने अपना विवादित एड भले ही हटा लिया हो, लेकिन उसे आर्थिक और सामाजिक, दोनों प्रकार का नुकसान हुआ है। कई ग्राहक तनिष्क के स्टोर प्रबन्धकों से इस एड के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन NDTV ने आग में घी डालते हुए ये दावा किया कि गुजरात के गांधीधाम में स्थित तनिष्क के एक स्टोर पर हमला किया गया और वहाँ के लोगों को तनिष्क विरोधी बयान देने के लिए बाध्य किया गया –

लेकिन इससे पहले कि NDTV अपनी इस योजना में सफल हो पाता, सोशल मीडिया ने उसके इस अभियान पर ज़बरदस्त पानी फेरा। सोशल मीडिया पर द स्किन डॉक्टर के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाने वाले मेजर नील [सेवानिर्वृत्त] ने एक ऑडियो क्लिप साझा करते हुए ट्वीट किया, “ये बिलकुल झूठ है। अभी मैंने तनिष्क गांधीधाम के स्टोर प्रबन्धक से बात की है। आशा करता हूँ कि तनिष्क जल्द ही स्पष्टीकरण जारी करे, या कहीं वो भी तो एनडीटीवी का साथ नहीं दे रहा है?” –

पर NDTV इतनी आसानी से कहाँ हार मानने वाला था। उसने अपने अपडेट से स्टोर पर हमले वाली बात हटा ली, परंतु तब भी इस बात पर दबाव डालने का प्रयास किया कि स्टोर प्रबन्धकों के साथ एड के विरोध के नाम पर गुंडई की गई थी –

ऐसे में गुजरात सरकार से रहा नहीं गया। गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए ट्वीट किया, “तनिष्क स्टोर पर हमले की खबर पूरी तरह से बकवास है। ये गुजरात की कानून व्यवस्था को भंग करने और हिंसा कराने की साजिश है। मैंने निर्देश दिया है कि इसके विरुद्ध कड़े से कड़ा ` एक्शन लिया जाये और उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये जो यह फेक न्यूज़ फैला रहे हैं” –

सच कहें तो NDTV के फेक न्यूज़ फैलाने की आदत से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है, लेकिन कई वर्षों में शायद यह पहली बार होगा जब उसकी इस आदत के पीछे कोई सरकार या कानून एजेंसी को सख्त कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ा हो। ऐसे में गुजरात सरकार ने एनडीटीवी के विरुद्ध एक्शन लेने की व्यवस्था कर एक बेहतरीन कदम उठाया है।

Exit mobile version