अब जरा सोचिए, अगर ये सब एक पत्रकार के इशारे पे किया गया होता, तो? अगर ये सिर्फ इसलिए किया गया होता कि एक पत्रकार को उसकी टीवी चैनल के लिए लाइव कवरेज मिलती, तो? बालाकोट की एयर स्ट्राइक के बारे में अर्नब को शायद पहले से पता था, और उसे एक-एक पल की जानकारी थी।
अरे नहीं भाई, ये हमारा कहना नहीं, बल्कि मुंबई पुलिस का दावा है, जिन्होंने अर्नब गोस्वामी के कथित व्हाट्सएप चैट जनता के समक्ष उजागर किये हैं। TRP की धांधली की जांच पड़ताल कर रही मुंबई पुलिस ने एक आरोपी पार्थो दासगुप्ता से अर्नब की चैट वायरल की है, जिसके अंतर्गत मुंबई पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि अर्नब ने कई ऐसे काम किये, जो अवैध थे और देश / राज्य की सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक थे, और इसीलिए मुंबई पुलिस की कार्रवाई बिल्कुल उचित है।
इन्ही में से एक चैट के स्क्रीनशॉट की माने तो अर्नब गोस्वामी को बहुत पहले ही पता चल चुका था कि पाकिस्तान के विरुद्ध बहुत बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। चैट के एक अंश के अनुसार, “23 फरवरी को अर्नब न कहा था कि कुछ बड़ा होगा, और यह पहले जैसा नहीं होगा, बल्कि इससे भी बड़ा होगा। पाकिस्तान पर ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग प्रसन्न हो जाएंगे, और कुछ ऐसा ही कश्मीर में भी होगा” –
अब इस लॉजिक पर समझ नहीं आ रहा है कि हँसे या रोए। जब पुलवामा का घातक हमला हुआ था, तभी पीएम मोदी ने सेनाओं को कार्रवाई की पूरी छूट देते हुए कहा था कि इन आतंकियों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ऐसे में अर्नब क्या, पूरे देश के 130 करोड़ निवासियों को भली-भांति पता था कि पीएम मोदी प्रतीकात्मक एनकाउन्टर तक नहीं सीमित रहने वाले, बल्कि पाकिस्तान पर ऐसी कार्रवाई होगी कि वो कई महीनों तक याद रखेगा। अमित शाह ने तो एक रैली में इस बात की पुष्टि भी की थी, और तो और लिबरलों के मसीहा माने जाने वाले पत्रकार करण थापर ने एयर स्ट्राइक्स से कुछ दिन पहले इस कार्रवाई की ओर हिंदुस्तान टाइम्स के लिए लिखे लेख में संकेत भी दिए थे। तो ऐसा क्या अर्नब ने कहा जो इन लोगों को नहीं पता था? –
अब जिस चैट लीक में ये बात भी सामने आए कि अर्नब के धुर विरोधी राजदीप सरदेसाई की पत्नी सागरिका घोष रिपब्लिक में काम करने को बहुत इच्छुक है, वो वास्तव में कितना सच होगा, इसके लिए किसी विशेष शोध की आवश्यकता नहीं है। लेकिन इससे कांग्रेस और उनके चाटुकारों को कोई फर्क नहीं पड़ा, और उन्होंने यहाँ तक आरोप लगा दिया कि अर्नब के कारण वायुसेना अफसर, विंग कमांडर अभिनंदन को भी पाकिस्तान में पकड़ा गया –
Arnab knew about the airstrike 3 days in advance.
Fighter jet of our braveheart Abhinandan was shot down and he was captured. – It's quite possible Pakistan was tipped off & they knew about the attack in advance which put life of our IAF pilot at risk.#AntiNationalBJPArnab pic.twitter.com/pGuBKqXTGE
— Saral Patel (@SaralPatel) January 17, 2021
स्नूपगेट और जस्टिस लोया के मामले याद हैं? एक भ्रामक रिपोर्ट और एक प्राकृतिक मृत्यु को जबरदस्ती हत्या बताकर मोदी सरकार को कठघरे में लाने का प्रयास किया गया था, उसी पद्धति पर चलते हुए मुंबई पुलिस ने अर्नब के कथित वॉट्सएप चैट से बाल की खाल निकालने का प्रयास किया है। लेकिन यह प्रयास इतना बचकाना और इतना बेहूदा है कि इसमें अंत में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के वर्तमान प्रशासन की ही खिल्ली उड़ेगी।