गृह मंत्री अमित शाह इस समय किसी भी शत्रु को बख्शने के मूड में नहीं लगते। हाल ही में गुवाहाटी के दौरे पर उन्होंने न केवल नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म के 125 वें वर्षगांठ के अवसर पर उन्हें नमन किया, अपितु वुहान वायरस की वैक्सीन का विरोध करने वालों को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हे अपने खोखले दावे सिद्ध करने की चुनौती दे डाली।
गुवाहाटी में अमित शाह सशस्त्र सुरक्षा बल के लिए आयुष्मान CAPF कार्ड का उद्घाटन के कारण पहुंचे थे। इस कार्ड के जरिए सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान, चाहे वो CRPF के हों, या फिर BSF या फिर ITBP के ही क्यों न हो, सभी को देश में कहीं भी अपने और परिवार के सदस्यों का सुगम इलाज करने की सुविधा मिलेगी। सम्बोधन के दौरान अमित शाह ने वुहान वायरस को लेकर भारत के अभियान का जिक्र किया और कहा, “कोरोना महामारी के विरुद्ध हम अच्छे से लड़ पाए, क्योंकि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार एवं 130 करोड़ भारतीयों ने एक होकर ये लड़ाई लड़ी। हर भारतीय को इसका गर्व है कि पूरी दुनिया में जिन देशों में सबसे ज्यादा कोरोना रिकवरी रेट है, और सबसे कम मृत्यु दर है उनमें भारत का नाम है”
कोरोना महामारी के खिलाफ हम अच्छे से लड़ पाए क्योंकि @narendramodi जी के नेतृत्व में सरकार व 130 करोड़ भारतीयों ने एक होकर ये लड़ाई लड़ी।
हर भारतीय को इसका गर्व है कि पूरी दुनिया में जिन देशों में सबसे ज़्यादा कोरोना रिकवरी रेट है और सबसे कम मृत्यु दर है उनमें भारत का नाम है। pic.twitter.com/Pug89mKOTj
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 23, 2021
लेकिन अमित शाह केवल वहीं पे नहीं रुके। उनके अनुसार, “कोरोना टीके पर जो राजनीति कर रहे हैं, जो तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं, उन्हें मैं कहना चाहता हूँ कि राजनीति करने के लिए कई सारे मंच है, आ जाना, दो-दो हाथ कर लेंगे, कोई दिक्कत की बात नहीं। लेकिन लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी जो चीज़ें हैं, हमारे वैज्ञानिकों ने मेहनत कर जो टीका बनाया है, उस पर क्यों राजनीति कर रहे हो? आप हमारे वैज्ञानिकों की क्षमता का अपमान कर रहे हो”
कोरोना टीके पर जो राजनीति कर रहे हैं, उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि राजनीति करने के लिए कई दूसरे मंच हैं।
लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी जो चीजों हैं, हमारे वैज्ञानिकों ने मेहनत कर जो टीका बनाया है, उस पर क्यों राजनीति कर रहे हो?
आप हमारे वैज्ञानिकों की क्षमता का अपमान कर रहे हो। pic.twitter.com/3drwNd3sNk
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) January 23, 2021
यहाँ पर उनका निशाना स्पष्ट तौर पर उन विपक्षी नेताओं पर केंद्रित था, जो वुहान वायरस की वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे थे। चाहे वो काँग्रेस के सांसद मनीष तिवारी हो, जिनके अनुसार पीएम मोदी इसलिए वैक्सीन नहीं ले रहे, क्योंकि उसमें कुछ झोल है, या फिर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी हो, जिसके अनुसार ये बीजेपी की वैक्सीन है, जिससे जनसंख्या नियंत्रण होगा और लोग नपुंसक भी हो सकते हैं। स्थिति यह हो गई थी कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को स्वयं कई प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्वीट्स के माध्यम से निरंतर स्पष्टीकरण देना पड़ा है।
लेकिन अमित शाह अब इन अवसारवादियों को जरा भी ढील देने के मूड में नहीं है। उन्होंने इन अराजकतावादियों को चर्चा की चुनौती देकर ये सिद्ध कर दिया है कि वे अपने रुख से पीछे हटने वाले नहीं है, और उनकी सरकार न सिर्फ जनता की सेवा करेगी, बल्कि विरोध के नाम पर अफवाह फैलाने वालों को भी कडा सबक सिखाएगी।