अब ये बात किसी से भी छिपी नहीं है कि भारत में मोदी सरकार को अस्थिर कर अराजकता फैलाने के लिए विपक्ष द्वारा प्रायोजित किसान आंदोलन असल में अराजकता के मूल सिद्धांत पर आधारित है। भारतीय नागरिक भी इन तथाकथित किसानों की अराजकतावादी मानसिकता को समझ चुके हैं। इस परिस्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ अंतरराष्ट्रीय प्रभावशाली सेलिब्रिटीज अपने कुछ निजी आर्थिक स्वार्थों के लिए भारतीय लोगों के बीच नफरत की आग भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग इंस्टाग्राम, लिंक्ड इन, ट्विटर पर जानबूझ कर तथाकथित किसानों के पक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं।
उदाहरण के लिए यूके का एक ट्विटर अकाउंट “imjustbait” जिसके करीब 2.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ये अकाउंट आर्थिक हितों के लिए पोस्ट करता रहता है। इस अकाउंट के जरिए किसानों के आंदोलन का समर्थन करने की अपील की गई है। इसके साथ पोस्ट में किसानों से जुड़ी वेबसाइट kisanekta.com का भी जिक्र किया है जो दिखाता है कि ये एक पेड प्रमोशन और विज्ञापन करने वाला एक पोस्ट है, और इससे भारत की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।
बहुत आसानी से ये बात कही जा सकती है कि इंस्टाग्राम पर इस वक्त एक बड़ा समूह है जो कि इस मुद्दे पर लगातार किसानों के समर्थन के नाम पर विज्ञापन प्रदर्शित कर रहा है। इनमें से बड़ी सख्या में ऐसे ट्विटर अकाउंट भी हैं जो कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा में बैठकर किसानों के इस तथाकथित किसान आंदोलन को समर्थन कर रहे हैं और एक दुष्प्रचार फैला रहे हैं जिनमें बड़ी तादाद सिखों के अकाउंट्स की है।
ट्विटर पर एक बड़ा समूह है, जिनमें हॉलीवुड के बेहद ही अलोकप्रिय कलाकार और पॉर्न स्टार भी शामिल हैं। ये सभी लोग इस मुद्दे पर बिना कुछ समझे बस किसानों के समर्थन में ट्वीट करने के साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं। ये कुछ उसी तरह की स्थिति है जैसी कुछ वक्त पहले ही थी। पर्यावरण को लेकर जब युवती ग्रेटा थनबर्ग ने बिना भारत के बारे में जानकारी लिए ये कह दिया था कि भारत में कोयले का बड़ी मात्रा में दोहन होता है। जबकि भारत उस लिस्ट में 140 वें स्थान पर आता है और अमेरिका 14वें, चीन 48वें स्थान पर हैं।
हाल ही में पॉप सिंगर रिहाना ने इस मुद्दे पर ट्वीट करके लोगों से मांग की कि उन्हें भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था। दिलचस्प बात ये है कि वो खुद अब अलोकप्रिय हो गई हैं और उनका आखिरी एलबम पांच साल पहले रिलीज हुआ था।
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
इसके साथ ही इस मुद्दे पर न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में भी किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर कैंपेन चलने लगे हैं। पराकाष्ठा तो तब हो गई जब किसानों के मुद्दे पर पॉर्न स्टार मिया खलीफा तक ने ट्वीट कर दिया। जबकि इनमें से किसी भी शख्स को भारत और वहां की कृषि व्यवस्था के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है जो कि इन लोगों की मूर्खता को दिखाता है।
What in the human rights violations is going on?! They cut the internet around New Delhi?! #FarmersProtest pic.twitter.com/a5ml1P2ikU
— Mia K. (@miakhalifa) February 3, 2021
“Paid actors,” huh? Quite the casting director, I hope they’re not overlooked during awards season. I stand with the farmers. #FarmersProtest pic.twitter.com/moONj03tN0
— Mia K. (@miakhalifa) February 3, 2021
खास बात ये है कि इन मूर्ख लोगों ने जो भी ट्वीट किए हैं वो सभी एक लाइन के ही हैं, जो दिखाता है कि इन लोगों को विरोध के नाम पर एक-एक विज्ञापन करने का ऑफर दिया गया और इन लोगों ने आर्थिक हितों के लिए उस विज्ञापन को प्रसारित कर दिया। इस मुद्दे पर सबसे खतरनाक बात ये है कि भारतीय सरकार के खिलाफ और किसानों के पक्ष में जानबूझकर कैंपेन चलाया जा रहा है। इसके पीछे एक सैलिब्रिटी मशीनरी तक लगा दी गई है।
Tweet with #FarmersProtest
Support the Farmers in India now— Vanessa Nakate (@vanessa_vash) February 2, 2021
Modi and I are actually quite similar.
Without our legions of millions of deluded bhakts, neither of us would have any power.#FarmersProtest
— God (@TheTweetOfGod) February 2, 2021
खास बात ये है कि ये लोग जो इस मुद्दे पर किसानों का पक्ष ले रहे हैं, असल में उन किसानों ने दिल्ली की सड़कों पर सबसे ज्यादा अराजकता मचाई है और हिंसा का एक तांडव किया है जिससे भारत की छवि खराब हुई है।