“पुराने गोले थे, सोचा टेस्ट कर लें” अपने ही नागरिकों पर आँसू गैस के हज़ार गोले दागने के बाद बोला पाक मंत्री

पाकिस्तान

पाकिस्तान से एक बार फिर बेहद अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। पाकिस्तानी सरकार ने पिछले दिनों वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर इस्‍लामाबाद में आंसू गैस के गोलों की बारिश करा दी। हालांकि, बाद में इस हरकत पर माफ़ी मांगने की बजाय पाकिस्तानी सरकार में मंत्री शेख रशीद ने ऐसा बयान दिया है, जिसके कारण वे पूरे विश्व में एक बार फिर हंसी का पात्र बनकर रह गए हैं।

शेख रशीद ने एक बयान देकर कहा “टीयर गैस का टेस्‍ट करना जरूरी होता है। आंसू गैस बड़े अर्से से खराब हो रही थी, इसलिए उन्‍होंने इसका इस्‍तेमाल करवाया।” शेख रशीद ने जनता को धमकाने के अंदाज में कहा कि “अभी उन्‍होंने केवल थोड़ी सी आंसू गैस इस्‍तेमाल की है, और वे आगे भी ऐसा कर सकते हैं।” 

पाकिस्तानी अखबार द डॉन की खबर के मुताबिक, सरकारी कर्मचारियों की ये रैली शनिवार को हुई थी जिसमें विरोध करने वाले लोगों को तितर-बितर करने के लिए उनके ऊपर करीब 1 हजार आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे। ऐसे में पाकिस्तानी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पूरे बल का प्रयोग किया। हालांकि, पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद ने अपने बयान से फिर एक बार इन प्रदर्शनकारियों को भड़का दिया है।

शेख रशीद पाकिस्तान के सबसे विवादित मंत्रियों में से एक हैं और वे समय-समय पर अपने विवादित बयानों के कारण खबरों में आते रहते हैं। भारत को धमकी देते हुए शेख राशिद अहमद ने एक बार कहा था, ‘पाकिस्तान परमाणु युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर यह थोपा गया तो पाकिस्तान इसका जवाब देगा। भारत सुन ले कि पाकिस्तान के पास पाव और आधा पाव के एटम बम भी हैं, जो किसी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं।’

इसके साथ ही अगस्त 2019 में उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जब मोदी का नाम लेते ही उनके माइक में करंट उतर आया था। भारत-पाक में तनाव के बीच लगातार भड़काऊ बयान देने वाले पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद अपने भाषण में पीएम मोदी की आलोचना कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें करंट का झटका लगा।

वर्ष 2019 में इन्हीं शेख रशीद की लंदन की सड़कों पर पिटाई भी हुई थी। एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद बाहर निकले शहीद को उनके बयान से नाराज लोगों ने घेर लिया और उन पर अंडे फेंके तथा धक्का-मुक्की की थी। अब फिर आँसू गैस के हमले पर बेहूदा बयान देकर उन्होंने अपनी और अपने देश की भद्द पिटवाई है।

Exit mobile version