उन्नाव हत्याकांड- लव स्टोरी जो हत्या पर आकर खत्म हुई, मीडिया ने योगी सरकार को बदनाम करने के लिए अगड़ी-पिछड़ी जाति का एंगल दे दिया

लिबरल जहां, एजेंडा वहाँ

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बबुरहा गांव में दो किशोरियों की हत्या और एक के गंभीर होने के मामले का खुलासा हो गया है। यह किसी और नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का मामला था। पुलिस का कहना है कि एकतरफा प्रेम में युवक ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर एक किशोरी को कीटनाशक युक्त पानी पिलाया। हालाँकि उस कीटनाशक पानी को अन्य दोनों लड़कियों ने भी पी लिया जिससे इन दोनों की मौत हो गई। परन्तु जिसे मारने का इरादा था, वह किशोरी बच गई तथा उसका इलाज चल रहा है।

हालिया घटनाक्रम में पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक आरोपी की पहचान विनय के रूप में हुई है, जो दलित लड़कियों को जहर देने के लिए भी जिम्मेदार है। दोनों आरोपियों ने गिरफ्तारी के दौरान अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार शुकवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि विनय और उसके नाबालिग सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है। यह मामला कुछ और नहीं बल्कि एक तरफ़ा प्यार का मामला है। आरोपी के अनुसार उसका खेत उन लड़कियों के पैतृक खेत से लगा हुआ है तथा उसका आना जाना लगा रहता है। लॉकडाउन के समय से विनय का इन लड़कियों से बातचीत शुरू हो गयी। विनय किशोरी से एकतरफा प्रेम करता था और जब उसने लड़के से प्रेम का इजहार किया तब किशोरी ने मन कर दिया। फिर विनय ने एक दिन लड़कियों को खेत में बुलाया और नमकीन खिलाया।

इसी बीच में आरोपी विनय ने खेत में रखे कीटनाशक को पानी की एक बोतल में मिला दिया। वह उसी लड़की को इसी बोतल से पानी पिलाना चाहता था जिसने उसके प्यार को ठुकराया था। परन्तु उस लड़की के पानी पीने के बाद  बाकि दोनों लड़कियों ने जब पानी के बोतल माँगा तो विनय ने मना कर दिया। इतने में लड़कियों ने पानी की बोतल छीन कर पी ली। इसके बाद सभी लड़कियां बेहोश हो गई।  पुलिस का कहना है कि खेत से उन्हें पानी की बोतल, नमकीन के पैकेट, सिगरेट की डिब्बी और पान मसाला के पाउच बरामद हुए थे। एक लड़की का इलाज कानपुर के अस्पातल में किया जा रहा है। अस्पताल की ओर से कहा गया है कि लड़की स्थिर है।

मामले का खुलासा करते हुए IG लक्ष्मी सिंह ने कहा कि शनिवार सुबह गांव के एक मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्तियों को घटना के दिन खेतों में से बाहर दौड़ते हुए देखा गया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पाटकपुरा चौराहे के पास से कस्टडी में ले लिया है।

हालाँकि कई नेता और मिडिया हाउस ने उन्नाव के इस मामले को अगड़ा पिछड़ा तथा उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की भरपूर कोशिश की। राहुल गाँधी ने ट्वीट कर मामले को जातिगत रंग देने की कोशिश की थी। राहुल गाँधी ने ट्वीट किया था कि, “केवल दलित समाज को ही नहीं यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है। लेकिन वे याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज़ बनकर खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे। #Save_Unnao_Ki_Beti”

उनकी ही बातों को साबित करने के लिए लेफ्ट ब्रिगेड के वेब पोर्टल्स इसी दिशा में काम करना शुरू कर दिया उन्नाव में हुई तीन लड़कियों की हत्या के बाद गिद्ध पत्रकारिता देखने को मिली जब इस मामले की रिपोर्टिंग में बार बार ‘दलित’ शब्द जोड़ कर इसे सिर्फ अगड़ा-पिछड़ा ही नहीं बल्कि यूपी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए किया। चाहे वो The Wire हो या The Print हो या Quint हो।

इन सभी ने उन्नाव मामले की बार-बार इस तरह से रिपोर्टिंग की जिससे यह मामला अगड़ा-पिछड़ा का लगने लगे। इनकी प्रासंगिकता इतनी कम हो चुकी है कि गिद्धों की तरह ये लाश को भी अपने फायदे और अपने विरोधियों को निशाने पर लेने के लिए नहो छोड़ते हैं। आखिर ये पोर्टल भी तो अपने राहुल गाँधी की सेवा में लगे थे। अब इस मामले में खुलासा हो चुका है और सच सामने आ गया है।

Exit mobile version