अवैध कब्जा करने वालों पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई करती रही है जिसके चलते कब्जा करने वालों के मन में योगी सरकार के प्रति खौफ की स्थिति है, लेकिन अब योगी सरकार का यही खौफ उत्तर प्रदेश से निकलकर राजधानी दिल्ली तक आ गया है। योगी सरकार दिल्ली में अपनी आधिकारिक जमीन पर हुए कब्जों को खाली करने की कार्रवाई भी शुरु कर चुकी है। दिलचस्प बात ये है कि इस जमीन पर रोहिंग्याओं को बसानें में दिल्ली के आप विधायक अमानतुल्लाह खान की बड़ी भूमिका थी। अमानतुल्लाह खान द्वारा रोहिंग्याओं को यूपी सरकार की जमीन पर बेफिक्री के साथ रह रहे थे, लेकिन अब उनकी बेफिक्री पर योगी सरकार का बुलडोजर चल गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कहा जाता है कि वो जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करने के लिए युद्धस्तर काम शुरु कर देते हैं। यूपी की जमीन पर कब्जा करने वालों की अब शामत आ चुकी है लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में भी अब कब्जों को साफ कराने का अभियान शुरु करवा दिया गया है। दरअसल, दिल्ली में उत्तर प्रदेश की सरकार के अंतर्गत आने वाली 6 एकड़ की जमीन पर रोहिंग्याओं ने कब्जा कर रखा था, और अब योगी सरकार ने इस इलाके को पूरी तरह साफ करवा दिया है। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की थी।
और पढ़े- अभी हुए चुनाव तो योगी सरकार को फिर मिलेगा प्रचंड बहुमत, ABP c-वोटर सर्वे का दावा
योगी ने कुछ दिनों पहले ही अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा था कि यूपी के सिंचाई विभाग की करीब 6 एकड़ जमीन पर कब्जा है। ऐसे में योगी के पत्र का दिल्ली सरकार पर असर ये हुआ कि दिल्ली सरकार ने तुरंत ही ये 6 एकड़ की जमीन का कब्जा खाली करा लिया है जो कि योगी सरकार की सख्ती का सटीक प्रमाण है। ये पूरी कार्रवाई रोहिंग्याओ के लिए बेहद ही बुरी साबित होने वाली है क्योंकि योगी सरकार आगे भी कई इलाकों में इस तरह की सख्त कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर केन्द्र सरकार भी रोहिंग्याओं के मुद्दे पर पहले से ज्यादा सक्रिय हो गई है जो दिखाता है कि रोहिंग्याओं के लिए अब मुश्किलें चौतरफा हैं।
दिलचस्प बात ये है कि विरोधी होने के बावजूद योगी सरकार के एक पत्र पर अरविंद केजरीवाल ने सख्त कार्रवाई कर दी, जो कि केजरीवाल के मन में योगी के प्रति खौफ को भी दर्शाता है। केजरीवाल की पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने इस 6 एकड़ की जमीन पर कब्जा किया था, और मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति के तहत उन्होंने इस इलाके में रोहिंग्याओं को बसाया था। केजरीवाल द्वारा आनन-फानन में अपनी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के किये कराये पर बुलडोजर चलाना दिखाता है कि योगी सरकार की आक्रामक कार्रवाई के कारण ही वो अमानतुल्लाह खान को संरक्षण न दे सके।
और पढ़ें- दंगा किया, तोड़फोड़ मचाया चलो अब जुर्माना भरो’- योगी के खौफ से दंगाई भाग-भागकर जुर्माना भर रहे
योगी सरकार की ये कार्रवाई दर्शाती है कि वो यूपी की जमीन पर किसी भी तरह का कब्जा बर्दाशत नहीं करेगी। साथ ही इससे एक संदेश ये भी गया है कि उत्तर प्रदेश की आधिकारिक जमीन देश में जहां भी होगी वहां से कब्जे को हटाने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध होगी।