पीएम मोदी के विरोध के नाम पर कोई कितना नीचे गिर सकता है, इसका हाल ही में एक उदाहरण देखने को मिला। BBC के रेडियो शो पर एक श्रोता ने पीएम मोदी की माँ के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके कारण भारतीयों में आक्रोश उमड़ पड़ा है।
A caller named Simon (clearly a coward Khalistani) was allowed to say "Modi di maa laat f***i aa" live on @BBC Asian Network. It translates to "put a leg in Modi's mother's v****a". BBC host then thanked 'Simon' for calling. Same BBC that fined Republic TV for offensive language. pic.twitter.com/8bGyPia2x9
— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) March 3, 2021
BBC एशियन नेटवर्क के एक रेडियो शो ‘बिग डिबेट’ में एक कॉलर की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की माँ को अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आया है। इस ऑडियो क्लिप पर अगर आप ध्यान दें तो साइमन नामक एक कॉलर ने पंजाबी में पीएम मोदी का विरोध करने के नाम पर पीएम मोदी और उनकी माँ को बेहद भद्दे अपशब्द कहे।
इस कार्यक्रम में एक कॉलर ने फोन किया था और बातचीत के दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी की माँ को अपशब्द कहने लगा। यह डिबेट ब्रिटेन में सिखों और भारतीयों के प्रति नस्लवाद के मुद्दे पर आधारित थी। इसी के दौरान एक कॉलर ने पीएम मोदी की मां को लेकर भद्दी टिप्पणी की। इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
अब इसमें कोई दो राय नहीं है कि अपने कई नीतियों के कारण पीएम नरेंद्र मोदी कई लोगों की आँखों में खटकते हैं, लेकिन उनकी माँ को जिस प्रकार के अपशब्द बोले गए हैं, उससे स्पष्ट पता चलता है कि मोदी विरोधी अपने विरोध में किस हद तक नीचे जा सकते हैं। इसके अलावा ये बातें BBC के चैनल पर बोली गई हैं, जो इससे पहले भी अपने भारत विरोधी पक्ष और अपने भ्रामक तथ्यों के लिए विवादों के घेरे में है।
इसके अलावा इतना विवाद होने के बावजूद BBC ने न कोई स्पष्टीकरण जारी किया, और न ही माफी मांगी। इसी कारण से सोशल मीडिया पर भारतीयों में आक्रोश उमड़ पड़ा और उन्होंने स्पष्ट तौर पर बीबीसी के बॉयकॉट / प्रतिबंध की मांग की, जिसके कारण #BoycottBBC भी ट्विटर पर ट्रेंड किया।
प्रवासी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले British Indians Voice नामक ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट किया, “जो बातें BBC एशियन नेटवर्क के रेडियो शो पर कही गई, उसका स्पष्ट उद्देश्य उक्त महिला को अपमानित करना था, क्योंकि यह गाली पंजाबी में आम तौर पर बहुत इस्तेमाल होती है। हम चाहते हैं कि Ofcom इस चैनल के लाइसेंस का पुनः निरीक्षण करे”।
This offensive statement on @bbcasiannetwork literally translates to "put a leg in Modis Mothers Vagina". This is a common Punjabi offensive slur that is used to degrade women with the sole purpose to offend.#BritishIndians recommend @Ofcom to review the broadcasters licence. pic.twitter.com/fo8ScrGqzP
— British Indians Voice 🇮🇳🇬🇧 (@BritIndianVoice) March 2, 2021
इस विषय पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट करते हुए कहा, “बीबीसी में जो गंदी और भद्दी गालियां बोली गईं, वो भारत के कानून और संविधान के मुताबिक अपराध है। BBC को जवाब देना होगा वरना हम एक नागरिक होने के नाते कानून के रास्ते से भारत में BBC को बंद करने की ओर बढ़ेंगे”।
BBC में जो गंदी और भद्दी गालियां बोली गयी वो भारत के कानून और संविधान के मुताबिक अपराध है
BBC को जवाब देना होगा वरना हम एक नागरिक होने के नाते कानून के रास्ते से भारत में BBC को बंद करने की ओर बढ़ेंगे #BoycottBBC
— Kapil Mishra (Modi Ka Pariwar) (@KapilMishra_IND) March 3, 2021
अब पानी धीरे धीरे सर के ऊपर जाने लगा है। जिस प्रकार से BBC खुलेआम पीएम मोदी की माता तक को अपमानजनक शब्द कहने वाले लोगों को अपने मंच पर आमंत्रित करने लगा है, उससे ऐसा लगता है मानो वह खुलेआम भारत और भारतीय प्रशासन को चुनौती दे रहा हो। यदि BBC अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो आगे उसे लेने के देने भी पड़ सकते हैं।