केरल के कुख्यात सोने की तस्करी याद है?
हाँ वही घोटाला, जिसके तार CMO से लेके मलयाली फिल्म उद्योग तक मिले थे? अब ये सामने आ रहा है कि यह सब कुछ CM पिनराई विजयन की देख रेख में हुआ था, जिसका खुलासा किसी और ने नहीं, स्वयं इस केस की प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश ने किया है।
स्वप्ना के अनुसार, “कस्टम्स विभाग द्वारा की जा रही पूछताछ में स्वप्ना सुरेश ने उजागर किया है कि विजयन को सोने की तस्करी के बारे में पूरी पूरी जानकारी थी, और वे UAE के कॉन्सुलेट से बराबर टच में भी थे”
परंतु स्वप्ना सुरेश इतने पर ही नहीं रुकी। उन्होंने आगे भी बताया, “विजयन के साथ साथ 3 कैबिनेट मंत्री भी इस पूरे प्रकरण में शामिल थे, जिनमें केरल के विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन भी शामिल हैं। कस्टम्स विभाग के हलफनामे के अनुसार स्वप्ना सुरेश सीएम विजयन और UAE कॉन्सुलेट के बीच मध्यस्थता करती थी, क्योंकि सीएम अरबी नहीं बोलते हैं”
बता दें कि जुलाई 2020 में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग के अफसरों ने 30 किलो सोना जब्त किया था, जो Diplomatic immunity का फ़ायदा उठाते हुए UAE ले जाया जा रहा था। जांच पड़ताल में यूएई कॉन्सुलेट जनरल के यहाँ पूर्व पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर रह चुके सरिथ कुमार और पूर्व कॉन्सुलेट अधिकारी स्वप्ना सुरेश का नाम सामने आया था।
स्वप्ना सुरेश कई महीनों तक सूचना प्रौद्योगिकी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (केएसआईटीआईएल) के तहत स्पेस पार्क की विपणन संपर्क अधिकारी भी थीं। Customs की रिपोर्ट के अनुसार कूटनीतिक यानि diplomatic immunity का फ़ायदा उठाते हुए कई बार सोने की तस्करी भी हुई। हालांकि, इस बार करोड़ों रुपये के सोने की तस्करी करने की उनकी मंशा धरी की धरी रह गई और सरिथ के साथ साथ स्वप्ना को भी हिरासत में लिया गया।
NIA ने इस विषय में जब जांच पड़ताल शुरू की, तो यह भी सामने आया कि इस मामले से केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय का भी कनेक्शन है। लेकिन स्वप्ना सुरेश द्वारा ये बात स्वीकारना कि सीएम विजयन की देखरेख में किस प्रकार से केरल की सरकार ने इस घोटाले को अंजाम दिया था, अपने आप में इस बात का सूचक है कि LDF के नेतृत्व में केरल की क्या दुर्गति हो रही है।
विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ एक महीना बाकी है, और पहले वुहान वायरस के बढ़ते मामले, और अब इस घोटाले में स्पष्ट तौर पर सीएम विजयन की भूमिका सामने आने पर इतना तो स्पष्ट हो चुका है कि आगामी चुनाव में LDF का क्या हश्र होने वाला है, जिसके लिए केवल और केवल एक ही व्यक्ति दोषी होंगे – सीएम पिनराई विजयन।