तीन नाम थे और पद एक: BJP ने सभी को चौंकाते हुए UK के CM पद के लिए एक नया ही नाम दे दिया

तीर्थ भूमि में 'तीरथ' का शासन!

देवभूमि उत्तराखंड की बीजेपी शासित सरकार में तो किसी प्रकार के संकट की स्थिति नहीं थी, लेकिन संकट की स्थिति राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए थी, और अब वो अपने अंजाम तक पर भी पहुंच चुकी है, क्योंकि त्रिवेंद्र सिंह रावत अब इस्तीफा दे चुके हैं। उनके जाने की अनेकों वजहें हैं। ऐसे में अब पार्टा नए सीएम का नाम देने वाली है। इस सूची में 3 नाम सबसे आगे थे, जो बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग में फिट बैठते हैं। इसमें सबसे आगे राज्य के शिक्षा मंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता धन सिंह रावत का नाम था, लेकिन अब विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को नेता चुन लिया गया है और इसके साथ ही पुराने सभी कयास हवा हो गए हैं।

उत्तराखंड की राजनीति की बात करें तो वहां बीजेपी के ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ उनके विधायकों ने विद्रोह कर दिया है। विधायकों का कहना है कि उनकी अलोकप्रियता और कार्यशैली राज्य में बीजेपी के लिए राजनीतिक तौर पर नुकसानदायक हो सकती है। ऐसे में बीजेपी आलाकमान तक शिकायत पहुंचने के बाद राज्य के सीएम बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिले और फिर अपने पद से रावत ने इस्तीफा दे दिया। अब बीजेपी नए सीएम के लिए मंथन करने वाली थी। इस सूची में नाम तो कई थे लेकिन अब विधायक दल की बैठक में राज्य के ने सीएम के तौर पर तीरथ सिंह रावत के नाम का ऐलान हो गया है।

और पढ़ें- त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए बुरी खबर, उत्तराखंड में BJP बदल सकती है मुख्यमंत्री

बीजेपी के नए सीएम  को लेकर मीडिया कयास लगाता ही रह गया और पार्टी के अंदर से एक बार फिर चौंकाने वाला नाम सामने आया है। खबरों के मुताबिक अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत होंगे। उनका शपथ ग्रहम समारोह शाम 4 बजे होगा। इस सूची में राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और राज्य के बड़े नेता अजय भट्ट का नाम भी शामिल था, लेकिन बीजेपी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में ज्यादा कोई प्रयोग नहीं करना चाहती है। पार्टी ने पहले ही जातिगत रणनीति को ध्यान में रखते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम बनाया था। ऐसे में चुनावों से पहले पार्टी किसी नए जातीय के समीकरण को लेकर फंसना नहीं चाहती है। इसलिए अब वो बिना कुछ सोचे औपचारिकताओं को पूरी करके तीरथ सिंह रावत को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी कर चुकी है।

बीजेपी ने सारे कयासों को विराम दे दिया है। कयासों के मुताबिक बात अगर अनिल बलूनी की करें तो वो बीजेपी के एक लोकप्रियता नेता हैं। इसकी बड़ी वजह ये भी है वो बीजेपी के मीडिया सलाहकार भी हैं, और मीडिया में  रहने के कारण राज्य और देश की राजनीति में उनकी लोकप्रियता अधिक है। इसके अलावा नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं। इसलिए इस सूची में उनका नाम भी शामिल था, लेकिन अब सब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।

उत्तराखंड की राजनीति में तीरथ सिंह रावत काफी बड़ा नाम हैं। उनके साथ एक सहज गढ़वाली वोट बैंक जुड़ा हुआ है। वो फिलहाल लोकसभा के सांसद हैं। वहीं उनकी बेदाग छवि पार्टी के लिए एक सकारात्मक बिंदु हो सकती है। इसीलिए बीजेपी तीरथ सिंह को उत्तराखंड का सीएम बनाकर उन्हें राज्य के अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी दे चुकी है।

 

 

Exit mobile version