अभी हुए चुनाव तो योगी सरकार को फिर मिलेगा प्रचंड बहुमत, ABP c-वोटर सर्वे का दावा

उत्तर प्रदेश में अब भी CM पद के लिए पहली पसंद है योगी जी

ग्रेटर नोएडा निवेश

देश की राजनीति में अगर आज के वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विराट लोकप्रियता के बाद यदि कोई लोकप्रिय नेता हैं तो वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं। इसमें किसी बहस का कोई औचित्य भी नहीं है क्योंकि योगी सरकार का कामकाज इसका सबसे बड़ा प्रमाण हैं। ऐसे में योगी सरकार के कार्यकाल के 4 साल पूरे होने पर एबीपी और सी-वोटर ने एक सर्वे किया है जो कि बीजेपी के लिए सकारात्मक संकेत देता है क्योंकि ये सर्वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर तीन चौथाई सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत का दावा कर रहा है।

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दीं हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार अपने कार्यकाल के चार साल पूरे होने का जश्न मना रही है, और ये दावा कर रही है कि उत्तर प्रदेश में चार सालों के कार्यकाल के दौरान अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं। वहीं इन सबसे इतर एबीपी और सी-वोटर ने एक सर्वे किया है जो दिखाता है कि यदि अभी चुनाव होता है, तो एक बार फिर राज्य में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन सकती है, जो कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए अच्छे संकेत हैं।

और पढ़ेंसबसे नीचे से सबसे ऊपर: कैसे योगी उत्तर प्रदेश को इस तालिका में शीर्ष पर ले आये वो भी रिकॉर्ड समय में

सर्वे की बात करें तो सी वोटर के सर्वे ने बताया है कि अगर आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हों, तो बीजेपी गठबंधन को 284 से 294 सीटें मिलेंगी, और योगी आदित्यनाथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कमान संभालेंगे। वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 54 से 64 सीटें और मायावती की बहुजन समाज पार्टी को 33 से 43 सीटें मिल सकती हैं। वहीं इस सर्वे में एक बार फिर कांग्रेस के लिए निराशा ही है, क्योंकि सर्वे कांग्रेस को 1 से 7 सीटें ही दे रहा है।

इस सर्वे की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें योगी सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की सत्ता विरोधी लहर का असर नहीं दिख रहा है। वहीं यूपी की 50 प्रतिशत जनता तो अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने की इच्छा भी रखती है, जो कि बीजेपी के लिए एक सबसे राहत भरी खबर हो सकती है, क्योंकि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता उत्तर प्रदेश में सारे पैमानों के मानकों से आगे निकल चुकी है जिससे विपक्ष के इरादों को बड़ा धक्का लगता दिख रहा है।

और पढ़ेंउत्तर प्रदेश में प्रतिदिन हो रहा है 172 करोड़ का निवेश, योगी राज में UP बन रहा है इंडस्ट्रियल हब

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव से लेकर मायावती और प्रियंका गांधी घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं और योगी  सरकार की सकारात्मक नीतियों की भी आलोचना कर रहे हैं। इन सभी को उम्मीद है कि अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वो मात दे सकेंगे, लेकिन एबीपी और सी-वोटर का सर्वे इन सभी के इरादों की धज्जियां उड़ा रहा है क्योंकि योगी की लोकप्रियता के दम पर अगले साल एक बार फिर देश के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है।

Exit mobile version