कांग्रेस के नेता हमेशा ही देश में कुछ ऐसे कारनामे करते हैं कि वो चर्चा का विषय बन जाते हैं, लेकिन बात अगर गांधी परिवार की हो तो, उसमें सबसे बड़े हंसी के पात्र वायनाड के सांसद राहुल गांधी है। हास्य के क्षेत्र में उनकी सफलता को देख अब बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी उन्हें टक्कर देने लगीं है।
हाल ही में सपा के पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने बीमारी में रेमडेसिवीर दवा भिजवाने के लिए ट्विटर पर लिखा कि प्रियंका ने राहुल के हिस्से की रेमडेसिवीर उन्हें भिजवा दी। अब इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी ही क्लास लगा दी है और पूछा है कि क्या प्रियंका ने इन जरूरी दवाओं की जमाखोरी की है?
कांग्रेस की गुड़िया प्रियंका गांधी वाड्रा अपने भाई की तरह ही खुद अपनी गलतियों के कारण चर्चा और विवादों में आ जाती है और अब उनकी दिखावटी मदद ही उन्हें भारी पड़ गई है, क्योंकि उन्होंने जिस सपा के पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी की मदद की थी कि वो कृतज्ञता में ट्वीट कर बैठे और फिर लोगों ने प्रियंका की क्लास लगा दी।
दरअसल, शाहिद सिद्दीकी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, “ श्रीमती प्रियंका गांधी ने मदद मांगने वाला ट्वीट पढ़ा और राहुल गांधी के लिए खरीदे गए रेमडेसिवीर इंजेक्शन को जरूरत न पड़ने पर मुझे भिजवा दिया। मैं उनका आभारी हूं, वो नहीं चाहती थीं कि मैं उनका सार्वजनिक तौर पर शुक्रिया अदा करूं, लेकिन मैं ऐसा कर रहा हूं।”
Shrimati @priyankagandhi read my tweet for help and came forward to provide Remsidivier, which she had got for @RahulGandhi but didn’t require. I remain eternally grateful to Priyanka Ji for her humane gesture. She didn’t want me to but I had to publicly thank her.
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) April 26, 2021
अब सपा के पूर्व सांसद महोदय तो आतुरता में ट्वीट करके प्रियंका गांधी को खुश करने की सोच रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके इस ट्वीट से बवाल मच जाएगा। दरअसल, लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछने शुरू कर दिए कि आख़िर प्रियंका गांधी के पास रेमडेसिवीर के इंजेक्शन कहां से आए।
ऐसा नहीं है कि किसी की मदद करना ग़लत है, लेकिन सवाल ये उठता है कि जब राहुल गांधी की तबियत ठीक है और डॉक्टरों ने उन्हें रेमडेसिवीर की प्रिस्क्रिप्शन नहीं दी, तो फिर प्रियंका गांधी ने रेमडेसिवीर का इंजेक्शन क्यों खरीदा?
प्रियंका गांधी कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पर रेमडेसिवीर को लेकर आरोप लगा रही थीं, लेकिन अब लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ही लताड़ रहे हैं।
She was hoarding it look like
— Anshul Bnsal (Modi ji ka parivaar)🇮🇳 (@Anshulxl) April 26, 2021
यानि इस मुसिबत की घड़ी में भी गांधी परिवार ने बिना जरूरत के रेमडीसिवर इंजक्शन दबा के रखा था….
— LADSARIA (@BasantA49182115) April 26, 2021
ऐसा एक नहीं बल्कि कई बार हुआ जहां प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की तबियत खराब होने पर रेमडेसवीर पहुंचाईं, मदद अच्छी बात है लेकिन मूल सवाल यही है कि वो दवाएं जो आम जनता को मशक्कतों के बावजूद नहीं मिल रही है, वो प्रियंका के पास केसे आईं। इस मुद्दे पर लोगों ने संदेह जताया है कि क्या प्रियंका ने इन इंजेक्शन का स्टॉक लगा रखा है? लोगों ने ट्वीट करके प्रियंका को सीधे निशाने पर ले लिया है।
While patients in need struggle to get hold of Remdesivir in Delhi, do remember that @priyankagandhi stocked it "just in case" for @RahulGandhi. He wasn't prescribed it and didn't ultimately need it.
The sheer entitlement and shamelessness.
— Abhishek Dwivedi (@Rezang_La) April 27, 2021
https://twitter.com/ajith_eapen/status/1386915666846908417?s=19
शाहिद सिद्दीकी के ट्वीट पर भी कमेंट करके लोगों को ने यही एक सवाल किया कि क्या प्रियंका गांधी ने ये रेमडेसिवीर के इंजेक्शन अपने पास जमा करके रखे हैं और अगर ऐसा है तो प्रियंका गांधी में और किसी आम कालाबाजारी करने वाले शख्स में कोई खास फर्क नहीं है।
इस पूरे मामले को लेकर कहा जा सकता है कि प्रियंका गांधी की छवि अब दुष्प्रचार फैलाते-फैलाते इतनी ज्यादा बर्बाद हो चुकी हैं कि अगर वो गलती से भी कोई अच्छा काम कर देती हैं तो उसमें भी कुछ न कुछ झोल निकल आता है और फिर वो अपने भाई की तरह ही हास्यास्पद पात्र बनकर रह जाती है।