देश में काम कर रही चीनी कंपनियों के बुरे दिनों का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसी कड़ी में अब बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से TikTok की पेरंट कंपनी Bytedance को तगड़ा झटका दिया गया है। सरकार ने इसी वर्ष मार्च में कंपनी पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाकर Bytedance के Bank Accounts को फ्रीज़ कर दिया था और साथ ही कंपनी पर 79 करोड़ की टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया था। सरकार के इस आदेश के बाद Bytedance ने राहत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां से अब उसे जबरदस्त लताड़ पड़ी है।
भारत सरकार चाहती है कि Bytedance पहले Tax चोरी के 79 करोड़ रुपये सरकार के पास जमा करे और उसके बाद उसके Bank Accounts को एक्टिवेट किया जाये। दूसरी ओर Bytedance का मानना है कि उसने कभी किसी प्रकार की चोरी नहीं की है और इस तरह से उसके Bank Accounts को फ्रीज़ करना अवैध है। इसके बाद कंपनी ने कोर्ट में याचिका दायर कर सरकार के इस आदेश को पलटने की कोशिश की। हालांकि, कोर्ट ने Bytedance को एक और बड़ा झटका दे दिया!
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा “हम कंपनी को अपने Bank Accounts इस्तेमाल करने की छूट दे देंगे, लेकिन कंपनी को अपने इस पैसे का इस्तेमाल सिर्फ 79 करोड़ का बकाया चुकाने के लिए ही करना होगा”। GST अधिकारियों के मुताबिक अब Bytedance कंपनी को Bank Accounts में पड़ा पैसा सिर्फ और सिर्फ Tax चुकाने में करना होगा, किसी और काम के लिए कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी! बता दें कि सरकार ने Bytedance के कुल 4 बैंक Accounts को फ्रीज़ किया हुआ है, जिनमें करीब 73 करोड़ रुपए जमा है। बैंक के इस आदेश ने कंपनी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं क्योंकि अब उसे यह पैसा कभी मिल ही नहीं पाएगा!
पिछले वर्ष गलवान हमले के बाद भारत सरकार ने जून महीने में अन्य चीनी Apps के साथ-साथ TikTok पर बैन लगाने का फैसला लिया था। इसके साथ ही TikTok के खिलाफ tax चोरी करने का मामला भी दर्ज किया गया था, जिसको लेकर अब तक कंपनी को सरकार या कोर्ट से कोई राहत नहीं मिल पायी है। यह दर्शाता है कि भारत सरकार द्वारा चीनी कंपनियों के खिलाफ उठाए गए कदम ना सिर्फ कठोर थे बल्कि Foolproof भी थे।
यह भारत सरकार की कड़ी कार्रवाई का ही परिणाम था कि इस वर्ष जनवरी में इस चीनी कंपनी को भारत में अपनी Workforce में कटौती करनी पड़ी थी। भारत में अब तक सैकड़ों Apps को बैन किया जा चुका है लेकिन कोई भी चीनी App अब तक सरकार के फैसले को पलट नहीं पाई है। खुद PubG भारत में दोबारा एंट्री करने को लेकर कई बार कोशिश कर चुकी है, लेकिन हर बार उसे मुंह की ही खानी पड़ी है। ऐसा ही अब TikTok की पेरंट कंपनी Bytedance के साथ हुआ है, जिसे भारत में अब 79 करोड़ रुपयों के साथ हाथ धोना पड़ा है।