‘केजरीवाल को लगी फटकार’, दिल्ली में कोविड की स्थिति को लेकर PM मोदी ने लताड़ा

दिल्ली में Covid-19 की स्थिति गंभीर, लेकिन CM को तो राजनीति करनी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के मौजूदा कोविड संकट पर चर्चा के लिए एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फटकार लगाई। PM मोदी ने CM केजरीवाल के कार्यालय द्वारा उनके और 10 राज्यों के CM के बीच हुई बातचीत को लाइव टेलीकास्ट करने को लेकर सभी मुख्यमंत्रियों के सामने ही कह दिया कि यह ठीक नहीं किया जा रहा। यह वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो चुका है।

दरअसल प्रधानमंत्री अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे। जब उस close house मीटिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल बोलने के लिए आये तब वे इसे लाइव टेलीकास्ट करने लगे।

जब अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्रीी से दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की बात कर ही रहे थे प्रधानमंत्री मोदी ने बीच में ही टोकते हुए केजरीवाल के कार्यालय द्वारा प्रसारित की जा रही चर्चा पर आपत्ति जताई।

पीएम मोदी ने कहा, “एक मिनट, एक बात मैं कहना चाहूंगा कि ये हमारी जो परंपरा है, हमारे जो प्रोटोकॉल हैं, उसके खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलीकास्ट करे। ये उचित नहीं है, हमें हमेशा संयम का पालन करना चाहिए।’

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1385516616591437824?s=20 

पीएम मोदी के कड़े बयान ने केजरीवाल को तुरंत माफी मांगने के लिए मजबूर कर दिया। दिल्ली के सीएम ने कहा, “ठीक है सर। हम भविष्य में सावधान रहेंगे।”

वीडियो में दिल्ली के सीएम माफी मांगते नजर आ रहे हैं। जब उन्हें यह महसूस हुआ कि उन्होंने एक बड़ी गलती की है, उन्होंने कहा, “अगर मैंने कोई गलती की है, अगर मैंने किसी भी तरह की गलत बात कही है, अगर मेरे आचरण में कुछ भी गलत था, तो मैं इसके लिए माफी चाहता हूं।”

इसी बातचीत के दौरान एक और बार प्रधानमंत्री ने उन्हें आइना दिखाया। जब केजरीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 100 टन ऑक्सीजन ओडिशा और बंगाल से आनी है। हम कोशिश कर रहे हैं उसे दिल्ली लाने के लिए। हो सके तो हमें हवाई जहाज से उपलब्ध कराएं या आपका जो आइडिया है ऑक्सीजन एक्सप्रेस का, तो उससे ही हमें ऑक्सीजन मिले। इस पर प्रधानमंत्री ने टोका। बोले, ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस ऑलरेडी चल रही है।’

बाद में, केंद्र सरकार के अधिकारियों ने केजरीवाल पर ‘राजनीति खेलने’ का आरोप लगाया। अधिकारियों ने  बैठक की “निजी बातचीत” को प्रसारित करने के उनके फैसले को शर्मनाक बताया। यह शर्म की बात है भी। केजरीवाल सालों से मुख्यमंत्री है लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें अभी तक यह नहीं ज्ञान हुआ है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

और पढ़े: महाराष्ट्र, दिल्ली और UP- सब जगह ऑक्सीज़न की कमी थी, उद्धव-केजरीवाल रोने लगे, योगी सिस्टम ठीक करने कूद पड़े

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, “केजरीवाल अब एक नए निम्न स्तर पर उतर चुके हैं। यह पहली बार है कि, सीएम के साथ पीएम की बैठक की निजी बातचीत को लाइव टेलीकास्ट किया गया। उनका पूरा भाषण किसी समाधान के लिए नहीं बल्कि राजनीति करने और जिम्मेदारी से बचने के लिए था।”

सरकार के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ऑक्सीजन को स्थानांतरित करने का मुद्दा उठाया, लेकिन यह नहीं जानते थे कि यह पहले से ही किया जा रहा है। सरकारी अधिकारी ने कहा, “उन्होंने रेलवे द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस के बारे में बात की थी, लेकिन रेलवे सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल ने इसके बारे में रेलवे को कुछ भी नहीं बताया है।”

सरकारी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कोविड पर पीएम-सीएम मीटिंग का इस्तेमाल अपनी राजनीति के लिए किया। सरकार के सूत्रों का कहना है कि उन्होंने “वैक्सीन की कीमतों पर भी झूठ फैलाने की कोशिश की, यह जानने के बावजूद कि केंद्र वैक्सीन का खुराक अपने साथ नहीं रखता है बल्कि राज्यों के साथ ही साझा करता है।”

किसी मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह से अपनी राजनीति के लिए झूठ बोलना और चल रहे कार्यक्रमों से अनभिज्ञ रहना दिखाता है कि केजरीवाल किस तरह के मुख्यमंत्री हैं। वहीँ इस तरह की मीटिंग को लाइव टेलीकास्ट करना वह भी सिर्फ अपनी छवि बढ़ाने के लिए, यह कही से भी स्वीकार्य नहीं है।

केजरीवाल इस बातचीत को लाइव कर यही दिखाना चाहिते थे न कि वे केंद्र सरकार से कोरोना की लड़ाई में कई मांग कर रहे थे। केजरीवाल की इस तरह से केंद्र पर आरोप लगाने की पुराणी आदत है। इस बार भी उन्होंने वही कोशिश की।

यहाँ बात सिर्फ प्रोटोकॉल की नहीं है बल्कि भरोसे की है। अब केजरीवाल पर कैसे भरोसा किया जाये कि वह किसी गोपनीय जानकारी को देश के दुश्मनों के साथ न साझा करते होंगे? प्रधानमंत्री ने सभी के सामने उन्हें आइना दिखाया परन्तु अरविन्द केजरीवाल को इस गलती पर अधिक सजा मिलनी चाहिए।

Exit mobile version