त्रिपुरा के DM को शादी रुकवाने और “दुर्व्यवहार” के लिए माफी मांगनी पड़ी, लिबरल इसे नया Twist देने में लगे हैं

शर्मनाक!

इन दिनों सोशल मीडिया पर त्रिपुरा डीएम, शैलेश कुमार यादव काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने डीएम के कार्रवाई के पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ की प्रतिक्रिया दी है, लेकिन एक समूह ऐसा है जो हर एक ऐसी घटना में जातिवाद का एंगल जोड़ने की ताक में रहता है और उसपर अपनी रोटी सेंकने की कोशिश करता है।

दरअसल, बात यह है कि त्रिपुरा डीएम शैलेश कुमार यादव ने एक शादी पहुंचे और शादी को रुकवा दिया। त्रिपुरा में कोविड -19 की वजह से नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। बात शादी रुकवाने तक ही नहीं रुकी उसके बाद कुछ ऐसी वीडियो सामने आई जिसमें डीएम शादी में मौजूद लोगों को टॉर्चर करते हुए दिख रहे हैं।

और पढ़ें -हरीश साल्वे को कोर्ट ने अपना सलाहकार बनाया तो दहाड़े मार-मार के रोयी लेफ्ट लिबरल गैंग

वीडियो सामने आने के बाद सियासी माहौल गरमा गया। त्रिपुरा के CM बिप्लब कुमार देब ने मुख्य सचिव से पूरे मामले के बारे में रिपोर्ट मांगी है। वहीं, दूसरी तरफ डीएम शैलेश कुमार यादव ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी।

चूंकी डीएम शैलेश कुमार यादव ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली थी। चर्चा प्रशासन की कार्रवाई तक ही खत्म होने जा रही थी, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर शैलेश कुमार यादव की सस्पेंड होने के अफवाह फैला दी गई। सस्पेंड की गलत खबर सुनने के बाद लिबरलों ने इस मामले को जातिवाद का एंगल दे दिया।

और पढ़ें-द प्रिंट के शिवम विज ने सहकर्मी की मौत को कोरोना से जोड़कर एजेंडा फैलाया, बाद में पड़ी शेखर गुप्ता से लताड़

उदाहरण के लिए बिहार की राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सस्पेंड होने की फेक न्यूज पर ट्वीट किया, “पहले सब कुछ ठीक था! कोरोना से लोग मर रहे थे, सरकार, चुनावों की आलोचना हो रही थी! बाकी शादी, रैली ना रोकने, कार्रवाई नहीं करने का विरोध हो रहा था! कर्फ्यू था! नियम, गाइडलाइन की अनदेखी हो रही थी! फिर पता चला अधिकारी ‘पिछड़ा’ है!तुरंत सब गलत हो गया! #IStandWithShaileshYadav”

RJD के साथ कुछ और हिंदू विरोधी तत्वों ने शादी करवाने वाले पंडित की वीडियो, जिसमें डीएम पंडित को टॉर्चर कर रहे हैं। उस पर अपनी खुशी जाहिर किया।

“इस अंतर्यामी को क्यों नहीं पता चला कि कितने बजे थप्पड़ पड़ने वाला है? फिर भविष्य देखकर शुभ मुहूर्त कैसे बताया इसने? डीएम के आने की भविष्यवाणी क्यों नहीं की?”

#IStandWithShaileshYadav

https://twitter.com/MandalArmyChief/status/1387646375165251589?s=19

आप देख सकते है, कि इन लोगों के मन में हिंदू धर्म के प्रति कितना विष भरा हुआ है। इतना भरा हुआ है कि खबर की बिना जांच पड़ताल करे,  नैरेटिव को ट्विस्ट कर दिया, ताकि हिंदू समाज और मुख्य तौर पर ब्राह्मणों को नीचा दिखा सके।

Exit mobile version