सड़कों में खराबी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर अक्सर सामने आता रहता है कि सड़क निर्माण में बड़े घोटाले हुए हैं। इन घोटालों की कीमत आम आदमी को चुकानी पड़ती है, लेकिन इस मुद्दे पर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की सख्ती अब दिखाई देने लगी है। मोदी सरकार के टॉप मंत्रियों में शामिल गडकरी को उनके बेहतरीन काम और सख्ती के लिए जाना जाता है। इसका उदाहरण उनका हालिया बयान है, जिसमें उन्होंने ये कहा है कि अगर सड़क निर्माण में लगने वाला माल खराब है, या गुणवत्ता में झोल है तो उसे उखड़वा दिया जाएगा।
नितिन गडकरी को लेकर ये कहा जाता है कि वह अधिकारियों से लेकर ठेकेदारों तक को गलतियों पर लताड़ लगाते रहते हैं। उनकी यही आदत उन्हें अन्य मंत्रियों से अलग बनाती है। उन्होंने अपनी भिन्नता का एक और उदाहरण पेश किया है। हाल में ही उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक कर सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदारों की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा, “अगर राज्य सरकार सारी क्लियरेंस लेकर तैयार रहे और काम समय पर पूरे हों, तो मैं झारखंड की सड़कों को पश्चिमी यूरोप और अमेरिका जैसा बना दूंगा।”
इसके साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण के दौरान प्लांटेशन (पौधारोपण) न कराने वाले ठेकेदारों के बिलों को रोकने तक चेतावनी तक दे दी है। उन्होंने कहा, “स्टेट और NHAI भी याद रखे, जो कॉन्ट्रैक्टर प्लांटेशन (पौधरोपण) नहीं कराते, उसे ई-टैग कराइए, उसका ड्रोन से शूटिंग कराइए, उसके सब बिल रोक दीजिए। ये कॉन्ट्रैक्टर आपको नीचे लेवल पर मैनेज करते हैं और अधूरे काम डालकर भागते हैं। मैं इन्हें छोडूंगा नहीं।”
उन्होंने अपनी कार्यशैली को लेकर साफ कहा है कि खराब काम होने पर वह ठेकेदारों के लिए मुसीबतें खड़ी करेंगे। उन्होंने कहा, “क्वालिटी के बारे में कोई समझौता सहन नहीं किया। माल-पानी किसी से लेते नहीं। क्वालिटी के बारे में खबरदार कोई बात अगर मेरे ध्यान में आती है। तो अधिकारियों को भी उसकी सजा भुगतनी पड़ेगी और कॉन्ट्रैक्टरों को भी।” इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन की तरफ इशारा करते हुए यहां तक कहा है कि राज्य सरकार की मदद से झारखंड की सड़कों को यूरोप जैसा बना देंगे।
इस बैठक में नितिन गडकरी ने अपने सख्त लहजे के जरिए साफ कर दिया है कि वह देश में किसी भी प्रकार का ढुलमुल रवैया बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये कोई पहली बार नहीं है कि नितिन गडकरी ने इस प्रकार का सख्त रुख दिखाया हो। गडकरी NHAI के दफ्तर बनने को लेकर भी अधिकारियों की तगड़ी क्लास लगा चुके हैं।
और पढ़ें- नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस-वे बनाने का मोदी सपना रिकॉर्ड 500 दिन में किया पूरा
2014 में मोदी सरकार आने के बाद से देश में सड़कों के जाल को बिछाने में गडकरी के अंतर्गत आने वाले परिवहन मंत्रालय ने बेहतरीन काम किया है, जिसके चलते उन्हें मोदी सरकार के सबसे बेहतरीन मंत्रियों में से एक माना जाता है। लापरवाही के चलते अधिकारियों को डांटने के उनके वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। उसी कड़ी में उनका ये नया किस्सा सामने आया है, जो कि उनकी सख्त छवि को और अधिक पुख्ता कर रहा है।
गडकरी का ठेकेदारों को सड़क उखड़वाने की चुनौती देना दर्शाता है कि वो ढुलमुल नीति के खिलाफ हैं, और उनकी ये खिलाफत देश में सड़क निर्माण में बेहतरीन गुणवत्ता को बढ़ावा देगी, जिससे भ्रष्टाचार करने वालों की भी कमर टूटेगी।