पंजाब कांग्रेस विधायक ने सीएम अमरिंदर सिंह पर लगाया धमकी देने का आरोप कहा, ‘अब मुझे ठोका जाएगा’

बागी नेता खोल रहे हैं अमरिंदर सिंह की पोल

पंजाब कांग्रेस दरार CM vs MLA

पंजाब कांग्रेस विधायक ने सीएम पर लगाया धमकी देने का आरोप

पंजाब कांग्रेस में मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब पूर्व हॉकी कप्तान और पंजाब के कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से धमकियाँ दी जा रही है।

मीडिया को दिए गए बयान में परगट सिंह के अनुसार, “उक्त कॉल पर कैप्टन संदीप संधू ने कथित तौर पर कहा कि सीएम ने कहा है कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस के विधायक परगट सिंह के खिलाफ सभी दस्तावेज एकत्र कर लिए हैं और उन्हें कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए”। बता दें कि कैप्टन संधू पंजाब सीएम के राजनीतिक सलाहकार हैं।

जालंधर कैंट से विधायक परगट ने मीडिया को संबोधित करते हुए आगे बताया, “भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान होने के नाते, मैं इस तरह का संदेश पाकर स्तब्ध था, लेकिन अगर बेअदबी और पुलिस फायरिंग के मामलों पर सच बोलना उन्हें मंजूर नहीं था, तो उन्हें जो करना है, वो करने दें।”

लेकिन परगट सिंह को आखिर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से क्या दिक्कत है? दरअसल वे उस विरोधी गुट का हिस्सा हैं, जिसमें सुखजिंदर रंधावा, चरणजीत चन्नी, सांसद प्रताप बाजवा और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे अमरिंदर विरोधी राजनेता शामिल हैं। परगट ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा एसआईटी जाँच को रद्द करने के बाद बेअदबी मामले को गंभीरता से नहीं लेने के लिए सीएम के खिलाफ आवाज उठाई थी। परगट सिंह ने आगे ये भी कहा, “अगर विजिलेंस को कुछ करना है, तो उसे एक XEN से जुड़े सिंचाई घोटाले को तार्किक निष्कर्ष पर ले जाना चाहिए, लेकिन बड़ी मछली को बचाने का प्रयास किए जा रहा है।”

इन दिनों पंजाब कांग्रेस में एक स्पष्ट दरार दिखाई दे रही है

अब परगट सिंह प्रकरण ने दोनों पक्षों की तनातनी को और जटिल बना दिया है। कांग्रेस सांसद प्रताप बाजवा ने भी इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पंजाबियों की आँखों और कानों को अच्छा लगता, अगर विजिलेंस ने बादल के दरवाजे पर 2007-2017 से चूक और कमीशन के कृत्यों के लिए दस्तक दी होती। सिद्धू और सहयोगियों के खिलाफ अचानक से उछलना गलत सलाह, गलत समय और कांग्रेस के हित के लिए हानिकारक है।”

इन दिनों पंजाब कांग्रेस में एक स्पष्ट दरार दिखाई दे रही है – मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के समर्थकों और उनके विरोधियों के बीच। कांग्रेस की राष्ट्रीय इकाई नहीं चाहती कि पंजाब की कमान अमरिंदर सिंह संभाले, परंतु पंजाब के अधिकतर राजनेता यही चाहते हैं कि कप्तान अमरिंदर सिंह [सेवानिर्वृत्त] ही पंजाब की कमान संभाले। अब देखना ये होगा कि 2022 तक आते आते किस पक्ष का पलड़ा भारी पड़ता है।

“पंजाब कांग्रेस विधायक ने सीएम अमरिंदर सिंह पर लगाया धमकी देने का आरोप कहा, ‘अब मुझे ठोका जाएगा'”,
“पंजाब कांग्रेस विधायक ने सीएम पर लगाया धमकी देने का आरोप
पंजाब कांग्रेस में मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब पूर्व हॉकी कप्तान और पंजाब के कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से धमकियाँ दी जा रही है।

मीडिया को दिए गए बयान में परगट सिंह के अनुसार, “उक्त कॉल पर कैप्टन संदीप संधू ने कथित तौर पर कहा कि सीएम ने कहा है कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस के विधायक परगट सिंह के खिलाफ सभी दस्तावेज एकत्र कर लिए हैं और उन्हें कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए”। बता दें कि कैप्टन संधू पंजाब सीएम के राजनीतिक सलाहकार हैं।”

Exit mobile version