तेलंगाना का निर्मल जिला सांप्रदायिक तनाव के लिए एक बार फिर से सुर्खियों में है। एक बार फिर से निर्मल जिले में दंगे की आग लगाई जा रही है, लेकिन इससे पहले कि दंगाइयों के मंसूबे कामयाब हो पाते निर्मल जिले की पुलिस ने अराजक तत्वों को धर दबोचा है। दरअसल, बात यह है कि निर्मल जिले के मस्जिद की दीवारों पर दो मुसलमान लड़कों ने “जय श्री राम” का नारा लिख दिया था। उनका मकसद यह था कि निर्मल जिले में एक बार फिर से दंगा भड़काया जा सके। बता दें कि हाल ही में निर्मल जिले के भैंसा कस्बे में दंगे की घटना सामने आई थी।
निर्मल जिले के डीएसपी किरण खरे ने मीडिया को मामले का सच बताते हुए कहा कि, “26 मई को पुलिस के पास शिकायत आई थी कि किसी ने क्षेत्र के मस्जिद के दीवारों पर जय श्री राम लिख दिया है। उसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई, जब मस्जिद के बाहर के CCTV फुटेज को खंगाला गया तो मालूम चला कि मस्जिद की दीवारों पर जय श्री राम लिखने वाले और कोई नहीं बल्कि क्षेत्र के दो मुस्लिम समुदाय के लड़के थे।”
और पढ़ें-तेलंगाना के भैंसा में हुए भीषण दंगे, राष्ट्रीय मीडिया को इसकी भनक नहीं!
गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अब्दुल मजीद का 20 वर्षीय बेटा मोहम्मद अब्दुल कैफ और 14 वर्षीय नाबालिग शामिल है। चूंकि दूसरा आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। दोनों आरोपी मस्जिद के पास के इलाके में रहते हैं। आरोपी ने कहा कि, ” नाबालिग लड़के ने ‘जय श्री राम’ लिखा है। सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ लिखावट भी संदिग्ध से मेल खाती है।” डीएसपी किरण खरे ने आगे बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
https://m.youtube.com/watch?v=pI4_j-G-AZc&feature=youtu.be#dialog
बता दें कि हाल ही में भैंसा कस्बे में 7 मार्च की रात को तनाव तब भड़क उठा जब दो समूहों के बीच एक छोटी सी लड़ाई को एक सांप्रदायिक रंग दे दिया गया था। जिसके परिणामस्वरूप तीन पुलिसकर्मियों सहित 12 लोग घायल हो गए थे। दंगाइयों ने 13 दुकानों, चार घरों, छह चार पहिया वाहनों, चार ऑटो रिक्शा और पांच दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। मामले से जुड़े लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि निर्मल जिला के भैंसा कस्बे में ऐसा मामला कोई पहली बार नहीं हुआ था। कस्बे में हमेशा ही हिन्दुओं को दंगे की मार झेलनी पड़ती है। साल 2020 में भी मकर संक्रांति के दिन दंगे हुए थे। कस्बा मुस्लिम बहुमूल्य है और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी का दबदबा है, इसलिए यह कस्बा सांप्रदायिक दंगों के लिए संवेदनशील माना जाता है।