दूरदर्शन की बदौलत भारत को मिलेगा अपना पहला अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनल

BBC की तर्ज़ पर DD भी होगा International

DD International

BBC की तर्ज़ पर DD भी होगा International

भारत का राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन अब BBC वर्ल्ड की तर्ज पर एक नया चैनल DD International स्थापित करने जा रहा है। इसके माध्यम से भारत सरकार विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण घरेलू और वैश्विक मुद्दों को लेकर भारत की आवाज को पेश करने की कोशिश करेगी।

The Print की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते, प्रसार भारती ने प्राइवेट प्लेयर्स के लिए Expression of Interest (EoI) का मसौदा तैयार किया है तथा उनके कॉमेंट्स की मांग की है। इन कॉमेंट्स के बाद EoI को अंतिम रूप दिया जाएगा, और फिर प्राइवेट प्लेयर्स से bids आमंत्रित करने के लिए मंगाई जाएगी, जिनसे चैनल की स्थापना पर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मांगी जाएगी।

 

पिछले कुछ वर्षों में देखे तो विदेशी लिबरल मीडिया ने भारत के खिलाफ जम कर फेक न्यूज़ फैलाई है और विश्व भर में भारत की छवि ख़राब करने के लिए नैरेटिव चलाया है। चाहे वो BBC हो या NYT या फिर Washington Post, सभी ने भारत के खिलाफ प्रोपोगेन्डा फ़ैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कोरोना के समय यह हमला और बढ़ गया है। यह भी रिपोर्ट आई थी कि कई मीडिया हाउस चीन से पैसे लेकर सुनियोजित ढंग से CCP के लिए प्रोपोगेन्डा चलाते हैं। ऐसे में भारत के भी एक अन्तराष्ट्रीय चैनल की मांग उठने लगी थी जिससे इन मीडिया हाउस को टक्कर दिया जा सके और इनके प्रोपोगेन्डा को ध्वस्त किया जा सके।

हालाँकि WION बेहतरीन काम कर रहा है लेकिन एक भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाले एक चैनल की आवश्यकता थी। अब सरकार ने उसी पर काम करना शुरू कर दिया है।

प्रसार भारती के सूत्रों ने The Print को बताया कि प्रसार भारती के भीतर पिछले कई महीनों से इस अंतर्राष्ट्रीय चैनल की योजना पर तैयारी चल रही है, खासकर वितरण के संबंध में।

एक सूत्र ने कहा, “इस पहलू में कुछ आंतरिक काम चल रहा था, लेकिन वैश्विक चैनल स्थापित करने का कोई पूर्व अनुभव नहीं था। इसलिए डीपीआर और इसके लिए रोडमैप तैयार करने के लिए private consultancy को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।”

The Print के अनुसार EoI में कहा गया है कि दूरदर्शन के लिए वैश्विक उपस्थिति बनाने और भारत के लिए एक अंतरराष्ट्रीय आवाज स्थापित करने के रणनीतिक उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए DD International की स्थापना की परिकल्पना की गई है।

प्रसार भारती के सूत्रों ने कहा कि नए DD International चैनल का लक्ष्य बीबीसी वर्ल्ड की तरह वास्तव में वैश्विक चैनल बनाना है, और यह सुनिश्चित करना है कि इसे न केवल भारतीय प्रवासी बल्कि वैश्विक दर्शकों द्वारा भी देखा जाए। उन्होंने कहा कि यह डीडी इंडिया से अलग होगा, जो घरेलू और वैश्विक समाचारों का मिश्रण पेश करता है और मुख्य रूप से देश के बाहर बसे भारतीय प्रवासियों को लक्षित करता है।

दिप्रिंट से बात करते हुए, प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने कहा कि यह EoI ब्यूरो, पत्रकारों, time zones और उन भौगोलिक क्षेत्रों से जुड़ी International कंटेंट के माध्यम से DD की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति स्थापित करने के बारे में है।

वेम्पति ने कहा कि DD International विश्व स्तर पर केंद्रित होगा, जबकि डीडी इंडिया के पास दोनों के बीच उचित सामग्री साझा करने के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए सामग्री होगी।

प्रसार भारती के पूर्व अध्यक्ष ने दिप्रिंट को बताया कि अब समय आ गया है कि भारत के पास मीडिया के क्षेत्र में अन्य देशों के साथ समान अवसर हो। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब भारत में अंतरराष्ट्रीय मीडिया शाखा और अन्य देशों में ब्यूरो और संवाददाता हों।

उन्होंने कहा, “जिस तरह से बीबीसी, सीएनएन या डीडब्ल्यू भारत को कवर करता है, यह आवश्यक है कि हम विश्व स्तर पर होने वाली घटनाओं को भी कवर करें।”

बता दें कि अपने कार्यकाल के दौरान, प्रकाश ने एक समिति का नेतृत्व किया था, जिसने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को सौंपी गई अपनी विस्तृत रिपोर्ट में, एक डिजिटल प्लेटफॉर्म स्थापित करने की सिफारिश की थी जो “foreign press bias” के खिलाफ भारत की बात रखेगा।

प्रकाश ने कहा, “मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। भारत के पास एक शीर्ष श्रेणी का मीडिया प्लेटफॉर्म होना चाहिए जो न केवल विश्व स्तर पर भारत की आवाज को पेश करे, बल्कि की दुनिया की खबरों को भी आलोचनात्मक तरीके से analysis करे और भारतीय दर्शकों को दुनिया के बाकी हिस्सों में क्या हो रहा है, इस बारे में सूचित करे।”

और पढ़े: कांग्रेस ने किया खुद को टूलकिट से अलग, लेकिन पार्टी के सारे कारनामे उसी प्लानिंग के अनुसार हुए

भारत को एक ऐसे ही अन्तराष्ट्रीय चैनल की आवश्यकता दशकों से थी जिससे वैश्विक लिबरल मीडिया के भारत विरोधी एजेंडे को धराशायी कर भारत के पक्ष को रखा जा सके। देर से ही सही पर अब केंद्र सरकार ने इस और ध्यान दिया है और अन्तराष्ट्रीय चैनल के महत्व को ध्यान में रखते हुए इस काम शुरू कर दिया है।

अब वह दिन दूर नहीं जब BBC World की तर्ज पर DD International भी हम सभी के बीच होगा।

Exit mobile version