SGPC शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का अजीबोगरीब आदेश
जब जान बचेगी तभी धर्म का पालन करना संभव है, लेकिन कुछ लोग इस तर्क को कोई तवज्जो नहीं देते हैं और इसलिए ये लोग कोरोना काल में कोरोना प्रोटोकॉल कि धज्जियां उड़ा रहे हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (SGPC) ने धर्म को लेकर कुछ ऐसा ही तर्क दिया हे कि वो हरमंदिर साहिब के गर्भ गृह में किसी को भी मास्क पहनने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं। इस मुद्दे पर अब सिख कम्युनिटी में ही विरोध हो गया है। लोग सवाल पूछने लगे हैं कि क्या गुरु हरमंदिर साहिब के गर्भ गृह के परिसर में कोई कोरोना का मरीज़ नहीं पहुंच सकता। इसके साथ ही ये सवाल भी उठने लगा है कि क्या गर्भ गृह कोरोना रहित है?
दरअसल, हाल ही में एक एनजीओ संचालक आर पी सिंह ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर एक संदेश दिया, जिसमें कहा गया, “गुरुद्वारा बंगला साहिब के प्रमुख रंजीत सिंह जी ने अपील की है कि संगत के सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मैं उम्मीद करता हूं कि हरमंदिर साहिब में भी इन नियमों का ऐसे ही पालन हो रहा होगा।” आर पी सिंह के इस ट्वीट के बाद लगा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (SGPC) इसे सकारात्मक तौर पर लेगी लेकिन संस्था की तरफ से कुतर्क सामने आए हैं।
Head Granthi of Gurudwara Bangla Sahib, Bhaisahab, Ranjit Singh ji appeals to Sangat not to remove their mask even when they visit Gurudwara sahib, I hope @SGPCAmritsar & religious heads of other religions take a cue.@AkalTakhtSahib pic.twitter.com/Q1gHQ1gsHN
— RP Singh Ntnl Spokesperson BJP (Modi Ka Parivar) (@rpsinghkhalsa) May 12, 2021
और पढ़ें- NDA छोड़ने के बाद अब SGPC पर अकालियों का एकाधिकार भी खतरे में आ गया है, केंद्र देगा बड़ा झटका?
दरअसल, SGPC का कहना है कि वो किसी को भी गर्भ गृह में मास्क पहनने के लिए बाध्य नहीं कर सकते है। SGPC की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया, “SGPC ने समय से पहले ही अपील करते हुए कहा है कि जो लोग अमृतसर में हरमंदिर साहिब के दर्शन के लिए आ रहे हैं। उन्हें कोरोना के प्रोटोकॉल का सामना करना ही होगा। यद्यपि हम किसी को भी गर्भ गृह में मास्क लगाने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं। आरपी सिंह जनता के बीच अफवाह और डर न फैलाएं।”
#SGPC has time and again appealed to devotees visiting Sri Harmandar Sahib, Amritsar to follow Covid19 safety norms of health department. Mask wearing cannot be enforced inside sanctum sanctorum of Sachkhand Sri Harmandar Sahib. @rpsinghkhalsa stop causing panic among people. https://t.co/1ha0orUqQO pic.twitter.com/Q3rj1PVJas
— Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (@SGPCAmritsar) May 12, 2021
साफ है कि इस मुद्दे पर SGPC कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने की बात तो कह रहा है, लेकिन वो इस बात पर भी राजी नहीं है कि लोग गर्भ गृह में भी मास्क पहनें। इसको लेकर अब सवाल भी खड़े हो गए हैं कि क्यों गर्भ गृह में किसी को मास्क पहनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में कांग्रेस के ही एक सदस्य मनदीप सिंह बाजवा ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “हरमंदिर साहिब के गर्भ गृह में भी लोगों को मास्क पहनने के लिए बाध्य क्यों नहीं किया जा सकता है ? ”
और पढ़ें- पंजाब के Lockdown को पंचर कर दिया विशेष समुदाय ने, अमृतसर में ईद पर जुटी भारी भीड़
Why can't mask wearing be enforced inside the sanctum sanctorum? https://t.co/447AezC96A
— Mandeep Singh Bajwa (@MandeepBajwa) May 14, 2021
इस पूरे प्रकरण के बाद अब ये सवाल महत्वपूर्ण हो गया है कि आख़िर क्यों गर्भ गृह में लोगों को मास्क से छूट दी जा रही है। स्वयं सिख कम्युनिटी के लोगों का भी मानना है कि इस छूट से स्थिति ख़तरनाक हो सकती है। इससे ये भी साबित होता है कि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी धर्म और अन्धविश्वास के नाम पर लोगों को जो छूट दे रही है, इसके परिणाम समाजिक तौर पर घातक हो सकते हैं। ऐसे में आवश्यक है कि सरकार द्वारा इनके खिलाफ एक्शन लिया जाए, जिससे इस तरह के कुतर्क दोबारा न हो सके।