‘राधे’ Box Office पर Flop सिद्ध होने वाली है
13 मई को राधे विदेशी सिनेमाघरों और भारत में ‘Zee 5 प्रीमियम’ के फिल्म एप ‘Zee Plex’ पर सलमान खान की फिल्म राधे प्रदर्शित हुई, लेकिन अन्य फिल्मों के मुकाबले यह फिल्म काफी फीकी और उबाऊ निकली। आप समझ सकते हैं कि स्थिति कितनी खराब है, जब सलमान भाई की फिल्में भी किसी माध्यम से बम्पर कमाई न कर पाए।
‘दबंग 3’ जैसी औसत फिल्म के लगभग दो साल बाद सलमान भाई ईद के अवसर पर लेके आए ‘राधे – यॉर मोस्ट वांटेड भाई’। लेकिन प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म ऊंची दुकान फीका पकवान से अधिक कुछ नहीं निकली। अब सच्चाई छुपाने के चाहे जितने प्रयास किये जाएँ, लेकिन ‘राधे’ के परफ़ॉर्मेंस के बाद सलमान का करियर सच में संकट में आने वाला है।
इसके अलावा फ़िल्म को लेकर कई मीम भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
https://twitter.com/itsobgydoc/status/1393540857559617545?s=20
I asked a friend if he has watched Radhe. He said
"Dekh to li, lekin please kisi ko batana mat, khud par sharm aa rahi hai."
— Zaffar 🇮🇳 (@Zaffar_Nama) May 15, 2021
बॉक्स ऑफिस से आँकड़े सामने आए हैं, वो भी कोई संतोषजनक नहीं है
यह फिल्म कितनी लोकप्रिय है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सलमान खान के निजी अपील के बावजूद लोग पाइरेसी के जरिए राधे को देखना अधिक श्रेयस्कर समझ रहे हैं।
जब सलमान के अपील के बावजूद राधे के पायरेटेड रिलीज में कोई कमी नहीं है, तो स्थिति स्पष्ट है – सलमान के खुद के फैन भी उनकी बातों पर यकीन करने कोई तैयार नहीं, मानो सलमान खान कह रहे हो, ‘क्या आप मेरी बात मानोगे और राधे ज़ी प्लेक्स पे देखोगे?’ और जनता सीधे मुंह मुन्ना भाई के लहजे में बोले, ‘नहीं!’
इसके अलावा राधे के बॉक्स ऑफिस के आँकड़े भी संतोषजनक नहीं है। जनता तो पहले ही इसे ‘रेस 3’ की टक्कर का फिल्म मान रही है, जो सलमान खान के फिल्म कलेक्शन की सबसे खराब फिल्मों से एक मानी जाती है।
कुछ अखबार दावा कर रहे हैं कि सलमान खान की फिल्म ने 2 दिन में 100 करोड़ से अधिक कमाए हैं, लेकिन इसकी पुष्टि करना लगभग असंभव है, क्योंकि भारत में OTT पर प्रदर्शित फिल्मों के बॉक्स ऑफिस फिगर्स स्पष्ट नहीं किये जा सकते।
हालांकि जो अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस से आँकड़े सामने आए हैं, वो भी कोई संतोषजनक नहीं है। अब तक बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार राधे ने विदेशी बॉक्स ऑफिस से 3 दिन में महज 8 करोड़ से कुछ अधिक ही कमाए हैं, जो सलमान खान के फिल्मों के प्रदर्शन के हिसाब से बेहद निराशाजनक है। इसके अलावा जिस प्रकार से सलमान खान को निजी तौर पर पाइरेसी के विरुद्ध मोर्चा खोलना पड़ा, जबकि वे इस दिशा में मुंह तक नहीं ताकते, इस बात का सूचक है कि स्थिति बहुत गंभीर है।
काश इतना ही ध्यान जनाब ने एक अच्छी स्क्रिप्ट परलगाया होता, तो ‘राधे’ के कारण सलमान खान के करियर पर आज प्रश्नचिन्ह नहीं लगता।