कामचोर मंत्रियों की होगी छुट्टी: मोदी सरकार कैबिनेट में करने जा रही है बड़े बदलाव

PM मोदी अब सिखाएंगे अकर्मण्य मंत्रियों को सबक!

पीएम मोदी

DNA India

इन दिनों पीएम मोदी केंद्र सरकार और देश के सबसे बड़ें राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश की सरकार पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। दोनों ही जगह वे अकर्मण्य प्रशासकों और उनसे होने वाले राज्य को संभावित नुकसान को भी ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स और इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मिलकर पिछले कई दिनों से काफी बैठकें आयोजित की है। ऐसा प्रतीत होता है कि पीएम मोदी केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों के कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है, जिसके पीछे जल्द ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल देखने को मिल सकता है।

पीएम मोदी केन्द्रीय मंत्रिमंडल की कुछ-कुछ टुकड़ियों के साथ ऐसी छोटी-छोटी बैठकें पिछले कई दिनों से कर रहे हैं, परंतु ये बैठकें केवल केन्द्रीय स्तर पर सीमित नहीं है। हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात भी हुई थी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कैबिनेट विस्तार केन्द्रीय स्तर पर ही नहीं, राज्य स्तर पर भी होगा, फिर चाहे वो UP, MP जैसे राज्य ही क्यों न हो। यह भी एक कारण था जिसके लिए योगी आदित्यनाथ को हाल ही में दिल्ली बुलाया गया था, न कि जैसा विपक्ष या मीडिया आपको परोसना चाहती है।

और पढ़ें : योगी-मोदी के कलह की फर्जी खबरों के बीच विपक्ष का नया एजेंडा “ब्राह्मण Vote Bank के लिए प्रसाद को लाया गया”

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, संसद के मॉनसून सत्र के पहले ही एनडीए की सहयोगी दलों को भी कैबिनेट विस्तार की योजना में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। इसके पीछे दो कारण है – अकर्मण्य मंत्रियों को सबक सिखाना और लोगों के बीच यह संदेश देना कि भारतीय जनता पार्टी को अपनी बात लोगों के बीच सिद्ध करवाना अच्छी तरह आता है। यदि इसके बावजूद किसी को लगता है कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार के प्रति गंभीर नहीं है तो फिर भगवान ही उसका भला करें।

Exit mobile version