सोशल मीडिया प्लेटफार्म, OTT प्लेटफॉर्म आदि सभी ऑनलाइन नेटवर्क पर हिन्दू देवी देवताओं का मजाक बनाना, हिंदुओं और उनकी संस्कृति का अपमान करना आम चलन हो गया है। किंतु अब हिंदुओं की ओर से इस प्रकार के व्यवहार पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिल्ली में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक FIR दर्ज करवाई गई है क्योंकि इंस्टाग्राम ने भगवान शिव के स्टिकर जारी किए थे। दरसल इंस्टाग्राम पर एक स्टिकर में भगवान शिव के हाथ में एक ग्लास में शराब दिखाई गई थी और दूसरे में मोबाइल फ़ोन।
This shiva sticker on Instagram disrespects hindu God Shiv ji.@instagram is islamgram? pic.twitter.com/VSt1W27A9R
— Shahcastic – Mota bhai 😎 (@shahcastic) June 8, 2021
इंस्टाग्राम के इस आपत्तिजनक व्यवहार के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग स्थित थाने में दिल्ली निवासी मनीष सिंह ने FIR दर्ज करवाई है। भगवान शिव के बारे में सर्च करने पर यह स्टिकर दिखाई देता है। यह स्टिकर किसी इंस्टाग्राम यूजर द्वारा नहीं बल्कि स्वयं इंस्टाग्राम द्वारा ही अपलोड किया गया है। FIR में कहा गया है कि इसका एकमात्र उद्देश्य हिंदुओं की भावनाओं का मजाक बनाना है। इस संदर्भ में इंस्टाग्राम के सीईओ और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
इंस्टाग्राम के प्रति त्वरित कार्रवाई आवश्यक है क्योंकि ये सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपने रवैये में तब तक सुधार नहीं लाएंगे जब तक इनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं कि जाएगी। इंस्टाग्राम का स्टिकर तो केवल एक उदाहरण है, हम OTT प्लेटफार्म की बात करें तो उनपर अपलोड होने वाली अधिकांश WEB सीरीज और फ़िल्म जानबूझकर हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करती हैं।
उदाहरण के लिए लूडो फ़िल्म में एक दृश्य में रामलीला के दौरान राम-लक्ष्मण और सूर्पणखा के बीच गाली गलौज और हाथापाई होते दिखाया गया है। इसी प्रकार तांडव फ़िल्म ने भी हिन्दू विरोधी एजेंडा चलाया था। पाताललोक, सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज हो, ट्विटर जैसे प्लेटफार्म हो, हर जगह हिन्दू विरोधी एजेंडा धड़ल्ले से आगे बढ़ाया जाता है। ऐसे में यदि इंस्टाग्राम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होती है तो इससे यह संदेश दिया जा सकता है कि इन ऑनलाइन नेटवर्क को अपने हिन्दू विरोधी एजेंडा पर तत्काल रोक लगानी होगी, अन्यथा भारत के कानूनों के तहत उनके बड़े अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।