आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर जारी विवादित पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर अपडेट करने को लेकर आलोचनाओं से घिरे क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर माफी मांग ली है। 40 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि उन्होंने ऑपरेशन की 37वीं वर्षगांठ पर एक व्हाट्सऐप पर आयी तस्वीर को यह महसूस किए बिना ही साझा कर दिया कि उसमें भिंडरावाले की तस्वीर है।
हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं कल की एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए स्पष्टीकरण देना चाहता हूं और माफी मांगना चाहता हूं। यह एक ‘व्हाट्सऐप फॉरवर्ड’ था जिसे मैंने जल्दबाजी में उसका मतलब समझे बिना पोस्ट कर दिया।’’
My heartfelt apology to my people..🙏🙏 pic.twitter.com/S44cszY7lh
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 7, 2021
भारत के लिए 103 टेस्ट खेलने वाले इस स्पिनर ने कहा, ‘‘यह मेरी गलती थी जिसे मैं स्वीकार करता हूं, और किसी भी स्तर पर मैं उस पोस्ट के विचारों या उन लोगों का समर्थन नहीं करता जिनकी तस्वीर उसमें दिख रही थी। मैं एक ऐसा सिख हूं जो भारत के लिए लड़ेगा न कि भारत के खिलाफ।’’
हरभजन ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्र की भावनाओं को आहत करने पर बिना शर्त माफी मांगता हूं। अपने देशवासियों के खिलाफ मैं ना किसी समूह का समर्थन करता हूं और ना ही कभी करूंगा। मैंने इस देश के लिए 20 साल खून और पसीना बहाया है, मैं कभी किसी ऐसी बात को समर्थन नहीं करूंगा, जो भारत के खिलाफ हो।’’
बता दें कि हरभजन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं वर्षगांठ पर स्वर्ण मंदिर के अंदर मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले को श्रद्धांजलि दी और उन्हें ‘शहीद’ बताने की कोशिश की थी।हालांकि उन्होंने इस दौरान स्पष्ट रूप से भिंडरावाले का नाम नहीं लिया परन्तु जिस फोटो को उन्होंने शेयर किया था उसमें भिंडरांवाले की तस्वीर थी।
ऑपरेशन ब्लूस्टार की 37वीं वर्षगांठ पर हरभजन सिंह द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर ‘शहीदों को सलाम’ कैप्शन के साथ डाली गई थी। पंजाबी में लिखा था, “श्री हरमंदिर साहिब के अंदर 6 जून 1984 को ऑपरेशन में शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि।”
इसके साथ ही तस्वीर पर लिखा गया है कि ‘गर्व के लिए जियो, धर्म के लिए मरो।’ इंस्टाग्राम पर पोस्टर अपलोड करते ही भज्जी लोगों के निशाने पर आ गए।TFI सहित देश व विदेश से कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इसके बाद भज्जी ने उक्त पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पेज से हटा दिया।
और पढ़े: बलूचिस्तान में एक हिन्दू व्यापारी की हत्या कर दी गयी, बाकियों को मिली जान से मारने की धमकी
सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह के बड़ी मात्रा में फॉलोअर्स हैं। ऐसे में उनकी बातों का लोगों पर असर पड़ता है। अब वे भिंडरावाले जैसे आतंकियों को मेन स्ट्रीम कर रहे हैं जिससे युवाओं पर कितना बुरा असर पड़ेगा यह कोई नहीं जनता।
इन हस्तियों को किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट से पहले जाँच पड़ताल कर लेनी चाहिए। अगर हरभजन जैसे क्रिकेटर बिना सोचे समझे ‘व्हाट्सऐप फॉरवर्ड’ को सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है तो इसका गंभीर परिणाम हो सकता है।
हमने कल ही कहा था कि हरभजन सिंह जैसे फेमस क्रिकेटर अगर भिंडरावाले में समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं तो इसका अर्थ यह है कि एक आतंकवादी के समर्थन को मेनस्ट्रीम किया जा रहा है जो देश के भविष्य के लिए खतरा है। परंतु हरभजन सिंह ने माफी मांग ली है और स्पष्ट रूप से कहा है कि अपने देशवासियों के खिलाफ मैं ना किसी anti national समूह का समर्थन करता हूं और ना ही कभी करूंगा लेकिन क्या सच में ये एक भूल ही थी, ये सोचने का विषय है