ममता बनर्जी द्वारा संचालित तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी के रोज नए रंग दिख रहे है। तृणमूल कांग्रेस अपना यह पारंपरिक काम इसलिए कर रही है ताकि वो पश्चिम बंगाल में बढ़ रहे है भाजपा के प्रभाव को जड़ से मिटा सके। पहले TMC के गुंडों ने BJP के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के ऊपर जानलेवा हमला किया। उसके बाद जबरन फर्जी आरोप लगाकर सुवेंदु अधिकारी को फसाने की साजिश रची गई। इसी कड़ी में TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने फेक न्यूज का सहारा लेते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर जुबानी हमला बोला है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ सबसे तीखा हमला करते हुए, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्यपाल ने अपने तीन रिश्तेदारों और एक पूर्व सहयोगी-डी-कैंप (EDC) के दो रिश्तेदारों को नियुक्त किया है। उनके वर्तमान EDC के एक रिश्तेदार, राजभवन, कोलकाता में विशेष ड्यूटी पर अधिकारी (OSD) के रूप में काम करता है। महुआ मोइत्रा ने छह OSD की सूची ट्वीट की।
And Uncleji- while you’re at it- take the extended family you’ve settled in at WB RajBhavan with you. pic.twitter.com/a8KpNjynx9
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) June 6, 2021
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा, “क्या लोगों को उनसे ये सवाल पूछने का लोकतांत्रिक अधिकार नहीं है? वह अपने पूरे गांव और कबीले को राजभवन लेकर आए हैं। उनका पालन पोषण के लिए सरकारी धन खर्च किया जा रहा है। मुझे लगता है कि अगर वह बंगाल छोड़ देते हैं तो यह सबसे अच्छा होगा।”
आपको बता दें कि राज्यपाल धनखड़ ने चुनाव के बाद हिंसा पर राज्य सरकार की निष्क्रियता को कटघरे में खड़ा किया था और उसके कुछ देर बाद महुआ मोइत्रा ने अपनी तथ्यहीन सूची ट्वीट की थी।
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1401514726283042817?s=19
खैर, महुआ मोइत्रा का राज्यपाल के ऊपर बेबुनियाद आरोप ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि, “महुआ मोइत्रा द्वारा ट्वीट जिसमें उन्होंने दावा किया है कि मेरे निजी स्टाफ में छह coterminous नियुक्त ओएसडी रिश्तेदार है, यह बात वास्तव में गलत है। ओएसडी तीन राज्यों से हैं और चार अलग-अलग जातियों के हैं। इनमें से कोई भी मेरे करीबी परिवार का हिस्सा नहीं है। यहां तक की चार स्टाफ मेरी जाति या राज्य से भी नहीं हैं।”
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1401752621157818369?s=20
राज्यपाल ने आगे अपने ट्वीट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा कि, यह बिगड़ते कानून और व्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए रणनीति के तहत किया जा रहा है। मैं राज्य के लोगों की सेवा करने और संविधान के अनुच्छेद 159 के तहत अपने पद की शपथ को बरकरार रखने के लिए निरंतर उत्साह के साथ काम करता रहूंगा।”
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1401753962944950275?s=20
अगर हम इस प्रकरण को देखे तो यह समझ आता है कि ममता बनर्जी अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा देना चाहती है। बता दें कि इससे पहले तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल को पागल कुत्ता तक कह दिया था। तृणमूल कांग्रेस के नेता राज्यपाल धनखड़ से बौखलाए हुए हैं, क्योंकि जगदीप धनखड़ द्वारा अनुमति देने के बाद ही तृणमूल कांग्रेस के 4 नेताओं के ऊपर CBI ने मुकदमा दर्ज किया था।