सर्वविदित है कि, बॉलीवुड लेफ्ट और राइट की धुरियों में बंटा हुआ है जिसके चलते लेफ्ट लिबरल बॉलीवुड गैंग हमेशा ही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर हमला बोलता रहता है। अभिनेत्री कंगना रनौत फिलहाल बुडापेस्ट में एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई हैं, लेकिन देश में उनके पासपोर्ट रिन्यू कराने को लेकर बवाल मचा हुआ है। ये बवाल मचाने वाले कोई और नहीं बल्कि मशहूर लेखक जावेद अख्तर हैं, जिन्होंने कंगना पर कोर्ट को झूठी जानकारियां देने का संगीन आरोप लगाते हुए कोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका दायर की है।
दरअसल, जावेद अख्तर का कंगना रनौत से विचारधारा के आधार पर 36 का आंकड़ा है और उसी का नतीजा है कि अब जावेद अख्तर कंगना रनौत के पास्पोर्ट रिन्यू के मुद्दे पर बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर चुके हैं। मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने कोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका दायर की है और इस याचिका में कहा गया है कि,“कंगना रनौत ने पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट को गलत जानकारियां दी हैं कि उन पर कोई भी क्रिमिनल केस नहीं है, जबकि ये झूठ है।”
वहीं इस मामले में कंगना रनौत की तरफ से वकील रिजवान सिद्दीकी ने जज SS शिंदे की पीठ को दलील दी कि अभिनेत्री के खिलाफ केवल दो FIR दर्ज थीं लेकिन इन दोनों पर ही कंगना के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई है।
इसके इतर जावेद अख्तर का कहना है कि, “कंगना ने कहा है कि उन पर कोई क्रिमिनल केस नहीं है जबकि मैंने खुद उन पर एक मानहानि का केस दायर कर रखा है। अपने केस के आधार पर ही जावेद अख्तर ने आरोप लगाया है कि कंगना रनौत ने कोर्ट को पासपोर्ट रिन्यू के लिए गलत जानकारियां दी हैं। गौरतलब है कंगना रनौत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद जावेद अख्तर के संबंध में भी कुछ टिप्पणियां की थीं जिसके चलते उन पर जावेद ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।”
जावेद अख्तर के इस मुकदमे के बाद ही कंगना के खिलाफ एक मार्च को मुंबई पुलिस ने वारंट जारी किया गया था, लेकिन महत्वपूर्ण बात ये भी है कि 25 मार्च को सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। फिलहाल, ये मामला अभी भी कोर्ट में लंबित हैं जिसके आधार पर जावेद अख्तर कंगना पर गलत जानकारी देने का आरोप लगा रहे हैं, जो कि कंगना के प्रति उनकी नफरत को प्रतिबिंबित कर रहा है।
कंगना रनौत फिलहाल बुडापेस्ट में शूटिंग कर रही हैं, पासपोर्ट रिन्यूअल के कार्यों में देरी होने के चलते ही फिल्म में काम करने वाले अन्य सभी लोगों के पहुंचने के बावजूद कंगना वहां नहीं पहुंचीं। साफ है कि, कंगना को लेकर जावेद अख्तर अपनी खीझ निकालने के उद्देश्य से ही सामने आए हैं और एक साधारण से मानहानि के मुकदमें को बेवजह तूल दे रहे हैं।