हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करके नए चेहरों को मौका दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया है, वो हैं- अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल भूपेंद्र यादव, मनसुख मांडविया और अन्य कई। इस बीच दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी ने नए चेहरों को मंत्रालय तक सीमित नहीं रखा है बल्कि उन्हें कैबिनेट समिति में भी शामिल किया है, जिससे उनकी योग्यता का पूरा लाभ उठाया जा सके।
Environment and Labour Minister Bhupender Yadav has been included in the all-important Cabinet Committee on Political Affairs (CCPA), along with Ports Minister Sarbananda Sonowal, Health Minister Mansukh Mandaviya and Rural Development Minister Giriraj Singh. pic.twitter.com/3M4XjSsFj7
— ANI (@ANI) July 13, 2021
कैबिनेट समिति का गठन या तो सीधे प्रधानमंत्री कर सकते हैं या कैबिनेट कर सकती है। पीएम अधिकांश समितियों के प्रमुख होते हैं। प्रधानमंत्री यह भी निर्णय ले सकते हैं कि जिन मामलों की चर्चा विशिष्ट कैबिनेट समिति में हुई है उसकी चर्चा मुख्य कैबिनेट में भी की जा सकती है।
और पढ़ें- अश्विनी वैष्णव के IT मंत्री बनते ही WhatsApp ने 180 डिग्री यूटर्न मारा है
कैबिनेट समिति की मुख्य भूमिका सुरक्षा, राजनीति, अर्थव्यवस्था आदि से संबंधित महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों पर विचार-विमर्श करना और अंतिम रूप देना है। जिसमें कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री शामिल होते हैं। मुख्य निर्णयों पर विचार-विमर्श करने के अलावा ये समितियां सरकार को अपने नेताओं के साथ-साथ अपने सहयोगियों को भी अच्छी जिम्मेदारी देने में मदद करती हैं। यदि पीएम चाहते हैं, तो वे उन सांसदों को शामिल कर सकते हैं जो विशेष आमंत्रित सूची के तहत कैबिनेट में नहीं हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने द्वारा गठित कैबिनेट समिति में नए चेहरों को शामिल करके यह संदेश दिया है कि अब सरकार ने नई ऊर्जा, नई सोच और नए लोगों के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया है।
उदाहरण के तौर पर बताएं तो राजनीतिक मामलों की महत्वपूर्ण कैबिनेट समिति (CCPA) में पर्यावरण और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, बंदरगाह मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी शामिल किया गया है। इन सभी को पहली बार कैबिनेट समिति में शामिल किया गया है।
गौर करने वाली बात है कि यादव, सिंधिया और सोनोवाल से पहले इन मंत्रालयों के मंत्री CCPA का हिस्सा नहीं थे। इस बार CCPA में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल होंगी। कानून मंत्री किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर, आरसीपी सिंह, हरदीप सिंह पुरी समेत अन्य नेताओं ने पहली बार कैबिनेट समिति CCPA में अपनी जगह बनाई है। वहीं, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट समितियों से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
और पढ़ें- ‘सब नियम मानेंगे’, नए IT मंत्री अश्विनी वैष्णव की चेतावनी के 3 दिन बाद ही घुटनों पर ट्विटर
अगर हम विशेष रूप से भूपेंद्र यादव की बात करें तो उन्हें लगभग सभी अहम समितियों में शामिल किया गया है। उन्हें कैबिनेट समिति के साथ रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए बनाई गए समिति में भी शामिल किया गया है।
अश्विनी वैष्णव के ऊपर भी पीएम मोदी ने भरोसा जताते हुए उन्हें रोजगार और स्किल डेवलपमेंट समिति, इन्वेस्टमेंट और ग्रोथ समिति में स्थान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए चेहरों को शामिल करके यह स्पष्ट कर दिया है कि वो सरकार में नई ऊर्जा का प्रवाह चाहते हैं।
पीएम मोदी की इस उम्मीद पर खरा उतरते हुए अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में ट्विटर और व्हाट्स एप को झुकने पर मजबूर कर दिया है।