निर्लज्जता, उद्दंडता और बेशर्मी इन सभी शब्दों से एनडीटीवी का शायद ही कोई वास्ता रह गया है। जिस बेशर्मी से वह देशद्रोही तत्वों को बढ़ावा देती है, उससे कोई भी अपरिचित नहीं है, लेकिन अब तो हद ही हो गई। अल्पसंख्यक तुष्टीकरण और अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए अब एनडीटीवी तालिबान को हीरो बनाने पर जुटा है।
वामपंथी मीडिया में तालिबान को हीरो बनाने की दौड़ में एनडीटीवी सबसे आगे है। एनडीटीवी ने इस दौड़ में अब बीबीसी और अल जज़ीरा को भी पीछे छोड़ दिया है।
.@OnReality_Check | 48 hours since the Taliban has seized power by the barrel of the gun in Afghanistan, it has attempted to suggest it is no longer the dreaded near-medieval terror outfit of old. pic.twitter.com/Bn8AekSROE
— NDTV (@ndtv) August 18, 2021
एनडीटीवी के ट्वीट के अनुसार, “तालिबान को सत्ता प्राप्त किए 48 घंटे से अधिक हो चुके हैं, परंतु अपने व्यवहार से वह जताना चाहता है कि वह पहले जैसा दुर्दांत और क्रूर नहीं है” इतनी निर्लज्जता से तो औड्रे ट्रूशके ने मुगल आक्रांता औरंगज़ेब का भी बचाव नहीं किया होगा, जितनी निर्लज्जता से एनडीटीवी का पत्रकार श्रीनिवासन जैन तालिबानियों का बचाव कर रहा है।
हालांकि जो व्यक्ति तालिबान के प्रमुख प्रवक्ता को अपने चैनल पर बुलाकर तालिबान के प्रोपगैंडा को खुलेआम बढ़ावा दे सकता है, जो व्यक्ति सिर्फ इस बात से 2020 के ननकाना साहिब के हमले से कुपित है कि इससे CAA विरोधी प्रोपगैंडा कमजोर हो जाएगा, उससे आप और क्या आशा कर सकते हैं।
और पढ़ें: NDTV बेशर्मी से बना तालिबान का प्रोपगैंडा चैनल, इसके लिए इसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए
इसके अलावा जरा इस ट्वीट शृंखला पर भी एक दृष्टि डालिए –
ये सभी वामपंथी एक्टिविस्ट या फिर पत्रकार हैं। तालिबान के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर ये लोग उसे उदारवादी, सौम्य और लोकतांत्रिक सिद्ध करने के प्रयास में जुटे हैं। इसे देखकर कहीं न कहीं अपनी कब्र में हिटलर का प्रोपगैंडा मंत्री जोसेफ गोएबल्स भी पेट पकड़कर हंस रहा होगा। आखिर कोई इतनी बेशर्मी से इतना सफेद झूठ कैसे बोल सकता है?
इनकी निर्लज्जता और इनके सफेद झूठ की पोल खुलते देर नहीं लगी। अफगानिस्तान में महिलाओं की तस्वीरों पर, उनके पोस्टर्स पर पेंटिंग की जा रही है। महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार धीरे-धीरे ही सही लेकिन सामने आ रहे हैं। इससे इतना तो स्पष्ट है कि तालिबानी 2.0 भी महिलाओं के लिए वैसा ही साबित नहीं होगा जैसा कि इससे पहले का तालिबानी शासन था।
The Taliban gave an interview to a female Afghan anchor on Tuesday as part of an effort to show a more moderate face to the world. Meanwhile, in some areas of Afghanistan, women have been told not to leave home without a man, and girls’ schools have closed.https://t.co/7y7XfzvsE6
— The New York Times (@nytimes) August 17, 2021
न्यू यॉर्क टाइम्स जैसे वामपंथी पोर्टल भले ही इस प्रकार की ख़बरें दिखाकर ये जताना चाह रहे हों कि तालिबान अब पहले जैसा नहीं रहा, परंतु तालिबान की हरकतें तो कुछ और ही कह रही हैं। जलालाबाद में तालिबानी शासन के विरुद्ध विद्रोह के रूप में अफ़गान निवासियों ने तालिबानी ध्वज हटाकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके उत्तर में तालिबानियों ने उनका स्वागत गोलियों से किया।
Residents in Jalalabad took down the Taliban flag and replaced it with red, black and green flag. pic.twitter.com/AEQA8gjG3u
— BILAL SARWARY (@bsarwary) August 18, 2021
अब भी आप कहेंगे कि यह पहले वाला तालिबान नहीं है? इसके अलावा हाल ही में ये खबर सामने आई है कि तालिबानियों के विरुद्ध शस्त्र उठाने वाली महिला सलीमा मज़ारी को तालिबानियों ने अगवा कर लिया है।
सलीम अफगानिस्तान के एक प्रांत की राज्यपाल भी रह चुकी हैं, और वह अफगानिस्तान के चुनिंदा महिला राजनीतिज्ञों में से एक हैं। इसके साथ ही कल भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान ने ऐलान किया कि महिलाओं को सभी अधिकार दिए जाएंगे लेकिन वो शरियत के अनुसार होंगे।
ये बिल्कुल उसी तरह से है जैसे किसी गरीब व्यक्ति से कहा जाए कि उसे मर्सिडीज़ दी जाएगी अगर उसके पास इसे खरीदेने के पैसे हों। शरियत में महिलाओं को कोई अधिकार हैं ही नहीं। इसका अर्थ क्या ये नहीं है कि तालिबान दुनिया को वही सुना रहा है जोकि दुनिया सुनना चाहती है, या फिर अपने एजेंडे के द्वारा वही प्रचारित कर रहा है जोकि दुनिया की ताकतें सुनना चाहती हैं जबकि हकीकत में वहां महिलाओं पर अत्याचार और पाबंदियां जारी हैं।
तालिबान के काबुल में दाखिल होने के साथ ही टीवी स्टूडियो में बैठी हुई महिला पत्रकारों ने अपने सिर पर बुर्का पहन लिए। क्या ऐसे ही अधिकार तालिबान महिलाओं को देने जा रहा है, लेकिन इससे इतर वामपंथी मीडिया पूरी दुनिया में ख़ासतौर से भारत में तालिबान का एजेंडा फैलाने में लगा है। एनडीटीवी जैसे चैनल तो तालिबान की ऐसे बढ़ाई कर रहे हैं, मानो उन्होंने अंतरिक्ष में जाने के लिए कोई नया मार्ग ढूंढ निकाला हो।