भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म
भारतीय रेलवे देश की जीवनदायिनी है, जो देश के हर कोने को कवर करती है और लगभग हर शहर को सबसे बड़े रेल नेटवर्क के माध्यम से जोड़ती है, जिससे यह दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक बन जाता है। भारत में रेलवे को कई क्षेत्रों में विभाजित किया गया है और उनका नाम दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म जैसे गोरखपुर रेलवे स्टेशन, कोल्लम जंक्शन केरल और पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे प्लेटफॉर्म के लिए सूचीबद्ध किया गया है। आपको बताते चले की भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, है जो की उत्तर प्रदेश में स्थित है जिसकी कुल लम्बाई 1366.33 मीटर है। यही नहीं भारत में ऐसे कई और लम्बे रेलवे प्लेटफार्म है जिनकी सूची क्रमशः दी गई है।
भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म सूची
1. गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश [1366.33 मीटर (4,483 फीट)]।
2. कोल्लम जंक्शन रेलवे स्टेशन, केरल [1180.5 मीटर (3,873 फीट)]।
3. खड़गपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल [1,072.5 मीटर (3,519 फीट)]।
4. पीलीभीत जंक्शन रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश [900 मीटर (2,952 फीट)]।
5. बिलासपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, छत्तीसगढ़ [802 मीटर (2,631 फीट)]।
6. झांसी जंक्शन रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश [770 मीटर (2,526 फीट)]।
7. सोनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, बिहार [738 मीटर (2,421 फीट)]।
8. नवद्वीप धाम प्लेटफार्म, पश्चिम बंगाल [720 मीटर (2,362 फीट)]
भारत में सबसे बड़े स्टेशनों के साथ सबसे बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म
गोरखपुर रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश – भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म
गोरखपुर रेलवे स्टेशन उत्तर भारतीय रेलवे का एक बहुत ही महत्वपूर्ण जंक्शन है और 1366.m की लंबाई के साथ दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म बन गया है जैसा की हम पहले की बता चुके है की यह भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म है।
कोल्लम जंक्शन, केरल
कोल्लम जंक्शन रेलवे स्टेशन 1180.5 मीटर की लंबाई के साथ भारत का दूसरा सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म है और शोरनूर जंक्शन के बाद केरल में दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।
और पढ़े : दिल्ली भारत की राजधानी कब – कब बनी? – सम्पूर्ण इतिहास
खड़गपुर रेलवे प्लेटफार्म, पश्चिम बंगाल
खड़गपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन भारत का तीसरा सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म है, जो पश्चिम बंगाल में 1,072.5 मीटर की लंबाई के साथ स्थित है।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन, छत्तीसगढ़
गोरखपुर, कोल्लम और खड़जपुर के बाद बिलासपुर रेलवे स्टेशन का भारत में चौथा सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म है, जिसकी लंबाई 802 मीटर है। यह छत्तीसगढ़ में स्थित है और छत्तीसगढ़ का सबसे व्यस्त स्टेशन है।
और पढ़े: भारत की सबसे लंबी सुरंग कौनसी है?
झांसी क्रॉसिंग, उत्तर प्रदेश
झांसी जंक्शन रेलवे स्टेशन दिल्ली-चेन्नई और दिल्ली-मुंबई लाइन के लिए भारत में कई हाई-स्पीड ट्रेनों का एक प्रमुख रेलवे जंक्शन, इंटरसिटी हब और तकनीकी टर्मिनस है। झांसी रेलवे स्टेशन 770 मीटर लंबा है।
सोनपुर रेलवे स्टेशन, बिहार
सोनपुर रेलवे स्टेशन को भारत में 738 मीटर की लंबाई के साथ पांच सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्मों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है और यह भारत में सबसे लंबे सड़क और रेलवे पुल के लिए प्रसिद्ध है, गंगा रेलवे ब्रिज, जो गंगा के तट पर बनाया गया था और दुनिया के सबसे बड़े पशुधन मेलों में से एक की मेजबानी के लिए प्रसिद्ध था।
ऐसी ही रोचक जानकारी और समाचार जानने के लिए tfipost को सब्सक्राइब कीजिये।