ब्रिटेन की हरकत का जवाब देते हुए भारत ने ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना आवश्यक कर दिया है। भारत सरकार अब यूके के नागरिकों के भारत आने को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी करेगी जिसके लिए दिशानिर्देश 4 अक्टूबर से लागू होंगे। इसका अर्थ ये है कि अब 4 अक्टूबर से सभी ब्रिटिश नागरिकों को भारत पहुंचने अपनी वैक्सीनेशन रिपोर्ट बतानी होगी और 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा।
#BREAKING: India has decided to impose reciprocity on UK nationals arriving in India from the UK with mandatory quarantine. Our new regulations will come into effect from October 4, and will be applicable to all UK nationals arriving from the UK. (1/2)
Well done, India.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 1, 2021
ब्रिटेन की हरकत पर भारत सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय और उड्डयन मंत्रालय को इन नियमों को लागू कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही के से रवाना होने से 72 घंटे पहले तक की RT-PCR रिपोर्ट लेकर चलना होगा और एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ब्रिटेन से आने वाले लोगों का एक RTPCR टेस्ट किया जाएगा, और उन्हें भारत आने के 8 दिनों के बाद एक बार फिर से इस टेस्ट से गुजरना होगा।
From October 4, all UK nationals arriving in India from the UK, irrespective of their vaccination status, will have to undertake – pre-departure Covid-19 RT-PCR test within 72 hours before travel, RT-PCR test on arrival at airport, RT-PCR test on Day 8 after arrival: Sources
— ANI (@ANI) October 1, 2021
भारत की सख्ती देख बीच ब्रिटिश हाई कमीशन ने कहा कि ब्रिटेन सरकार की भारत सरकार से बातचीत जारी है। अपनी सफाई देते हुए ब्रिटिश हाई कमीश ने आगे कहा,’ कई लोग भारत से यूके आ रहे हैं। 62,500 छात्रों को इस साल जून तक वीजा दिया जा चुका है। ऐसे में आगे भी ट्रैवल को आसान बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी।’
INDIA-UK TRAVEL UPDATE: The UK is working with India for recognition of the CoWIN certificate, after India imposes mandatory quarantine & RT-PCR on UK arrivals from 4 October.#visitlondon #visittheuk #lovelondon #airindia #Covishield #CoWIN #myindia #loveindia pic.twitter.com/adkPzkSqlE
— TravelQuail (@travelquail) October 2, 2021
और पढ़ें: अगर यूके ने अपना विवादास्पद निर्णय वापिस नहीं लिया तो भारत करेगा प्रतीकात्मक कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले यूके ने अपने यहाँ यात्रा संबंधी अधिनियमों में नस्लीय भेदभाव करते हुए भारतीय वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने वालों को, विशेषकर भारतीय यात्रियों को ‘Unvaccinated’ मानते हुए उन्हे जबरदस्ती क्वारंटीन में डालने का निर्देश दिया था। इस पर भारत ने आक्रामक रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया था कि यदि यूके ने इस भूल को नही सुधारा और कोविशीलड को मान्यता नहीं दी गई तो वह प्रतीकात्मक कार्रवाई कर सकता है।
भारत सरकार ने तब कहा था कि ब्रिटेन ने कोरोना वैक्सीन कोविशीलड को मान्यता नहीं देकर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया है। साथ ही यह भी कहा कि अगर इसका कोई समाधान नहीं निकाला जाता है तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़ें :“हमारी वैक्सीन को मान्यता दो, वरना तुम्हें जबरन Quarantine करेंगे”, भारत ने दी यूरोप को सख्त चेतावनी
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने तब धमकी भरे लहजे में कहा था, “यूके सरकार का कोविशील्ड को मान्यता नहीं देने का निर्णय “भेदभावपूर्ण” है। कोविशील्ड की गैर-मान्यता एक भेदभावपूर्ण नीति है और यूके की यात्रा करने वाले हमारे नागरिकों को प्रभावित करती है। भारत विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के नए विदेश सचिव के समक्ष इस मुद्दे को मजबूती से उठाया है। मुझे बताया गया है कि कुछ आश्वासन दिए गए हैं कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा।” इसके साथ ही हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस बात की ओर भी संकेत दिया कि भारत आवश्यकता पड़ने पर यूके के विरुद्ध भी वही कदम उठा सकता है जो यूके ने भारत की ओर उठाए हैं।
We are continuing to engage with Govt of India on technical cooperation to expand UK recognition of vaccine certification to people vaccinated by a relevant public health body in India: Spokesperson of British High Commission in India https://t.co/Q7bfqKloXT
— ANI (@ANI) October 1, 2021
भारत की धमकी के बाद ब्रिटिश सरकार ने वैक्सीन को तो मंजूरी दे दी, लेकिन तकनीकी पेच फंसाते हुए सर्टिफिकेट पर सवाल उठा दिया था। ब्रिटेन को लगा भारत इसपर जवाबी कार्रेवाई नहीं करेगा परंतु भारत सरकार ने ब्रिटेन को उसी की भाषा में जवाब दिया है।